Tuesday 20 December 2016

करीना, सैफ के बेटे का नाम तैमूर

बॉलीवुड की स्टार जोड़ी सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर एक बेटे का जन्म हुआ है और उसे उन्होंने तैमूर अली खान पटौदी नाम दिया है। एक सूत्र ने बताया कि करीना ने मंगलवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया।


करीना और सैफ की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, हम आपके साथ हमारे बेटे के जन्म की खबर साझा करते हुए बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं। 20 दिसंबर 2016 को तैमूर अली खान पटौदी ने जन्म लिया है। उन्होंने कहा, हम पिछले नौ महीनों में दिए गए प्यार के लिए मीडिया और खासतौर पर लगातार प्यार देने के लिए हमारे फैंस और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। आपको क्रिसमस और नए साल की बहुत शुभकामनाएं। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें @ goo.gl/pdtfOP

‘दि रिंग’से गदगद हैं अनुष्का

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कहा है कि उनकी अगली फिल्म जिसका शीर्षक संभवत: ‘दि रिंग’ हो सकता है, उसमें शाहरुख खान और डायरेक्टर इम्तियाज अली के साथ काम करने का उनका अनुभव काफी मजेदार रहा। शाहरुख खान के साथ 28 साल की अनुष्का की यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ में उनके साथ काम किया था। हालांकि निर्देशक इम्तियाज अली के साथ यह उनकी पहली फिल्म है।


अनुष्का ने कहा, ‘यह बहुत ही बेहतरीन अनुभव रहा क्योंकि दोनों अपने अपने काम में अद्भुद हैं। शाहरुख और मेरा तालमेल बहुत अच्छा है, इसलिए उनके साथ काम करने में बहुत आसानी हुई। जबकि हर कलाकार इम्तियाज के साथ काम करना चाहता है। मुझे उनके साथ काम करके बहुत मजा आया।’ शाहरुख और इम्तियाज भी ‘दि रिंग’ में पहली बार ही साथ काम कर रहे हैं। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/BSwnne

Mayawati says, “Modi's note ban decision has made people fakir”

After the ban on ₹500 and ₹1000 notes by the Prime Minister of the country, Narendra Modi, where on one hand, general masses has come up in huge number to support the big decision, the opposition parties and politicians criticized this step of the central government, and said, that there would be no benefit in the long run.



Following the same league, former Chief Minister of Uttar Pradesh, Mayawati said, he (Modi) has not yet become a 'fakir', but has definitely turned 90 per cent of the country's population into 'fakir'.

"His demonetization decision has made the common people bankrupt," she added while addressing the workers on the occasion of 61st death anniversary of Babasaheb Bhimrao Ambedkar.

Mayawati made this statement in a reply to what Modi had said a few days back while he was addressing BJP's 'Parivartan Yatra' rally in Moradabad. He said, “What can my opponents do to me? I am a fakir (hermit/pauper).... jhola ley kar chaley jayenge (I will exit with my little belongings)," and targeted all his opponents, including former CM Mayawati.

Also, Mayawati added "It is a travesty that people are being made to run from pillar to post to withdraw their own money," and accused the Prime Minister for adopting a dictatorial attitude. She continued saying, "OBC ki vote ki khatir Modi ne apna chola hi badal diya”, and claimed that everything he’s saying are just fake promises that won’t be fulfilled in longer run.

"Now BJP and RSS want to change the secular Constitution and establish the old order of Hindutvadi (caste-based) system," she said. "It was because of a very petty mindset that the structure was demolished on this day to send a message that they do not believe in the secular Constitution of Ambedkar.... BJP and RSS do not want anyone other than Hindus to lead a dignified life and their religious places to remain secure," she added.

For more Political news, visit the online portal of one of the most trusted news organizations, Naya India, where you could find all the latest, national, international, sports, entertainment, health and political news.

Friday 16 December 2016

एससी, एसटी, ओबीसी आयोग में आएंगे नए चेहरे!

ऐसा नहीं है कि सिर्फ अदालतों में जजों की नियुक्तियों में देरी हो रही है या केंद्र के शीर्ष पदों पर ठेके पर अधिकारी बैठाए जा रहे हैं, कई संवैधानिक संस्थाओं में भी प्रमुखों की नियुक्ति अटकी हुई है। राजनीतिक रूप से अहम माने जाने वाले संवैधानिक पदों पर भी नियुक्तियों में देरी की जा रही है।

राजनीतिक रूप से बेहद अहम माने जाने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष का पद अक्टूबर से खाली है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, जहां की जातीय राजनीति को देखते हुए इन तीनों संस्थाओं के प्रमुख पद पर नियुक्तियों में तेजी दिखाई जानी चाहिए थी। लेकिन अभी तक इसकी प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई है और ऐसा नहीं लग रहा है कि सरकार किसी जल्दी में है।  अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/YMisKP

Tuesday 6 December 2016

शाहरुख बने ‘किड्स आइकन ऑफ द ईयर’

सुपरस्टार शाहरुख खान को ‘निकलोडियंस किड्स च्वाइस अवॉर्डस’ समारोह में ‘किड्स आइकन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से नवाजा गया है तो वहीं वरुण धवन और आलिया भट्ट को सर्वश्रेष्ठ जोड़ी का पुरस्कार मिला। शाहरुख खान को किड्स आइकन ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला जबकि फिल्म ‘सुल्तान’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब मिला। सुपरस्टार सलमान खान ने सर्वश्रेष्ठ हीरो और दीपिका पादुकोण ने सर्वश्रेष्ठ हीरोइन का पुरस्कार जीता। ‘निकलोडियंस च्वाइस अवॉर्ड्स 2016’ में फिल्म और टेलीविजन सहित मनोरंजन जगत के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों को सम्मानित किया गया।


इस समारोह में, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘बार बार देखो’ का हिट गाना ‘काला चश्मा’ को बच्चों की तरफ से सबसे ज्यादा वोट मिले, जिससे उसे सर्वश्रेष्ठ गाना घोषित किया गया। अभिनेता टाइगर श्रॉफ को इस साल के डांसिंग स्टार और वरुण धवन को साल के सर्वश्रेष्ठ एंटरटेनर का खिताब मिला। वरुण और आलिया ने ‘कमाल की जोड़ी’ पुरस्कार भी जीता। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/ilEk6b

अम्मा ने दुनिया को कहा अलविदा, ओ पन्नीरसेल्वम बने मुख्यमंत्री

तमिलनाडु की मुख्‍यमंत्री जे जयललिता ने सोमवार देर दुनिया को अलविदा कहा। उन्होंने देर रात 11.30 बजे अंतिम सांस ली। अपोलो अस्पताल के डाक्टरों ने उनके निधन पुष्टि की है। इस बीच ओ पन्नीरसेल्वम ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। रविवार को कार्डिक अरेस्ट आने के बाद जयललिता को अस्पताल में भर्ती किया गया था। अम्मा के निधन की आधिकारिक पुष्टि से कुछ देर पहले ही अपोलो अस्पताल के बाहर हलचल तेज हो गई थी।

 एआईएडीएमके के नेताओं, पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों का अस्पताल से बाहर निकलने का सिलसिला शुरू हो गया था। अस्पताल के बाहर सुरक्षा को काफी बढ़ा दिया गया था। साथ ही जयललिता के आवास के बाहर भी सुरक्षा में इजाफा किया गया था। इन तमाम गतिविधियों को दुखद खबर का संकेत माना जा रहा था। रात 12 बजे के बाद अपोलो अस्पताल ने प्रेस रिलीज जारी कर जयललिता के निधन की जानकारी दी। जयललिता राज्य की एक लोकप्रिय नेता थीं, जिन्होंने अपने लोकलुभावन कार्यक्रमों से गरीबों का दिल जीता और पिछले तीन दशक से प्रदेश की राजनीति में एक ध्रुव थीं। सिनेमा के रुपहले पर्दे से लेकर सबसे कम उम्र में तमिलनाडु की राजनीति के शिखर पर पहुंचने वाली मुख्यमंत्री जे जयललिता अपने जीवन काल में ही महिला सशक्तिकरण का न केवल प्रतीक बन गई बल्कि वह अपने जन कल्याण के कार्यों के कारण लोगों में अम्मा के नाम से भी मशहूर हो गई। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/uqlzbE

Friday 2 December 2016

चार करोड़ के नए नोट जब्त!

