Friday 12 October 2018

राफेल पर फ्रांस में नया खुलासा

राफेल का मामला भारत से ज्यादा फ्रांस में चर्चा में है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की तीन दिन की फ्रांस यात्रा शुरू होने से ठीक पहले वहां की खोजी वेबसाइट मीडियापार्ट ने राफेल को लेकर नया खुलासा किया है। इसमें एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि डसाल्ट के ऑफसेट पार्टनर के तौर पर रिलायंस डिफेंस का चुनाव भारत के साथ होने वाले करार का ही हिस्सा था। 




एक तरह से मीडियापार्ट ने उस समय के फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के खुलासे की पुष्टि की है। इसी पोर्टल ने वह खुलासा किया था, जिसमें ओलांद ने कहा था कि उनके पास कोई विकल्प नहीं था। उन्होंने कहा था कि भारत सरकार की ओर से रिलायंस डिफेंस का नाम सुझाया गया था। अभी तक वे अपनी बात पर कायम हैं। अब मीडियापार्ट ने डसाल्ट एविएशन के डिप्टी चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के हवाले से कहा है कि कंपनी के पास रिलायंस को चुनने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।  Visit @ https://bit.ly/2Ehw7J3

Friday 5 October 2018

पेट्रोल, डीजल के मूल्य में कटौती की अपील से बिहार सरकार बेअसर

 केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल के मूल्यों में 2.50 रुपये की कटौती करने के बाद राज्यों से और 2.50 रुपये की कमी करने की अपील का अब तक बिहार सरकार पर असर नहीं दिखा है। हालांकि केंद्र सरकार द्वारा 2.50 रुपये के मूल्यों की कमी से लोगों को कुछ राहत मिली है। बिहार के वित्त मंत्री ने स्वीकार किया है कि केंद्र सरकार द्वारा पत्र मिलने के बाद राज्य सरकार इस मामले पर विचार कर रही है।




इस बीच बिहार सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में कमी में सहयोग नहीं करने से विपक्ष अब राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साध रही है। इधर, बिहार के वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने स्वीकार किया है कि केंद्र सरकार द्वारा पत्र मिलने के बाद बिहार सरकार इस मामले पर विचार कर रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की थी। इसके बाद अन्य राज्यों से भी तेल में वैट कटौती कर प्रति लीटर 2.50 रुपये राहत देने की अपील की थी। केंद्र की अपील पर भाजपा शासित कुछ राज्यों ने भी तेल पर वैट में कटौती की घोषणा की, लेकिन बिहार पर अब तक केंद्र सरकार की अपील का असर नहीं पड़ा है।  अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें @ https://bit.ly/2pE7TOZ

Wednesday 3 October 2018

इमरान खान नवंबर में चीन के पहले आधिकारिक दौरे पर जाएंगे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के अगले महीने चीन के आधिकारिक दौरे पर जाने की संभावना है। यह जानकारी पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने दी है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि 50 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत से बनने वाला चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) बेहद महत्वपूर्ण है और इसकी शुरूआत हो गयी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चाहता है कि इन परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। चीन के साथ बातचीत की जा रही है कि जो क्षेत्र नयी सरकार के लिए महत्वपूर्ण हैं उन पर किस तरह ध्यान केंद्रित किया जा सकता है।



 महत्वाकांक्षी सीपीईसी परियोजनाओं में बदलाव की खबरों के बारे में पूछे जाने पर वॉशिंगटन में कुरैशी ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि इस पर बातचीत के लिए अगले महीने नवंबर में प्रधानमंत्री अपने पहले अधिकारिक दौरे पर चीन जाएंगे। यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से आधारभूत ढांचे की जरूरत है। हमे सड़कें, रेल संपर्क, ऑप्टिक फायबर जैसे बहुत कुछ की जरूरत है। हम चाहते हैं कि वे औद्योगिक विकास, कृषि उत्पाद बढ़ाने जैसे क्षेत्रों और देश में गरीबी कम करने में हमारी मदद करें।’’ कुरैशी ने कहा कि इमरान खान सरकार जीवन और आजीविका को बेहतर बनाने, श्रम-केंद्रित उद्योगों और रोजगार सृजन के बारे में बात कर रही है। पाकिस्तान और चीन के बीच करीब होते सबंधों के बारे में पूछे जाने पर कुरैशी ने कहा कि यह अमेरिका के साथ संबंधों की कीमत पर नहीं होगा। Visit @ https://bit.ly/2RqLaTk

Monday 1 October 2018

अजहरूद्दीन को पीछे छोड़ने की तैयारी में विराट

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी दो टेस्टों की सीरीज में 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी करने उतरेंगे जिसमें वह इस विपक्षी टीम के खिलाफ पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन के सर्वाधिक टेस्ट रनों के रिकार्ड को पीछे छोड़ सकते हैं।




