Friday, 26 August 2016

रोनाल्डो फिर यूरोप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

पुर्तगाल के कप्तान और रियल मैड्रिड के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को इस साल का यूरोप का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुना गया है। रोनाल्डो के शानदार प्रदर्शन के दम पर रियल मैड्रिड 2015-16 सत्र में जहां चैंपियंस लीग खिताब जीतने में सफल रहा तो वहीं उनकी अगुवाई में पुर्तगाल ने पहली बार इस साल का यूरो कप खिताब हासिल किया।


रोनाल्डो के साथ ही इस पुरस्कार की दौड़ में शामिल अंतिम तीन खिलाड़ियों में रियल मैड्रिड के ही क्लब के गैरेथ बेल और एटलेटिको मैड्रिड के स्ट्राइकर एंटोइन ग्रीजमैन शामिल थे। रोनाल्डो इससे पहले वर्ष 2014 में यह पुरस्कार जीत चुके हैं, जिसके बाद 2015 का अवॉर्ड उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी और बार्सिलोना के करिश्माई स्ट्राइकर लियोनल मेसी ने जीता था। वहीं महिला वर्ग में यह पुरस्कार नार्वे की स्ट्राइकर अदा हेगरबर्ग ने जीता। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/UEqBpC

No comments:

Post a Comment