पांच सौ और एक हजार रुपए के नोट बंद होने के बाद किस तरह भ्रष्टाचार बढ़ा है इसका एक बड़ा मामला सामने आया है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलूर में आय कर विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार करोड़ रुपए के नए नोट जब्त किए हैं। माना जा रहा है कि बैंककर्मियों की मिलीभगत से ये नोट बैंक से निकाले गए थे। इसमें ढेर सारे लोगों के पहचान पत्र का भी इस्तेमाल किए जाने की खबर है।


आय कर अधिकारियों ने कहा है कि एक इंजीनियर और एक ठेकदार के ठिकानों पर तलाशी में ये नए नोट जब्त किए गए। उन्होंने बताया कि ये नोट ज्यादातर दो हजार रुपए के हैं। इनमें कुछ एक एक सौ और पांच पांच सौ के नोट भी हैं। इस कार्रवाई में सोने के कुछ बिस्कुट भी मिले हैं। पकड़े गए दो हजार के नोट बड़ी बोरियों में रखे गए थे। कुल नकदी चार करोड़ रुपए से अधिक की थी। इन नोटों की गिनती का काम चल रहा था। अधिकारियों ने कहा कि यह नई नकदी की अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/fu4tVf

मात्र छह सेकेंड में क्रेडिट कार्ड हैक

देश में नोटबंदी के बाद कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों के बीच वैज्ञानिकों की चेतावनी आई है कि क्रेडिट या डेविट कार्ड को मात्र छह सेकेंड में हैक किया जा सकता है।

वैज्ञानिकों का मानना है कि किसी भी क्रेडिट या डेविट कार्ड के कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और सुरक्षा कोड की जानकारी हासिल करके मात्र छह सेकेंड में इसे हैक किया जा सकता है। अमेरिकी अकादमिक पत्रिका आईईईई सिक्यूरिटी एंड प्राइवेसी ने एक रिसर्च जारी किया है जिसमें बताया गया है कि ऑनलाईन लेनदेन में किस प्रकार से आसानी से धोखाधड़ी की जा सकती है। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/fHm0YO

Thursday 24 November 2016

ताज मानसिंह होटलः टाटा ग्रुप को कोर्ट से राहत

सुप्रीम कोर्ट ने नई दिल्ली नगर पालिका परिषद की राजधानी स्थित ताज मानसिंह होटल की नीलामी प्रक्रिया पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया। इस होटल का संचालन टाटा समूह की इंडियन होटल्स कंपनी लि. करती है।



ताज मानसिंह होटल का संचालन करने वाली इंडियन होटल्स कंपनी ने दिल्ली हाई कोर्ट के 27 अक्तूबर के आदेश के खिलाफ आठ नवंबर को शीर्ष अदालत में याचिका दायर की थी। हाई कोर्ट ने इस होटल की नीलामी का मार्ग प्रशस्त कर दिया था। हाई कोर्ट ने इंडियन होटल्स कंपनी की याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि कंपनी को लाइसेंस अवधि के नवीनीकरण का कोई अधिकार नहीं है और दिल्ली के प्रमुख इलाके एक-मानसिंह रोड पर स्थित इस संपत्ति का लाइसेंस प्रदान करने के लिए अधिकतम धन की अपेक्षा करना एनडीएमसी का अधिकार है। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/Rt0nTX

‘बिग बॉस’ ने कराई मोनालिसा, विक्रांत में खटपट!

भोजपुरी फिल्मों के स्टाइलिश हीरो विक्रांत सिंह राजपूत इन दिनों अपनी गर्ल फ्रेंड मोनालिसा से नाराज चल रहे हैं। रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की बोल्डनेस रियल लाइफ़ में उन्हें महंगी पड़ सकती है। कहा जा रहा है कि मनु के साथ उनकी नज़दीकियों ने मोना के ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत को नाराज़ कर दिया है। मोनालिसा ने बिग बॉस के घर में बतौर सेलिब्रटी एंट्री ली, लेकिन उनकी इंडिया वालों से ज़्यादा बनती है। शुरू से ही शो में मोनालिसा का ज़्यादातर वक़्त कॉमनर कंटेस्टेंट मनु पंजाबी और मनवीर गुर्जन के साथ ज़्यादा गुजरता है, लेकिम मनु से उनकी नज़दीकियों को लेकर तरह-तरह की बातें होती रही हैं।


विक्रांत सिंह राजपूत ने बताया, मेरा मानना है कि मनु बेहद खतरनाक इंसान हैं। उनकी खुद की गर्लफ्रेंड है। मुझे लगता है जल्द ही मनु बिग बॉस घर से बेघर कर दिए जाएंगे। मोनालिसा को यह बात समझने की जरूरत है। वह समझदार है। वैसे यह सब शो जीतने के लिए ड्रामा भी किया जाता है। कई बार शो में नजदीकियां दिखाने वाले प्रतियोगी शो के बाहर आते ही सब भूल जाते हैं। जब वो बाहर आ जाएंगी तो सब ठीक हो जाएगा, लेकिन मुझे या मेरे परिवार के लिए यह सब देखना आसान नहीं है।

विक्रांत सिंह राजपूत की बातों से ऐसा लगता है कि बेघर होने के बाद मोनालिसा की रियल लाइफ में मुश्किलें आने वाली हैं। वो भले ही ना चाहें, लेकिन मनु के साथ बिताए हर पल का हिसाब उन्हें अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत को देना होगा। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/cns5py

Monday 21 November 2016

नोटबंदी, डॉलर पर शेयर बाजार की रहेगी नजर

नोटबंदी को लेकर संसद से सड़क तक मचे हंगामे से लगातार चौथे सप्ताह लुढ़क चुके बाजार की चाल आने वाले सप्ताह में इस बात पर निर्भर करेगी कि सरकार इस सदन के भीतर और बाहर इसका कितना अच्छा प्रबंधन करती है। साथ ही दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर को मिल रही अप्रत्याशित मजबूती का दवाब आगामी सप्ताह भी घरेलू शेयर बाजारों पर बना रह सकता है।


बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में लगातार चौथे सप्ताह गिरावट रही। सेंसेक्स 668.58 अंक की भारी गिरावट के साथ शुक्रवार को 26,150.24 अंक पर और निफ्टी 219.20 अंक की गिरावट के साथ 8,077.10 अंक पर बंद हुआ। सोमवार को गुरुनानक जयंती के अवकाश के बाद शेयर बाजार मंगलवार को भारी गिरावट में खुले। अमेरिका में बांड पर मुनाफा बढ़ने और अमेरिका फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर में नीतिगत दरें बढ़ाने की संभावना मजबूत होने से सप्ताह के चार कारोबारी दिवसों में पहले दिन ही सेंसेक्स छह महीने के निचले स्तर 26,304.63 अंक पर आ गया। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/IYJMfa

काजोल को पुरस्कार की चाहत नहीं

फिल्मों में अपने अभिनय के लिए पिछले कुछ साल में कई पुरस्कार पा चुकीं अभिनेत्री काजोल ने कहा कि पुरस्कार महज क्षण मात्र की संतुष्टि देते हैं और उन्हें इसकी चाहत नहीं है। काजोल को फिल्म उद्योग में उनके काम के लिए साल 2011 में देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। काजोल ने कहा, मुझे पुरस्कार की चाहत नहीं है।


मैंने कभी पुरस्कार के लिए प्रार्थना नहीं की। पुरस्कार लेने पर लोगों के समूह के सामने ऊंचाई पर खड़े होना है। यह महज कुछ पल की संतुष्टि देते हैं। पांच साल बाद यह आपकी सेल्फ पर एक मूर्ति की तरह रखा होता है। हां, लोग इसे याद रखते हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं। ‘दिलवाले’ अभिनेत्री का मानना है कि फिल्में बनाना हमेशा एक कठिन प्रक्रिया है। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/YYMwhe

Wednesday 16 November 2016

चीन ओपन में सायना हारीं, सिंधू की जीत

भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। जबकि, रियो ओलम्पिक में रजत पदक जीतने वाली पी.वी. सिंधू ने जीत हासिल की है।

 टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए महिला एकल वर्ग के मुकाबले में चौथी वरीय नेहवाल को थाइलैंड की पोर्नटिप बुरानाप्रात्सेरसुक ने 16-21, 21-19, 14-21 से हराया। टूर्नामेंट की सातवीं वरीय सिंधू ने एकतरफा मुकाबले में चीनी ताइपे की चिया सिन ली को 21-12, 21-16 से मात देते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया। @ goo.gl/w1MvkK

डियर जिंदगी से पाक अभिनेता को हटाने की खबर बकवास

बालीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने उन सभी अफवाहों को खारिज किया है, जिसमें कहा गया था कि आगामी मल्टी स्टारर फिल्म डियर जिंदगी से पाकिस्तानी अभिनेता अली जफर को हटाया गया है। उन्होंने कहा कि फिल्म अपने पूर्ण स्वरूप में आएगी। ऐब्सलूट इलेक्स फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल पत्रिका के कवर लांच में शामिल आलिया से जब अली के फिल्म से हटाए जाने के बारे में पूछा गया तो आलिया ने कहा कि किसी को फिल्म से हटाया नहीं गया है और फिल्म अपने पूर्ण स्वरूप में आएगी।


