Tuesday 2 August 2016

तूफान से पहले हांगकांग से विमान सेवाएं बंद

हांगकांग चक्रवाती तूफान निदा की चपेट में है।  तूफान के कारण अधिकतर संस्थान बंद हैं और 150 से अधिक विमान सेवाएं बंद कर दिया गया है। निचले क्षेत्रों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। चक्रवाती तूफान के प्रभाव से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। इसके बाद वेधशाला ने स्थानीय समयानुसार पांच बज कर बीस मिनट पर तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।


विमान अधिकारी ने बताया कि चक्रवाती तूफान की वजह से 150 से ज्यादा विमान सेवाएं स्थगित की गई हैं। हजारों की संख्या में यात्री हवाई अड्डे पर फंसे हुएं हैं और 325 से ज्यादा विमान सेवाओं की समयसारणी दोबारा बनाई जाएगी। इस वजह से फेरी, ट्राम और बस सेवा भी स्थगित हैं। चक्रवाती तूफान की चेतावनी जारी होने के बाद सोमवार शाम से ही दुकानें बंद हैं और सड़के खाली हैं। वेधशाला के अनुसार तूफान अब चीन के गुआंगदोंग प्रांत की ओर बढ़ रहा है लेकिन यह पहले के मुकाबले कमजोर हुआ है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें @ http://goo.gl/02lC4l

No comments:

Post a Comment