Friday 16 September 2016

जियो का एयरटेल व वोडाफोन पर गुस्सा

मुकेश अंबानी ने जब से जियो को बाजार में उतारा है बाकी टेलीकॉम कंपनियों व जियो में टकराव की खबरें आ रही है। इन कंपनियों में इंटरकनेक्शन का मुद्दा सुलझा ही नहीं था कि रिलायंस जियो ने भारती एयरटेल, आइडिया सेल्यूलर व वोडाफोन पर आरोप लगाया है कि वे अपने ग्राहकों के मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) संबंधी आग्रह को खारिज कर रही हैं।


जियो का कहना है कि इन कंपनियों के ये ग्राहक इस नई कंपनी की सेवाएं लेना चाहते हैं लेकिन कंपनियां एमएनपी में उनकी मदद नहीं कर रहीं। रिलायंस जियो ने इस बारे में दूरसंचार नियामक ट्राई को पत्र लिखा है। उक्त कंपनियों से इस बारे में टिप्पणी नहीं मिल सकी है। हालांकि वोडाफोन के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘एमएनपी के मुद्दे को ट्राई के साथ बैठक में सुलझा लिया गया था।’ अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/b50kKl

No comments:

Post a Comment