फिल्म में अपने किरदार के बारे आलिया ने कहा कि फिल्म ‘डियर जिंदगी’ मेरे किरदार के बेहद करीब है। हालांकि मैं यह नहीं कहूंगी कि मैं कौन हूं, लेकिन यह वैसा ही है जैसे एक चिड़चिड़े संबंधों में होता है या मां के साथ झगड़ने में होता है। हाल में शर्मिला टैगोर ने कहा था कि यदि उनके पति पर कोई बायोपिक बनाई जाती है तो आलिया उनका किरदार निभाएंगी। इस पर आलिया ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री मेरे लिए परिवार की तरह है। इसलिए जब कोई सीनियर मेरे काम का प्रशंसा करते हैं तो इससे मुझे बेहद खुशी होती है। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/fKgx44

Monday 14 November 2016

रॉक लीजेंड लियोन रसेल का निधन

दिग्गज अमेरिकी संगीतकार और रॉक एंड रोल लीजेंड लियोन रसेल का रविवार को तेनेसे के नैशविले में 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनकी वेबसाइट के अनुसार, उनकी पत्नी जेन ब्रिजिज ने कहा कि नींद में उनका निधन हो गया। वेबसाइट ‘वैरायटी डॉट कॉम’ के अनुसार, जुलाई में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।

अमेरिकी राज्य ओकलाहोमा के टुल्सा में पले बढ़े रसेल ने 50 सालों से भी ज्यादा समय के अपने करियर में पियानो वादन, गीत लेखन और निर्माण किया था। उनके द्वारा लिखे गए हिट गीतों में ‘डेल्टा लेडी’, ‘ए सॉन्ग फॉर यू’ शामिल हैं।


रसेल ने कॉन्सर्ट फॉर बांग्लादेश में ‘जॉर्ज हैरिसन एंड फ्रेंड्स’ के साथ और प्रस्तुति दी थी और संगीतकार जोड़ी डेलेने और बोनी एंड फ्रेंड्स, एडगार विंटर, न्यू ग्रास रिवाइवल, विली नेल्सन और एल्टन जॉन के साथ दौरे किए थे।

उन्हें 2011 में रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम और सॉन्गराइटर्स हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। संगीतकारों ने रसेल के निधन पर रविवार को सोशल मीडिया पर दुख जताया। एल्टन जॉन ने रसेल को अपनी ‘प्रेरणा’ व ‘मार्गदर्शक’ बताया। @ goo.gl/Q2lrvP

नोट के आगे सारे मुद्दे गायब!

काला धन बाहर लाने के लिए पांच सौ और एक हजार रुपए के नोट बंद करने के फैसले से सरकार को होने वाली कमाई का ब्योरा 50 दिन बाद यानी 30 दिसंबर के बाद मिलेगा। लोगों की परेशानी का ब्योरा अभी मिल रहा है। लेकिन इस पूरी बहस में वे सारे मुद्दे गायब हो गए हैं, जिनसे थोड़े दिन पहले पूरा देश आंदोलित था। इसमें कुछ मुद्दे तो केंद्र सरकार और भाजपा को परेशान करने वाले थे तो कुछ मुद्दे उसके फायदे वाले भी थे।


मिसाल के तौर पर सरकार ने 28 सितंबर की रात को नियंत्रण रेखा के पार जाकर आतंकी शिविरों को नष्ट किया था और भाजपा के नेता देश भर में घूम कर इस पर अपना स्वागत करा रहे थे। वह अभियान थम गया है। इसके साथ ही सैनिकों की शहादत का शोर भी थम गया है। शुक्रवार को पाकिस्तान ने दो भारतीय जवानों को मार डाला और शनिवार को एक और जवान शहीद हुआ। लेकिन इस पर न कोई चर्चा हुई और न शहीदों के शव उनके पैतृक गांव पहुंचने पर कोई जुलूस निकला।

पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल की खुदकुशी पर जबरदस्त राजनीति चल रही थी, लेकिन कांग्रेस और आप दोनों के नेता अब इसे भूल गए हैं। इसी तरह जेएनयू के लापता छात्र नजीब की तलाश कहां तक पहुंची इसकी चर्चा भी थम गई है। इन दोनों मुद्दों से केंद्र सरकार घिर रही थी। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी और सात निश्चय को लेकर यात्रा कर रहे हैं, लेकिन पूरा राज्य नोट बदलने के काम में लगा है। झारखंड में सीएनटी और एसपीटी कानून पर बवाल था, लेकिन अब लोग नोट बदलने के काम में लगे हैं। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/5iuumg

Friday 11 November 2016

काले धन पर लगाम, ट्रंप की जीत से बाजार सहमे

सरकार के काले धन पर लगाम लगाने के लिए उठाए गए कदमों और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की अप्रत्याशित जीत के मद्देनजर शुक्रवार को खत्म कारोबारी हफ्ते में बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। इस दौरान सेंसेक्स 27,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे फिसल गया। इस हफ्ते पांच में से तीन कारोबारी दिवस मुख्य सूचकांकों में गिरावट रही। इस हफ्ते सेंसेक्स 455.33 अंकों यानी 1.67 फीसदी की गिरावट के साथ 26,818.82 और निफ्टी 137.45 अंकों यानी 1.63 फीसदी की गिरावट के साथ 8.296.30 पर बंद हुआ।


बीएसई मिडकैप सूचकांक 375.51 अंकों यानी 2.92 फीसदी गिरावट के साथ 12,464.02 पर रहा। बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 392.41 अंकों यानी 3.05 फीसदी गिरावट के साथ 12,48507 पर रहा। इन दोनों सूचकांकों में गिरावट सेंसेक्स में हुई गिरावट से कम थी। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन को करारी शिकस्त दी। वह नौ नवंबर को देश के 45वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए। ट्रंप को 276 वोट मिले जबकि हिलेरी 218 वोट हासिल कर सकीं। इस सप्ताह की शुरुआत में सोमवार एक नवंबर को बाजार में बढ़त दर्ज की गई थी। संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) द्वारा हिलेरी क्लिंटन के ईमेल खातों की जांच को क्लीन चिट दिए जाने के बाद वैश्विक बाजार को बल मिला था। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/smYmxZ

2000 रु. की नोट में चिप!

पुराने 500 और 1000 के नोट बंद करने के बाद जो नए 500 और 2000 के नोट आए हैं उनके सुरक्षा फीचरों की लेकर तरह—तरह की खबरें सोशल मीडिया पर उड़ रही है। 2000 की नोट को लेकर तो लोग यह तक दावा कर रहे हैं कि उसमें चिप लगी है। अगर अब किसी ने काला धन 2000 की नोट में इकट्ठा किया तो सरकार को पता चल जाएगा और वह उसे जब्त कर लेगी।


लेकिन जब यही सवाल वित्त मंत्री अरुण जेटली से पूछा गया कि क्या 2000 रुपए के नए नोट में चिप लगा है तो उसने इसे मजाक में उड़ा दिया। उन्होंने कहा यह खबर पूरी तरह से फर्जी है और उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि वित्त मंत्री की सफाई के बाद लोगों का कन्फ्यूजन दूर हो गया है लेकिन कुछ गलत काम करने वाले लोग इन नये नोटों के सुरक्षा फीचरों को लेकर अभी भी डरे हुए हैं! @ goo.gl/O3AIyc

Monday 24 October 2016

खूब फिल्में ठुकरा रहे ‘बाहुबली’ प्रभास

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास अभी बॉलीवुड फिल्म में काम नहीं करना चाहते हैं। दक्षिण भारतीय फिल्म डायरेक्टर राजामौली ने पिछले साल प्रभास को लेकर सुपरहिट फिल्म बाहुबली बनाई थी। अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट बनाया जा रहा है। हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया। इसमें प्रभास काफी इम्प्रेसिव लग रहे हैं।


बाहुबली के बाद से प्रभास को कई बॉलीवुड फिल्मों के भी ऑफर्स मिले हैं लेकिन वे फिलहाल हिंदी सिनेमा में कदम नहीं रखना चाहते हैं। प्रभास ने कहा, मुझे कुछ अच्छे बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिले थे लेकिन मैं अपने तेलुगू प्रोजेकट्स में लगा था। मैं अभी बॉलीवुड में एंट्री नहीं कर सकता लेकिन मुझे अभी जल्दबाजी नहीं है। मैं तब ही हिंदी फिल्मों में एंट्री करूंगा जब मेरे पास पूरा समय होगा। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/2E1FVX