विराट को एशिया कप में भारतीय टीम से आराम दिया गया था जिसमें रोहित शर्मा ने टीम की कप्तानी संभाली और उसे सातवीं बार चैंपियन बनाया। विराट दोबारा टीम इंडिया से घरेलू विंडीज सीरीज से जुड़ेंगे। भारतीय कप्तान और स्टार खिलाड़ी लगभग हर सीरीज और हर मैच के जरिये एक ना एक नया रिकार्ड कायम करते हैं और इस बार जब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने उतरेंगे तो वह इस टीम के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट स्कोर बनाने के मामले में अजहरूद्दीन को पीछे छोड़ सकते हैं। विराट के लिये यह उपलब्धि आसान मानी जा सकती है जिनके नाम अभी तक विंडीज के खिलाफ 502 रन हैं और वह पूर्व क्रिकेटर अजहरूद्दीन के 539 रनों से केवल 37 रन पीछे हैं। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें @ https://bit.ly/2P1eUV6

Tuesday 25 September 2018

फ्रांस और इटली तक में घोटालों पर चर्चा

भारत में सरकार हथियार खरीदती है, हेलीकॉप्टर खरीदती है और लड़ाकू विमान खरीदती है और फिर इनके घोटालों की चर्चा बेचने वाले देश में होने लगती है। बोफोर्स तोप खरीद घोटाले की चर्चा बरसों तक स्वीडन में होती रही थी। वैसे ही राफेल लड़ाकू विमान सौदे की चर्चा फ्रांस में हो रही है। फ्रांस की सरकार, विमान बनाने वाली कंपनी, सौदा करने वाले पूर्व राष्ट्रपति और मीडिया बिरादरी सब इसमें उलझे हैं। इसी तरह सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद का सौदा इटली से किया था, जिसके घोटालों की कई साल से चर्चा चल रही है। इसके एक आरोपी को दुबई से प्रत्यर्पित करके भारत लाना है। इस बीच इटली की एक अदालत ने इस मामले में फैसला सुना दिया है। वहां की अदालत ने कहा है कि उसे अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में किसी तरह की गड़बड़ी का सबूत नहीं मिला है।



ध्यान रहे यह सौदा कांग्रेस के राज में हुआ था, जिसमें कांग्रेस के कई नेताओं के फंसने की चर्चा है। दुबई में पकड़े गए आरोपी का कहना है कि जांच एजेंसियां उस पर सोनिया गांधी का नाम लेने के दबाव डाल रही थीं। तभी यहां की जांच एजेंसियों ने कह दिया है कि वह इटली की अदालत का फैसला नहीं मानेगी। उसकी जांच जारी रहेगी और फैसले से उसकी जांच पर असर नहीं होगा। पर राफेल के मामले में भारत सरकार फ्रांस की सरकार की हर बात मानने को तैयार है क्योंकि इस मामले में मौजूदा सरकार के बड़े लोगों के नाम आ रहे हैं। Visit @ https://bit.ly/2pvYbOC

Monday 17 September 2018

दोपहिया वाहनों पर सम-विषम लागू करने से सुप्रीम कोर्ट ने रोका

उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के उस आदेश के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी, जिसके तहत दिल्ली में दोपहिया वाहनों पर सम-विषम योजना लागू करने का निर्देश दिया गया था।

न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ को दिल्ली सरकार की ओर से अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल एएनएस नादकर्णी ने बताया कि यदि दोपहिया वाहनों पर भी सम - विषम योजना को लागू किया गया तो सार्वजनिक परिवहन में लोगों को समायोजित करना असंभव होगा। इस योजना के तहत सम और विषम संख्या के नंबर वाले वाहनों को हर दूसरे दिन चलने की इजाजत दी जाती है। Visit @ https://bit.ly/2MCRtzf

Saturday 15 September 2018

कश्मीर में मुठभेड़ में लश्कर, हिज्बुल के पांच आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के पांच आतंकवादी मारे गए। सेना के एक अधिकारी ने यहां बताया कि दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के चौगाम में एक अभियान में पांच आतंकवादी ढेर हो गए। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। उन्होंने बताया कि अभियान समाप्त हो गया है। इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की और खोज अभियान चलाया। इसके बाद आज सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। 


जब सुरक्षाबल तलाशी अभियान में लगे थे तो आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दी जिसके बाद यह मुठभेड़ हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के थे और उनकी मौत सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा, ‘‘यह पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता है। आतंकवादी एचएम और लश्कर दोनों के थे। Visit @ https://bit.ly/2MxwQo8

