Monday 21 November 2016

काजोल को पुरस्कार की चाहत नहीं

फिल्मों में अपने अभिनय के लिए पिछले कुछ साल में कई पुरस्कार पा चुकीं अभिनेत्री काजोल ने कहा कि पुरस्कार महज क्षण मात्र की संतुष्टि देते हैं और उन्हें इसकी चाहत नहीं है। काजोल को फिल्म उद्योग में उनके काम के लिए साल 2011 में देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। काजोल ने कहा, मुझे पुरस्कार की चाहत नहीं है।


मैंने कभी पुरस्कार के लिए प्रार्थना नहीं की। पुरस्कार लेने पर लोगों के समूह के सामने ऊंचाई पर खड़े होना है। यह महज कुछ पल की संतुष्टि देते हैं। पांच साल बाद यह आपकी सेल्फ पर एक मूर्ति की तरह रखा होता है। हां, लोग इसे याद रखते हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं। ‘दिलवाले’ अभिनेत्री का मानना है कि फिल्में बनाना हमेशा एक कठिन प्रक्रिया है। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/YYMwhe

No comments:

Post a Comment