Tuesday 18 October 2016

300 विकेट लेने का दबाव नहीं चाहते अश्विन

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि घरेलू सत्र के आगामी दस टेस्ट मैचों में 300 टेस्ट विकेट तक पहुंचने के बारे में सोचकर वह दबाव में नहीं आना चाहते हैं। अश्विन को लगता है कि इससे खिलाड़ी खेल का आनंद नहीं उठा सकता।


अश्विन ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अभी मैं किसी आंकड़े या किसी लक्ष्य का पीछा करने के बारे में नहीं सोच रहा हूं। मैं अभी जिस हालत में हूं केवल उसका आनंद ले रहा हूं। जब आप अच्छा प्रदर्शन कर रहे होते हो तो आप इस बारे में नहीं सोचते कि आप कितना अच्छा कर रहे हो क्योंकि इससे आप खेल का लुत्फ नहीं उठा सकते। इसलिए अभी मैं वास्तव में आगे के बारे में नहीं सोच रहा हूं।  क्लिक करें @ goo.gl/EJSrFz

अनुष्का को फिर मिस करेंगे शाहरुख खान

इम्तियाज अली के डायरेक्शन वाली अगली फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुके सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा कि वह अनुष्का शर्मा को बेहद मिस करेंगे।

शाहरुख ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, अनुष्का शर्मा ने ‘द रिंग’ का शेड्यूल पूरा कर लिया है। उन्हें बहुत मिस करूंगा। ‘क्या करें ऐ दिल है मुश्किल’ के लिए धन्यवाद। ‘द रिंग’ में शाहरुख ने पहली बार डायरेक्टर इम्तियाज अली संग काम किया है। उन्होंने हाल ही में प्राग में फिल्म की शूटिंग पूरी की है।


यह तीसरी बार होगा, जब अनुष्का और शाहरुख साथ दिखाई देंगे। इससे पहले दोनों ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ में साथ नजर आ चुके हैं। फिलहाल अनुष्का अपनी आगामी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के प्रचार में व्यस्त हैं। इसे करण जौहर ने डायरेक्ट किया है। इसमें रणबीर कपूर, फवाद खान और ऐश्वर्य राय बच्चन प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होगी। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/d47G9Z

Monday 3 October 2016

मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार

देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सोमवार को मजबूती का रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक 250.25 अंकों की मजबूती के साथ 28,116.21 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 87.85 अंकों की बढ़त के साथ 8,699.00 पर कारोबार करते देखे गए।


बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 131.33 अंकों की मजबूती के साथ 27,997.29 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 55 अंकों की बढ़त के साथ 8,666.15 पर खुला। @ goo.gl/S8nMC4

संसद में पेश होगा पाक आतंकी बिल

राज्यसभा सांसद और उद्योगपति राजीव चंद्रशेखर संसद के अगले सत्र में पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र घोषित करने का एक बिल पेश करेंगे। जम्मू कश्मीर के उरी में सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले के बाद उन्होंने शीतकालीन सत्र में एक निजी विधेयक पेश करने का फैसला किया, जिसमें पाकिस्तान जैसे आतंक को प्रायोजित करने वाले देशों को आतंकवादी देश घोषित करने का प्रावधान होगा।


राजीव चंद्रशेखर ने कहा है – अब समय आ गया है कि संसद ऐसे एक विधेयक को मंजूरी दे, जिसमें आतंक को प्रायोजित करने वाले देशों को आतंकवादी राष्ट्र घोषित किया जाए। ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि अब अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी पाकिस्तान के आतंक समर्थित एजेंडे के खिलाफ है। @ goo.gl/DcwolK

Friday 30 September 2016

Agencies Tailgate Mallya's 4 new bank accounts in France

King of good times is finally declared an absconder, and the trail of big money he has borrowed from the market continues to wreck his reputation of a clean businessman. In a latest development, investigating agencies have found four new bank accounts in the name of Vijay Mallya suggesting his venture into new business abroad. All the bank accounts have been opened in France. The news adds to the most recent allegation by a consortium of banks that told the Supreme Court about Mallya deliberately kept away from disclosing his full assets.

What is Mallya up to now?

Mallya is currently an absconder but continues to flourish as a businessman, ever since he escaped to London early this year. As the Indian banks continue to hunt for his return and pay up INR 9,000 crore worth of debt, the “willful defaulter” seems to be enjoying his flight of luxury away from his Indian launchpad.

The four bank accounts of absconding Mallya discovered in France actually belong to the founding members of the new company. His daughters have been named as the founding members of the company. The leads suggest that the accounts are operational since October 2015, and will come under the scanner of the banks.

What is the company called?

The reports suggest that the company owned by Mallya has been registered as SCI 32 Avenue Foch with operations beginning as early as July 2015. The investigation team pointed out the minute details about the company, even releasing the registration number as 813497989.

As the banks continue to be in a hot pursuit of Mallya, he has coolly nested his base in London, in a private property adjacent to the Madam Tussad.

Cases filed against Mallya so far

The Enforcement Directorate (ED) had registered a second round of cheating case against Vijay Mallya. It booked Mallya and his associates for money laundering in addition to loan default up to INR 6027 Crore. The ED had registered a case against Mallyaas Rs 900-crore IDBI defaulter earlier. The recent booking comes in the wake of the consortium of banks led by the State Bank of India moving to the Supreme Court and filing a criminal case under the Prevention of Money Laundering Act (PMLA).

In addition to Mallya, Live Hindi News reports reveal that his associates from the Kingfisher Airlines and United Breweries Holdings Limited have also been named as accused in the FIR.

What Mallya said last?

According to political news in Hindi, Mallya blatantly rejected any move to get close to the Indian court. He had challenged the Indian government against revoking his passport or arrest him if they had any intentions of recovering money from him. His last words were, “We wish to settle, but on reasonable terms”.

How much has been recovered?

As Mallya continues to skip the proceedings and summons from the court, ED has already attached Mallya’s property worth INR 1411 Crore few months ago. As the agencies report that Mallya’s evading tactics are pushing legal limits beyond course, the banks are still exploring international collaboration to catch Mallya naked and exhausted.

भारत,पाकिस्तान तनाव कम करें: अमेरिका

उरी हमले और पीओके में भारत की सीमित कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है। साथ ही किसी प्रकार की लड़ाई में एटमी हथियारों का प्रयोग किए जाने की धमकी नहीं दिए जाने की बात उठाई है।


भारत और पकिस्तान की सरकारों की बयानबाजी में तल्खी और एक-दूसरे के खिलाफ एटमी सैन्य कार्रवाई की आशंका की मीडिया में आई रिपोर्ट को देखते हुए अमेरिका ने यह अपील जारी की है। अमेरिकी सरकार ने बीते 18 सितंबर को उरी में भारतीय सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले के बारे में भी विचार-विमर्श किया है। @ goo.gl/OzmR6b

Monday 26 September 2016

जापान में भूकंप केे झटके

जापान के दक्षिणी इलके में स्थित आेकिनावा द्वीप में आज मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.7 आंकी गयी। भूकंप से किसी नुकसान की सूचना नहीं मिली है और सुनामी की चेतावनी भी जारी नहीं की गयी है।


जापान में भूकंप की घटना आम है । भूकंप की दृष्टि से जापान दुनिया के सबसे से सक्रिय क्षेत्रों में आता है और दुनिया भर में छह तथा उस से अधिक तीव्रता के 20 प्रतिशम भूकंप इसी क्षेत्र आता है। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/A9ulIQ

समझौता एक्सप्रेस लाहौर से नई दिल्ली के लिए रवाना

भारत और पाकिस्तान के बीच पंजाब के अटारी से होकर गुजरने वाली समझौता एक्सप्रेस प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद सोमवार को लाहौर से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गई। ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ के मुताबिक, रेलगाड़ी सोमवार सुबह चली और इसमें 138 यात्री सवार थे।

 
भारतीय प्रशासन ने कहा है कि पटरी पर व्यवधान के कारण रविवार को रेल सेवा संचालन में विलंब हो गया था। जबकि पाकिस्तानी प्रशासन ने अमृतसर में विरोध प्रदर्शन के कारण सुरक्षा मुद्दों को विलंब का कारण बताया।  द न्यूज इंटरनेशनल के अनुसार, भारतीय रेलवे ने पाकिस्तान को सूचना दे दी थी कि सोमवार को सेवा अपने नियमित कार्यक्रम के अनुसार नहीं चलेगी। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/MVzySc
 

Friday 23 September 2016

जैकलीन की हाउसफुल-4 से छुट्टी

बालीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नांडीस का कहना है कि उन्हें हाउसफुल-4  में उनके काम नहीं करने की जानकारी नहीं है। फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला अपनी सुपरहिट फिल्म हाउसफुल का चौथा संस्करण बनाने जा रहे हैं। फिल्म के निर्देशक के तौर पर साजिद खान का चयन किया गया है। साजिद खान ने हाउसफुल और हाउसफुल 2 बनाई थी। हाउसफुल 3 का निर्देशन निर्देशक जोड़ी साजिद-फरहाद ने किया था।

