Monday, 26 September 2016

जापान में भूकंप केे झटके

जापान के दक्षिणी इलके में स्थित आेकिनावा द्वीप में आज मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.7 आंकी गयी। भूकंप से किसी नुकसान की सूचना नहीं मिली है और सुनामी की चेतावनी भी जारी नहीं की गयी है।


जापान में भूकंप की घटना आम है । भूकंप की दृष्टि से जापान दुनिया के सबसे से सक्रिय क्षेत्रों में आता है और दुनिया भर में छह तथा उस से अधिक तीव्रता के 20 प्रतिशम भूकंप इसी क्षेत्र आता है। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/A9ulIQ

No comments:

Post a Comment