Monday 14 November 2016

रॉक लीजेंड लियोन रसेल का निधन

दिग्गज अमेरिकी संगीतकार और रॉक एंड रोल लीजेंड लियोन रसेल का रविवार को तेनेसे के नैशविले में 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनकी वेबसाइट के अनुसार, उनकी पत्नी जेन ब्रिजिज ने कहा कि नींद में उनका निधन हो गया। वेबसाइट ‘वैरायटी डॉट कॉम’ के अनुसार, जुलाई में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।

अमेरिकी राज्य ओकलाहोमा के टुल्सा में पले बढ़े रसेल ने 50 सालों से भी ज्यादा समय के अपने करियर में पियानो वादन, गीत लेखन और निर्माण किया था। उनके द्वारा लिखे गए हिट गीतों में ‘डेल्टा लेडी’, ‘ए सॉन्ग फॉर यू’ शामिल हैं।


रसेल ने कॉन्सर्ट फॉर बांग्लादेश में ‘जॉर्ज हैरिसन एंड फ्रेंड्स’ के साथ और प्रस्तुति दी थी और संगीतकार जोड़ी डेलेने और बोनी एंड फ्रेंड्स, एडगार विंटर, न्यू ग्रास रिवाइवल, विली नेल्सन और एल्टन जॉन के साथ दौरे किए थे।

उन्हें 2011 में रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम और सॉन्गराइटर्स हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। संगीतकारों ने रसेल के निधन पर रविवार को सोशल मीडिया पर दुख जताया। एल्टन जॉन ने रसेल को अपनी ‘प्रेरणा’ व ‘मार्गदर्शक’ बताया। @ goo.gl/Q2lrvP

No comments:

Post a Comment