साजिद खान पहले ही यह कह चुके हैं कि हाउसफुल-4 में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के अलावा बाकी सभी पुरानी स्टारकास्ट को बदल दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि जैकलीन फर्नांडिस भी ‘हाउसफुल’ सीरीज के चौथे भाग में काम नहीं कर करने वाली है। जैकलीन से जब हाउसफुल के चौथे भाग में काम नहीं किये जाने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें अब तक तो इसकी जानकारी नहीं है लेकिन यदि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं भी हैं तो भी वह खुश हैं क्योंकि हर फिल्म की अपनी बात होती है और दोस्ती अपनी बात। जैकलीन ने कहा कि वह पहले के हाउसफुल का हिस्सा रह चुकी हैं। एक फिल्म के लिए निर्देशक या निर्माता को जो ठीक लगता है वह वहीं करते हैं। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/0Gx6ua

China keeping a close watch on India’s interest on Baluchistan and Vietnam

While Indian PM Narendra Modi belligerently launched a protest against Pakistan over the atrocities against Bloch people, Chinese has broken an eyelid for sure. Chinese officials are evidently not amused over the PM’s comments on India’s 70th Independence Day from New Delhi. It is clear according to political news in Hindi that the Chinese don’t take the comments too lightly as India has recently signed an historic deal with Iran for Chabahar Port and with Vietnam for BRAHMOS missiles. China is involved in Baluchistan as a partner through its strategically designed CPEC operations.

Why China is wary of India’s rise as a global power?

China clearly thinks India is the new USA pawn.

The first big thing about India in Baluchistan. For the first time since independence in 1947, India has forged a rock-solid economic and social platform to engage USA in its infrastructure and military expansion. Pakistan has failed to grab the F16 deal, and it is a clear sign that USA favors India over Pakistan now. India’s friendly relationship with both USA and Russia is a hay stick poking Chinese attention, as both nations are sworn enemies since ages.

Chinese united with Pakistani cause

India-China is not as strong as China-Pakistan relationship, thanks to the border issues and Tibetan government challenges. India has been a consistent supporter for freedom of Tibet, even going a step ahead and accommodating Dalai Lama in exile. Many experts consider this as the major reason for the 1962 war.

When India rakes in the Baluchistan issue internationally, the Chinese connect instantly to the Pakistani cause, irrespective of the fact that their able ally are engaged in atrocious human rights violations and election discrepancies. The AkbarBugti murder case is a simmeringissue that continues to blow hot every time Pakistani government assures international bodies about everything is hunky-dory in the Baloch region.

The Kashmir connection

The Chinese are offended at Modi’s Baluchistan freedom struggle comments as it has invested over $50 billion in CPEC, which connects the Xinjiang province with Pakistan’s Gwadar Port in Sindh region. The CPEC passes through the Pakistan-occupied Kashmir, which means that the Indians are bound to be interested in disrupting the developments. The CPEC has fueled similar protests in POK as in Baluchistan where the natives are blaming the Chinese and Pakistani officials of harming the environment and engaging in human rights violations.

Chinese fears the freedom struggle of Baluchistan will grow like a wildfire and spread to Gilgit-Baltistan and POK. Once India gains confidence of raising the issue internationally, the CPEC operations in POK will be on the backburner costing billions on Chinese exchequer.

South China stability

China clearly rejects India’s entry into South East Asian territories trying to displace Chinese trade. The Chinese have objected to India drilling oil wells in Vietnam, in addition to selling BrahMos which is a big strategic move against Chinese control on South China Sea (SCS).

According to latest live Hindi News, India’s growing trade relations with Brunei, Malaysia, the Philippines, Taiwan, and Vietnamis a symbolic warning that Chinese identifies as directly conflicting with its control on SCS.

Wednesday 21 September 2016

‘मुन्ना भाई 3’ के इंतजार में अरशद

बॉलीवुड में कॉमेडी रोल के लिए मशहूर अरशद वारसी का कहना है कि मुन्ना भाई सीरीज की तीसरी फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो गई है। इस बारे में वारसी ने कहा, स्क्रिप्ट का आईडिया तैयार है। मैं इस फिल्म के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।


‘मुन्ना भाई चले अमेरिका’ फिल्म नहीं बन पाने का दुख है मुझे, वह एक जबरदस्त कांसेप्ट था लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि ‘मुन्ना भाई 3’ जरूर बनेगी। संजय दत्त की बायोपिक के खत्म होने के बाद ‘मुन्ना भाई 3’ पर काम शुरू होगा। अरशद वारसी ने संजय दत्त के साथ ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ और ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ में काम किया था। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/foNkK8
नवंबर में पाकिस्तान में होने वाले सार्क सम्मेलन पर ग्रहण लगा हुआ दिख रहा है। इसकी शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पिछले महीने हुए पाक दौरे से हुई। इस दौरे में जैसी तल्खी दिखी, उससे लगा कि भारत सम्मेलन से दूरी बना सकता है। इसके कुछ ही दिन बाद भारत ने सार्क देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक में अरुण जेटली को नहीं भेजा। उनकी जगह वित्त मंत्रालय के अधिकारी शक्तिकांत दास ने भारत का प्रतिनिधित्व किया।


इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जाने या न जाने की अटकलें शुरू हुईं। पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त गौतम बंबावाले ने संकेत दिया कि मोदी सार्क सम्मेलन में इस्लामाबाद आने के इच्छुक हैं तो विदेश मंत्रालय ने तत्काल इसका खंडन किया और कहा कि अभी प्रधानमंत्री के जाने का कार्यक्रम तय नहीं है। अब लगता है कि यह कार्यक्रम नहीं बनेगा। उरी में हुए आतंकवादी हमले के बाद इसकी संभावना बहुत कम बची है कि प्रधानमंत्री पाकिस्तान जाएंगे। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/SSWjDz

Tuesday 20 September 2016

‘पिंक’ को टैक्स फ्री करने की मांग

फिल्म प्रोड्यूसर और सामाजिक कार्यकर्ता अशोक पंडित का कहना है कि अनिरुद्ध रॉय चौधरी की परंपरागत रूढ़ियों से जुड़ी महिलाओं को लेकर सवाल उठाने वाली फिल्म ‘पिंक’ को टैक्स फ्री करने की जरूरत है।
अशोक जो कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के सदस्य भी हैं, उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया कि ‘पिंक’ ने जो भारतीय महिलाओं के लिए किया, वह किसी और फिल्म ने नहीं किया है, और इस मूल वजह से इसे कर मुक्त किए जाने की जरूरत है।


आगे उन्होंने कहा कि ‘पिंक’ एक फिल्म ही नहीं बल्कि एक आंदोलन है, जहां पुरुषों को अपनी सीमाओं का पता चलता है। भावी ढंग से कोर्ट रूम ड्रामा को पेश करने वाली इस फिल्म को आज की महिलाओं को समझने और उनका आदर करने को लेकर समीक्षकों और आम जनता को सराहा गया है। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/FMNP1x

श्रीनगर एयरपोर्ट पर मिग-21 क्रैश

श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार सुबह भारतीय वायुसेना के मिग-21 लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से यहां से संचालित होने वाली सभी उड़ानें रोक दी गई।


हवाईअड्डे के एक अधिकारी के मुताबिक विमान का पायलट सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहा है। अधिकारीयों ने बताया की भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया और उसमें आग लग गई।
उन्होंने बताया कि दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा नागरिक विमानों को आने-जाने की अनुमति देने से पहले रनवे को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/AHwIJG

Friday 16 September 2016

जियो का एयरटेल व वोडाफोन पर गुस्सा

मुकेश अंबानी ने जब से जियो को बाजार में उतारा है बाकी टेलीकॉम कंपनियों व जियो में टकराव की खबरें आ रही है। इन कंपनियों में इंटरकनेक्शन का मुद्दा सुलझा ही नहीं था कि रिलायंस जियो ने भारती एयरटेल, आइडिया सेल्यूलर व वोडाफोन पर आरोप लगाया है कि वे अपने ग्राहकों के मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) संबंधी आग्रह को खारिज कर रही हैं।


जियो का कहना है कि इन कंपनियों के ये ग्राहक इस नई कंपनी की सेवाएं लेना चाहते हैं लेकिन कंपनियां एमएनपी में उनकी मदद नहीं कर रहीं। रिलायंस जियो ने इस बारे में दूरसंचार नियामक ट्राई को पत्र लिखा है। उक्त कंपनियों से इस बारे में टिप्पणी नहीं मिल सकी है। हालांकि वोडाफोन के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘एमएनपी के मुद्दे को ट्राई के साथ बैठक में सुलझा लिया गया था।’ अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/b50kKl

सर्वे में हिलेरी से आगे भाग रहे ट्रंप

अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन शुक्रवार को फिर चुनाव प्रचार के लिए लौट आईं। हिलेरी ने निमोनिया से पीड़ित होने के कारण तीन दिनों की छुट्टी ली थी।


हिलेरी के वरिष्ठ सहयोगियों ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद थी की आठ नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए कड़ा मुकाबला होगा। राष्ट्रपति पद के लिए क्लिंटन के चुनावी प्रतिद्वंदी और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को ताजा जनमत सर्वेक्षणों में बढ़त मिल रही है। 68 साल की क्लिंटन ने नॉर्थ कैरोलिना से अपने चुनाव प्रचार अभियान की फिर शुरुआत की। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/oxna3r

Wednesday 14 September 2016

बकरीद हो इको फ्रेंडली, सोशल मीडिया पर बहस!