Friday 14 September 2018

दिल्ली, मुंबई को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का खिताब

अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा परिषद् (एसीआई) ने दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा को सेवा गुणवत्ता के मामले में संयुक्त रूप से दुनिया का सबसे बेहतरीन हवाई अड्डा घोषित किया है। परिषद् ने बुधवार को यहाँ आयोजित समारोह में वर्ष 2017 के प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में हवाई अड्डों को पुरस्कृत किया जिसमें भारत के 11 हवाई अड्डे शामिल हैं। दिल्ली और मुंबई हवाई अड्डों को सालाना चार करोड़ से ज्यादा यात्रियों की आवाजाही वाले हवाई अड्डों में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ चुना गया है। इस श्रेणी में दुनिया के सभी बड़े हवाई अड्डे आते हैं।




इन दोनों को एशिया-प्रशांत क्षेत्र में किसी भी श्रेणी का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा भी घोषित किया गया। यह पुरस्कार हवाई अड्डों की सेवा गुणवत्ता के आधार पर दिया जाता है। परिषद् ने बताया कि इस बार की सूची में 15 नये हवाई अड्डे शामिल हैं। बीस लाख से कम यात्रियों की आवाजाही वाले हवाई अड्डों में इंदौर को पुरस्कृत किया गया है। बीस से 50 लाख यात्रियों की श्रेणी में लखनऊ को पहला स्थान दिया गया है। हैदराबाद हवाई अड्डे को 50 लाख से एक करोड़ 50 लाख यात्रियों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया है जबकि इसी श्रेणी में कोचीन, कोलकाता और पुणे हवाई अड्डों को संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रखा गया है। @ https://bit.ly/2Ndrsfg

Thursday 13 September 2018

मोदी वाराणसी में 17 को कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर 17 सितंबर को वाराणसी पहुंचेंगे। इस दौरान वह कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री के दो दिवसीय दौरे का आरंभिक प्रोटोकॉल बुधवार देर शाम जिला प्रशासन को मिलते ही अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दीं। बुधवार को बनारस आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सर्किट हाउस में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शहर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया।

संयोग से 17 सितंबर को ही प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन भी है। अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। साथ ही करीब 5,000 स्कूली बच्चों के साथ अपने जीवन से जुड़ी फिल्म 'चलो जीते हैं' देखेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, हालांकि अभी कार्यक्रम स्थल का फिलहाल चयन नहीं हुआ है। सुरक्षा कारणों से पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल में फिल्म दिखाई जा सकती है। भाजपा भी प्रधानमंत्री के जन्मदिन को भव्य रूप से मनाने की तैयारी में जुट गई है। काशी दौरे पर प्रधानमंत्री बनारस में एक बड़ी रैली करेंगे। @ https://bit.ly/2p3N3bn

Wednesday 5 September 2018

भारत बंद को लेकर मध्यप्रदेश में अलर्ट

अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम में संशोधन के विरोध में कल प्रस्तावित बंद को देखते हुए समूचे मध्यप्रदेश में पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है। पुलिस-प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।


दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में हुई हिंसा और कई लोगों की मौत के बाद अब प्रशासन ने ऐसे क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया है। प्रदेश के छतरपुर, ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी, मुरैना और श्योपुर जिलों में जिला प्रशासन ने ऐहतियातन निषेधाज्ञा लागू कर दी है। निषेधाज्ञा के दौरान इन जिलों की सीमाओं में कोई भी रैली, जुलूस, शोभायात्रा, धरना-प्रदर्शन और सार्वजनिक सभा आदि बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के प्रतिबंधित रहेंगें। साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी ऐसे संदेश का आदान-प्रदान नहीं किया जाएगा, जिससे किसी धर्म, सम्प्रदाय व जाति विशेष की भावना आहत हो या वह राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को हानि पहुंचाता हो। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें  @ https://bit.ly/2oJ4Tk0

Thursday 30 August 2018

केरल बाढ़ में 483 की मौत, 14 लापता: विजयन

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने गुरुवार को कहा कि बाढ़ आपदा में 483 लोगों ने अपनी जान गंवाई और 14 लोग अभी भी लापता हैं। आपदा पर चर्चा के लिए बुलाए एक दिवसीय विशेष सत्र में बहस की शुरुआत करते हुए विजयन ने कहा कि बाढ़ की वजह से करीब 14.50 लाख लोग राहत शिविरों में रहे।


राज्य में आई बाढ़ को सदी की सबसे भीषण बाढ़ बताया जा रहा है। उन्होंने कहा, "नए आंकड़ों के मुताबिक, अब 59,296 लोग 305 राहत शिविरों में रह रहे हैं। कुल 57 हजार हेक्टेयर कृषि फसलें बर्बाद हो गईं। नुकसान का अनुमान हमारे राज्य के वार्षिक परिव्यय से अधिक है।" मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम विभाग ने बारिश से संबंधित पर्याप्त चेतावनी दी थी,लेकिन अप्रत्याशित बारिश ने जल प्रलय ला दिया। उन्होंने कहा कि नौ से 15 अगस्त तक 98.5 एमएम की बारिश का अनुमान लगाया गया था जबकि राज्य में 352.2 एमएम की बारिश हुई।  अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें  @ https://bit.ly/2wsLUym

