Friday 2 December 2016

मात्र छह सेकेंड में क्रेडिट कार्ड हैक

देश में नोटबंदी के बाद कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों के बीच वैज्ञानिकों की चेतावनी आई है कि क्रेडिट या डेविट कार्ड को मात्र छह सेकेंड में हैक किया जा सकता है।

वैज्ञानिकों का मानना है कि किसी भी क्रेडिट या डेविट कार्ड के कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और सुरक्षा कोड की जानकारी हासिल करके मात्र छह सेकेंड में इसे हैक किया जा सकता है। अमेरिकी अकादमिक पत्रिका आईईईई सिक्यूरिटी एंड प्राइवेसी ने एक रिसर्च जारी किया है जिसमें बताया गया है कि ऑनलाईन लेनदेन में किस प्रकार से आसानी से धोखाधड़ी की जा सकती है। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/fHm0YO

No comments:

Post a Comment