सोशल मीडिया में चर्चा में आने वाला एजेंडा किस तरह से मुख्य धारा की राजनीतिक पार्टियों के प्रभावित करता है, इसकी एक मिसाल बकरीद पर होने वाली कुर्बानी को लेकर शुरू हुई बहस में देखा जा सकता है। केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख श्रीकांत शर्मा ने कहा कि विद्वान लोग इस पर विचार कर सकते हैं कि इको फ्रेंडली बकरीद कैसे मनाई जाए। इससे पहले शिवसेना ने भी यह मुद्दा उठाया हजारों बेजुबान पशुओं की कुर्बानी पर सवाल उठाए। उधर संघ से जुड़े कुछ लोगों ने उत्तर प्रदेश में बकरे के आकार का केक काट कर बकरीद मनाने की अपील की।


असल में यह पूरी बहस सोशल मीडिया में शुरू हुई। हिंदू त्योहारों को लेकर अदालत से हुए कुछ फैसलों, कुछ अखबारों की मुहिम और कुछ पर्यावरण प्रेमियों की अपील को लेकर सोशल मीडिया में विरोध हुआ था। पिछले दिनों अदालत ने दक्षिण भारत में होने वाले जल्लीकट्टू पर रोक लगाई थी और मुंबई में दही हांडी की ऊंचाई तक की थी। इसी तरह हर दिवाली पर पटाखे नहीं फोड़ने या होली पर बिना पानी के होली खेलने की मुहिम चलती है। इस तरह के अभियानों का विरोध करने वाले हिंदुवादी संगठनों ने बकरीद पर कुर्बानी का मुद्दा उठाया। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/9YppOi

दलाई लामा की ताइवान यात्रा पर भड़का चीन

चीन ने निर्वासित तिब्बतियों के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा की ताइवान यात्रा का विरोध किया है।


स्टेट काउंसिल ताइवान अफेयर्स ऑफिस के प्रवक्ता मा जियाओगुआंग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘ताइवान में कुछ ताकतों की तिब्बत की स्वतंत्रता चाहने वाले अलगाववादियों के साथ साठगांठ और गड़बड़ी पैदा करने के प्रयास से पूरे ताइवान स्ट्रेट में संबंध गंभीर रूप से प्रभावित हो सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम किसी भी रूप में दलाई लामा की ताइवान यात्रा का पुरजोर विरोध करते हैं।’ @ goo.gl/tmLe6S

Tuesday 13 September 2016

‘नए ऋण नियमों से खुदरा ऋण पर जोर’

भारतीय रिजर्व बैंक के कॉर्पोरेट ऋण के प्रस्तावित सख्त नियमों की वजह से बैंकों का झुकाव उपभोक्ता ऋणों की आेर बढ़ेगा। भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी.आई.) की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने यह बात कही है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि खुदरा खंड में कोई बुलबुला नहीं फूटने वाला है। रिजर्व बैंक ने पिछले महीने बड़े कॉर्पोरेट को ऋण के लिए दिशानिर्देशों का मसौदा जारी किया है।


इसके तहत बैंकों से कहा गया है कि यदि ऋण की राशि तय सीमा से अधिक होती है तो वे इसके लिए अतिरिक्त प्रावधान करें। भट्टाचार्य ने कहा,‘ताजा नियमों से बड़ी कंपनियों को कर्ज देना बैंकों के साथ-साथ कर्ज लेने वाली कंपनियों दोनों के लिए अधिक महंगा बैठेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे में रिजर्व बैंक खुद हमें ऐसे मॉडल की ओर धकेल रहा है जो खुदरा अधिक है। हालांकि, उन्होंने इसके साथ जोड़ा कि एस.बी.आई. पर किसी तरह का दबाव नहीं है, पूरी प्रणाली के बारे में रिजर्व बैंक जानता होगा। बिजनेश समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/Sgh0yH

Monday 12 September 2016

अभिषेक को चाहिए एक हिट फिल्म

बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर-डायरेक्टर प्रभुदेवा जूनियर बी अभिषेक बच्चन को लेकर फिल्म बनाने वाले हैं। प्रभुदेवा ‘लेफ्टी’ नामक फिल्म डायरेक्ट करने जा रहे हैं। फिल्म में अभिषेक बच्चन लीड हीरो के रोल में होंगे। अभिषेक, प्रभुदेवा के साथ मिलकर इस फिल्म को को-प्रोड्यूस भी करेंगे।


यह एक कॉमेडी फिल्म होगी। चर्चा है कि अभिषेक ने इस फिल्म की शूटिंग जल्द से जल्द शुरू करने की हामी भर दी है।मौजूदा समय में अभिषेक को एक सोलो हिट की जरूरत है। ऐसे में हो सकता है, प्रभुदेवा यह कमाल करने में कामयाब रहें। प्रभुदेवा ने अभिषेक बच्चन स्टारर अपनी अगली डायरेक्टेड फिल्म के बारे में खुलासा करने से इनकार किया। हालांकि उन्होंने कहा कि यह एक कमर्शियल फिल्म होगी।

प्रभुदेवा ने कहा, मैं इस बारे में फिलहाल बात नहीं कर सकता। यह जल्द होगा और तब हम इस बारे में बात करेंगे। मैं इसका डायरेक्शन करने जा रहा हूं। यह एक कमर्शियल फिल्म होगी। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/fQw8UV

सलमान को भाया ‘बैंजों’ का ट्रेलर

सलमान खान फिल्म ‘बैंजो’ का ट्रेलर देखकर काफी खुश हैं। इसके लिए उन्होंने रितेश देशमुख और नरगिस फाखरी की काफी तारीफ की है। सलमान ने ट्विटर पर फिल्म और कास्ट की वाहवाही करते हुए कहा, ‘बैंजो’ का ट्रेलर देखा, रितेश और नरगिस बेहतरीन। थैंकगॉड बप्पा, अब हिंदी सबटाइटल्स के साथ।


रवि जादव के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म मुंबई की गलियों में बजने वाली बैंजो और दूसरे बाजे पर आधारित है। एक बैंजो प्लेयर संगीत की दुनिया में अपनी प्रतिभा से कैसे अपना नाम बनाता है, यह इसकी कहानी है। इस दौरान वह नरगिस के किरदार से मिलता है, जो लंदन में डीजे है। यही कुछ इस फिल्म में दिखाया गया है। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/K2T5rl

Thursday 1 September 2016

एक फिल्म में 170 कलाकार!

