Monday 8 August 2016

रियो ओलंपिक : महिला एकल के तीसरे दौर में सेरेना

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने युगल में मिली हार के बाद संभलते हुए रियो ओलंपिक में महिला एकल के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है, वहीं पुरूषों में चौथी सीड जापान के केई निशिकोरी ने भी जीत के साथ तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। बड़ी बहन वीनस के साथ ओलंपिक में चौथे स्वर्ण के लिए उतरी सेरेना को महिला युगल के पहले ही दौर में हार झेलनी पड़ी थी लेकिन उन्होंने महिला एकल में अपने अभियान को बढ़ाते हुए दूसरे दौर के मुकाबले में फ्रांस की एलाइज कोर्नेट को लगातार सेटों में 7-6 6-2 से पराजित कर अगले दौर में जगह बनाई।


हालांकि सेरेना की शुरूआत मैच में अच्छी नहीं रही और पहला सेट एक घंटे से अधिक समय तक चला। सेरेना ने पहले सेट में कई बेजा भूलें भी कीं। मैच के बाद उन्होंने कहा कि मुझे कुछ आराम की जरूरत है। मैंने कई शाट्स गंवा दिए और कई गलतियां की। मुझे कुछ बेहतर करना चाहिए था। लेकिन फ्रेंच ओपन चैंपियन स्पेनिश खिलाड़ी गरबाइन मुगुरूजा ने कमाल का खेल दिखाते हुए जापान की नाओ हिबिनो को एकतरफा अंदाज में 6-1 6-1 से मात देकर शानदार जीत दर्ज की। इससे पहले चेक गणराज्य की पेत्रा क्वीतोवा ने पूर्व नंबर एक खिलाड़ी कैरोलीन वोज्नियाकी को दूसरे दौर में ही बाहर का रास्ता दिखा दिया। रियो ओलंपिक के बारे में और अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें @ http://goo.gl/AR51pM

No comments:

Post a Comment