प्रोड्यूसर से डायरेक्टर बने शैलेंद्र सिंह अपने डायरेक्शन में पहली फिल्म ‘सनशाइन टूर एंड ट्रेवल्स’ उतारने जा रहे हैं। चौंकाने वाली बात है कि इसमें 170 कलाकार अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत कर रहे है। शैलेंद्र की ‘सनशाइन टूर एंड ट्रेवल्स’ दोस्तों की म्यूजिकल जर्नी पर बनी फिल्म है। इस फिल्म में 170 नए कलाकार अपने जलवे बिखेरने को तैयार हैं। कलाकारों में फिल्म एक्टरों से लेकर तकनीशियन भी शामिल हैं।


शैलेंद्र सिंह ने कहा कि फिल्म के लिए सबसे मुश्किल काम कास्टिंग ही था जिसमें हमे लगभग ढाई महीने का समय लग गया लेकिन नए हुनरमंदों से मिलने का अपना अलग ही मजा है और मैनें इसका खूब लुत्फ उठाया। शैलेन्द्र ने कहा, नए कलाकरों के साथ सबसे अच्छी बात यह रहती है कि पहले से बनी उनकी कोई छवि नहीं होती है और उनसे आप ज्यादा उम्मीदें नहीं रखते हैं। फिल्म में मौज, मस्ती और बॉलीवुड का हर मसाला है। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/jfnQKF

धोनी के क्लोन बने सुशांत

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने को क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का क्लोन बनाने के लिए दिन-रात एक कर दिए। यह खास किरदार निभाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। नीरज पांडे की फिल्म ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में सुशांत ने धोनी का किरदार निभाया है। यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है।


सुशांत सिंह ने इस रोल में खुद को ढालने के लिए एड़ी चोटी का पसीना एक कर दिया। वे घंटों धोनी के वीडियो देखते थे। उन्होंने धोनी के हर शॉट की कॉपी करने के लिए कड़ी मेहनत की। करीब नौ महीने तक रोज तीन घंटे बल्लेबाजी का अभ्यास किया करते थे ताकि ‘हेलीकाप्टर’ शॉट के करीब पहुंच सकें।
सुशांत के लिए सबसे कठिन था कैप्टन कूल के माइंडसेट को समझना। वह जानना चाहते थे कि जब धोनी फील्ड पर होते हैं तो कैसा सोचते हैं? दबाव का कैसे सामना करते हैं? सुशांत ने धोनी जैसा बनने के लिए इतनी कड़ी मेहनत की कि धोनी भी उनके कायल हो गए। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/eyTNHm

Friday 26 August 2016

रोनाल्डो फिर यूरोप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

पुर्तगाल के कप्तान और रियल मैड्रिड के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को इस साल का यूरोप का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुना गया है। रोनाल्डो के शानदार प्रदर्शन के दम पर रियल मैड्रिड 2015-16 सत्र में जहां चैंपियंस लीग खिताब जीतने में सफल रहा तो वहीं उनकी अगुवाई में पुर्तगाल ने पहली बार इस साल का यूरो कप खिताब हासिल किया।


रोनाल्डो के साथ ही इस पुरस्कार की दौड़ में शामिल अंतिम तीन खिलाड़ियों में रियल मैड्रिड के ही क्लब के गैरेथ बेल और एटलेटिको मैड्रिड के स्ट्राइकर एंटोइन ग्रीजमैन शामिल थे। रोनाल्डो इससे पहले वर्ष 2014 में यह पुरस्कार जीत चुके हैं, जिसके बाद 2015 का अवॉर्ड उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी और बार्सिलोना के करिश्माई स्ट्राइकर लियोनल मेसी ने जीता था। वहीं महिला वर्ग में यह पुरस्कार नार्वे की स्ट्राइकर अदा हेगरबर्ग ने जीता। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/UEqBpC

एमी के गॉडफादर सलमान

सलमान खान अब एमी जैक्शन का करियर संवारने जा रहे हैं। बॉलीवुड में सलमान खान को गॉडफादर माना जाता है। किसी के फ़िल्मी करियर को पटरी पर लाना हो तो सलमान पीछे नहीं रहते। सलमान ने इससे पहले भी कईयों को हिंदी फिल्मों में चमकाने का काम किया है। इसमें कैटरीना कैफ, डेजी शाह, ज़रीन खान, जैकलीन फर्नांडीस और सोनाक्षी सिन्हा का नाम आता है। इन्हें आज जो भी स्टारडम मिला है उसके पीछे सलमान की मेहरबानी है। अब एमी जैक्शन की बारी है।


एमी सलमान के छोटे भाई सोहेल खान की फिल्म ‘फ्रीकी अली’ में लीड रोल निभा रही हैं। इस फिल्म में उनके हीरो सलमान नहीं नवाजउद्दीन सिद्दीकी हैं, लेकिन सलमान का तो जैसे नाम ही काफी है।
चर्चा है कि सलमान ने साजिद नाडियाडवाला से ‘बागी 2’ के लिए एमी की खूब सिफारिश की है। कहा जा रहा है कि साजिद ने दोस्त सलमान की बात मान भी ली है। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें @ goo.gl/AuyiaU

Friday 19 August 2016

शोभा डे को करारा जवाब

एक्टर अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को लेखिका शोभा डे पर निशाना साधा। उन्होंने रियो ओलंपिक में महिलाओं के बैडमिंटन सिंगल सेमीफाइनल में जीत पर पीवी सिंधू को बधाई देते हुए शोभा डे की उन बातों पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने एथलीटों को महज सेल्फी खिलाड़ी बताया था।
गौरतलब है कि शोभा डे ने भारतीय एथलीटों का मजाक उडाते हुए कुछ समय पहले कहा था कि उनका लक्ष्य केवल सेल्फी खींचना और प्लेग्राउंड से बिना मेडल लिए हुये वापस लौटना है। लेखिका की टिप्पणी को लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी।

 बच्चन ने सिंधु को बधाई देते हुए कहा कि जब वह वापस आएंगी तब वह उसके साथ एक सेल्फी लेना पसंद करेंगे।
उन्होंने लिखा है, ‘पीवी सिंधू, आप ‘खाली हाथ’ नहीं मेडल लेकर वापस आ रही हैं। और हम आपके साथ ‘सेल्फी’ निकालना चाहते हैं।’ एक अन्य पोस्ट में बच्चन ने लिखा है, ‘पीवी सिंधू, आपने ‘बोलने वालों’ की बोलती बंद कर दी। कर्म बोलता है और वो कभी कभी ‘कलम’ को भी हरा देता है। बधाई।’ इसके बाद मशहूर अभिनेता ने लोगों को महिला शक्ति को नजरअंदाज नहीं करने की सलाह दी है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘महिला शक्ति को कभी नजर अंदाज नहीं करें। पीवी सिंधू आपने कई सारे ‘बोलने वालों’ को चुप्प करा दिया है.. आप भारत का गौरव हैं।’ बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://goo.gl/9JtgCC

आइफोन-7 में मिलेगी 256 जीबी

स्मार्टफोन में मेमोरी का संकट आपको परेशान कर सकता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ऐपल ने इस समस्या से निपटने की तैयारी कर ली है। कंपनी अब अपने नए आईफोन यानी आईफोन7 में 256 जीबी का स्पेस देगी। आईफोन7 के दूसरे सभी मॉडलों में भी यही स्पेस मिलेगा।

 इसके अलावा 16 जीबी वाला स्पेस भी 32 जीबी कर दिया जाएगा। अभी तक आईफोन इस्तेमाल करने वालों की सबसे बड़ी शिकायत इसके स्पेस को लेकर थी। लोग इसमें एक सीमा के बाद तस्वीरें, गाने और वीडियो, फिल्में नहीं रख पाते थे। एपल ने अपने आईफोन3एस में 16 जीबी का स्पेस दिया था। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://goo.gl/pCsHio

Wednesday 17 August 2016

Film Rustom ahead from Mohenjo Daro


फिल्म रूस्तम के आगे ‘मोहनजोदाड़ो’ पिछड़ गई है। रूस्तम में अक्षय कुमार हैं तो मोहनजोदाड़ो में ऋतिक रोशन। ये दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज हुई हैं। रूस्तम जहां अच्छी खासी कमाई कर रही है, मोहनजोदाड़ो ने फिल्म निर्माताओं को चिंता में डाल दिया है।
रूस्तम की कामयाबी से अक्षय गदगद हैं। वे चाहते हैं इसके लिए ऋतिक उन्हें बधाई दें। लेकिन ऋतिक ने अभी तक बधाई नहीं दी है।अक्षय का कहना है कि जैसे ही उन्हें समय मिलेगा वे ‘मोहनजोदाड़ो’ देखेंगे। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें  @ http://goo.gl/8XEVin

Congress to ride on Sheila Dikshit’s Experience for UP Elections

After poor performances across the country, and barely managing to restore its presence in the states, Congress has finally unfurled its political strategy for Uttar Pradesh state elections to be conducted in 2017. Despite cries for bringing Priyanka Gandhi Vadra, the party high-command has poached Sheila Dikshit from her never-ending sabbatical to pilot the UP elections. Congress veteran has been a power of reckoning, serving as the Delhi CM from 1998 till 2013.


Will Delhi’s experience serve good for UP?

Congress has not tasted success in UP for more than thirty years and relying on a three-time CM is not a great prospect for a party that has had a legacy of Phoenix-like resurgence.
Congress is retracting faster than the economy in Uttar Pradesh. With just 44 members in Lok Sabha, the party has lost major state elections in Delhi, Haryana, Assam, Kerala and West Bengal. It’s fortress in Uttarkhand and Arunachal Pradesh barely managed to serve the President’s rule with agonizing panic.

When it comes to leadership within the party, Rahul Gandhi’s promotion as the party president is highly questionable. Here Dikshit’s experience is unchallenged, only to be shattered by the new entrant, Aam Aadmi Party’s Arvind Kejriwal. She was however quickly sworn in as the Governor of Kerala in March 2014, which she chaired till August 2014 before resigning. Quite a political legacy she has earned for herself.

Sheila Dikshit’s UP Connection

Political News in Hindi states between 1984 and 1989, Dikshit represented the Kannauj constituency, serving as the Minster of State for Parliamentary Affairs and then as a MoS-PMO. Her experience in UP is rather inspirational where she led many campaigns for women and under-privileged communities in the state.
She was married to Vinod Diskhit with an ancestral base at Unnao, 60 kilometres from UP’s capital- Lucknow. Even Sheila Dikshit acknowledged that she is ready to take up any role in the party political circle of Uttar Pradesh, and be represented as the “Daughter in Law” of the state.

What is in store for Congress: Agony or rejoice

Congress seemingly hired the kingmaker, Prashant Kishor to manage the image and political resurgence in Uttar Pradesh. His first strategy was to make Priyanka the face of the party in the state. However, Priyanka has stayed away from any limelight so far. Her participation in campaigns is however very much on, even if she chooses to be out of power.

Live Hindi News is buzz with the fact that this is the first time that Congress has decided its chief ministerial candidate much ahead of their usual practice. The coordination committee is headed by Sanjay Puri and Pramod Tiwari who will try to do much more than what they did in 2014 elections- where they won just two seats!

Things don’t take much time to change. If all goes as planned by the Golden Boy Kishor, the party may come to power, or play a strong role as a key political ally... if otherwise, the party is all set for total annihilation from the glorious pages of Uttar Pradesh history.

Monday 8 August 2016

रियो ओलंपिक : महिला एकल के तीसरे दौर में सेरेना

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने युगल में मिली हार के बाद संभलते हुए रियो ओलंपिक में महिला एकल के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है, वहीं पुरूषों में चौथी सीड जापान के केई निशिकोरी ने भी जीत के साथ तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। बड़ी बहन वीनस के साथ ओलंपिक में चौथे स्वर्ण के लिए उतरी सेरेना को महिला युगल के पहले ही दौर में हार झेलनी पड़ी थी लेकिन उन्होंने महिला एकल में अपने अभियान को बढ़ाते हुए दूसरे दौर के मुकाबले में फ्रांस की एलाइज कोर्नेट को लगातार सेटों में 7-6 6-2 से पराजित कर अगले दौर में जगह बनाई।


हालांकि सेरेना की शुरूआत मैच में अच्छी नहीं रही और पहला सेट एक घंटे से अधिक समय तक चला। सेरेना ने पहले सेट में कई बेजा भूलें भी कीं। मैच के बाद उन्होंने कहा कि मुझे कुछ आराम की जरूरत है। मैंने कई शाट्स गंवा दिए और कई गलतियां की। मुझे कुछ बेहतर करना चाहिए था। लेकिन फ्रेंच ओपन चैंपियन स्पेनिश खिलाड़ी गरबाइन मुगुरूजा ने कमाल का खेल दिखाते हुए जापान की नाओ हिबिनो को एकतरफा अंदाज में 6-1 6-1 से मात देकर शानदार जीत दर्ज की। इससे पहले चेक गणराज्य की पेत्रा क्वीतोवा ने पूर्व नंबर एक खिलाड़ी कैरोलीन वोज्नियाकी को दूसरे दौर में ही बाहर का रास्ता दिखा दिया। रियो ओलंपिक के बारे में और अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें @ http://goo.gl/AR51pM

Tuesday 2 August 2016

तूफान से पहले हांगकांग से विमान सेवाएं बंद

हांगकांग चक्रवाती तूफान निदा की चपेट में है।  तूफान के कारण अधिकतर संस्थान बंद हैं और 150 से अधिक विमान सेवाएं बंद कर दिया गया है। निचले क्षेत्रों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। चक्रवाती तूफान के प्रभाव से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। इसके बाद वेधशाला ने स्थानीय समयानुसार पांच बज कर बीस मिनट पर तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।


विमान अधिकारी ने बताया कि चक्रवाती तूफान की वजह से 150 से ज्यादा विमान सेवाएं स्थगित की गई हैं। हजारों की संख्या में यात्री हवाई अड्डे पर फंसे हुएं हैं और 325 से ज्यादा विमान सेवाओं की समयसारणी दोबारा बनाई जाएगी। इस वजह से फेरी, ट्राम और बस सेवा भी स्थगित हैं। चक्रवाती तूफान की चेतावनी जारी होने के बाद सोमवार शाम से ही दुकानें बंद हैं और सड़के खाली हैं। वेधशाला के अनुसार तूफान अब चीन के गुआंगदोंग प्रांत की ओर बढ़ रहा है लेकिन यह पहले के मुकाबले कमजोर हुआ है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें @ http://goo.gl/02lC4l

Monday 1 August 2016

टी20 सीरीज पर चर्चा करेगा बीसीसीआई

भारत का सर्वोच्च क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के आला पदाधिकारी मंगलवार को यहां सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर चर्चा करेंगे। यह चर्चा भारतीय क्रिकेट बोर्ड की जस्टिस लोढ़ा पैनल के साथ अहम बैठक से पहले होना तय है। सुप्रीम कोर्ट ने बोर्ड में बड़े बदलाव के लिए समिति की ज्यादातर सिफारिशों को मान लिया है।


बोर्ड की कार्यकारिणी की आपात बैठक इस अहम मसले पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई है जिसके कारण बीसीसीआई में बड़े बदलाव होना तय है। इसके अलावा इस महीने के आखिर में अमेरिका के फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रस्तावित दो मैचों की टी20 सीरीज पर भी विचार किया जाएगा।
कार्यकारिणी की बैठक के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चर्चा करने के लिए ही पांच अगस्त को बीसीसीआई की एसजीएम बुलाई गई है। इस फैसले ने बोर्ड के बड़े पदाधिकारियों को भी हिला कर रख दिया है क्योंकि इनमें से अधिकतर पर इसका असर पड़ेगा।क्रिकेट समाचार की और अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें @ http://goo.gl/CJNLRh

Top 5 Probable Candidates Who Could Be Leading RBI after Rajan

The present RBI governor, Raghuram Rajanwill be bowing out of his office in September. And after all the mess that has been talked about him in the media by pro-Indian economists, he has already made it clear that there is no return for him for sure. At least not as public office bearer. The government has already started looking for a formidable candidate to replace him, but it seems to be a big shoe to fit anybody in.
According to the reports floating in the Hindi news online segment, there are at least five probable candidates likely to be considered for the coveted governor position. Let us find out about them.

1. Urjit Patel

A young economist with a flawless track record in Indian scenario, Urjit Patel is the current Deputy Governor of the Reserve Bank of India. If there is anyone who has closely worked with Rajan on the fiscal policies, it is Urjit. His current portfolio involves planning and implementation of Monetary Policy, Statistics and IT Management, Deposit Insurance and RTI. An alumni of Oxford and Yale Universities, Patel had served as a Finance Consultant to the Government of India between 1999 and 2001.
So in short, Urjit has already worked with the present government, and more or less finds himself in a comfortable race, considering his professional experience.


2. Rakesh Mohan

Like Patel, Rakesh Mohan too has strong RBI experience as he was a Deputy Governor himself. As an Executive Director to IMF, he made significant amendments to the urban economic policies across SAARC, APAC and Africa. He has a strong involvement in the Indian Institute for Human Settlements, of which he was one of the founding members, along with Nandan Nilekani, Shirish Patel and Keshub Mahindra.


3. Rama Subramaniam Gandhi

The RBI veteran has been with the central banking institution since 1980. He is currently serving as the Deputy Governor of RBI. His immaculate economic expertise makes him the best candidate to replace Rajan, considering his current portfolio where he handles challenging segments of banking operations, NBFCs and risk monitoring.
He has already served as the Executive Director of Institute for Development & Research in Banking Technology (IDRBT) that was established by the RBI in 1996.


4. Arundhati Bhattacharya

An Indian banker par excellence, Arundhati is the current Chair-Managing Director of India’s No.1 bank- The State Bank of India. Listed as one of the Top 25 Most Powerful Women in the World 2016 by Forbes, she has a resounding career to back her candidature.
A humble background with moderate earnings, Bhattacharya has served in SBI since 1977, joining it at the age of 22 years!


5. Kaushik Basu

Senior VP and Chief Economist of the World Bank, Kaushik Basu has the most distinguished career as an economist. His tenure as the Chief Economic Advisor to the GoIbtill July 2012. A formidable academician, he set up the Centre for Development Economics at the Delhi School of Economics in 1992.
Fun fact: According to Live Hindi News, Kaushik Basu is the founder of Arthapedia (ArthaShahstra Online) and the two-player version of Sudoku, called Dui-doku!