Monday 27 August 2018

नौसेना ने 17,000 केरलवासियों को बाढ़ से बचाया

भारतीय नौसेना ने मूसलाधार बारिश एवं बाढ़ से प्रभावित केरल में फंसे करीब 17,000 लोगों को बचाया। एक रक्षा प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी।


कोच्चि में प्रवक्ता कमांडर श्रीधर वारियर ने बताया कि नौसेना कर्मी केरल में ‘‘अभियान मदद’’ नामक बचाव मिशन का हिस्सा थे। उन्होंने अद्भुत कौशल एवं साहस दिखाते हुए हजारों लोगों को बचाया। उन्होंने बताया कि अभूतपूर्व बारिश और बाढ़ का सामना कर रहे केरल में भारतीय नौसेना ने कुल 16,843 लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला, इनमें से 1,173 को हवाई मार्ग के जरिए निकाला गया जबकि 15,670 को दल ने जेमिनी नौकाओं की मदद से बचाया। उन्होंने कहा, ‘‘यह उनका कौशल और बचाव के व्यवस्थित प्रयास ही थे कि किसी इलाके से किसी भी व्यक्ति की डूबकर मौत की खबर नहीं आई है।’’  अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें @ https://bit.ly/2My98wR

Sunday 26 August 2018

मिर्जा ने 36 साल बाद दिलाया घुड़सवारी में पदक

फवाद मिर्जा ने आज यहां रजत पदक जीतकर एशियाई खेलों की घुड़सवारी प्रतियोगिता में पिछले 36 वर्षों से व्यक्तिगत पदक पाने वाला पहला भारतीय बनने का गौरव हासिल किया जबकि उनके प्रयासों से टीम भी दूसरा स्थान हासिल करने में सफल रही।

‘सिगनोर मेदिकोट’ नाम के घोड़े पर सवार मिर्जा ने ड्रेसेज और क्रास कंट्री क्वालीफायर्स में 22.40 के स्कोर के साथ पहले स्थान पर रहते हुए जंपिंग फाइनल्स में प्रवेश किया। उन्होंने जंपिग फाइनल्स में 26.40 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता। जापान के ओइवा योशियाकी ने 22.70 के स्कोर के साथ स्वर्ण जबकि चीन के अलेक्स ह्यून तियान (27.10) ने कांस्य पदक जीता।  अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें  @ https://bit.ly/2whAUUt

Saturday 18 August 2018

नीतीश ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए दिए 10 करोड़

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से आज 10 करोड़ रुपये का अंशदान किया। श्री कुमार ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को लिखे पत्र में कहा कि लगातार बारिश के कारण केरल में आई भीषण बाढ़ में हताहत हुये लोगों और उनकी नष्ट हुई संपत्ति तथा बड़े पैमाने पर हुये नुकसान को लेकर उन्हें गहरा दुख है। उन्होंने बिहार के लोगों की ओर से बाढ़ पीड़ितों के लिए गहरी संवेदना व्यक्त की।


मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा के दौरान होने वाले नुकसान की पीड़ा बिहार के लोगों से बेहतर कौन समझ सकता है। उन्होंने कहा, “मैं केरल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास कार्य में मदद के रूप में बिहार मुख्यमंत्री राहत कोष से आपको 10 करोड़ रुपये का अंशदान भेज रहा हूं।” 

श्री कुमार ने कहा, “मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पीड़ित बाढ़ की विभीषिका से शीघ्र उबरने में सक्षम हो सकेंगे। मुझे पूरा यकीन है कि केरल के लोगों का दृढ़ निश्चयी स्वभाव राज्य को इस तबाही से उबारने मददगार साबित होगा। @ https://bit.ly/2PlgHon

Thursday 16 August 2018

टीम इंडिया ने ब्रिटेन में तिरंगा फहराकर मनाया स्वतंत्रता दिवस

भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने आज यहां तिरंगा फहरा कर 72वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया। टीम के खिलाड़ी यहां से नॉटिंघम रवान होने से पहले झंडा फहराने के लिए होटल के बाहर इकट्ठा हुए। इस मौके पर कोहली ने कहा, ‘‘ भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से ब्रिटेन से सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। जय हिन्द।’’ 


इस मौके पर रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने यहां स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए खुद की तस्वीरों को साझा किया। कुलदीप ने ट्वीट किया, ‘‘ एक भारतीय होना महान भावना है। उम्मीद है कि तिरंगा हमेशा ऊंचा लहराएगा। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। जय हिंद।’’ बुमराह ने कहा, ‘‘ स्वतंत्रता कुछ और नहीं बल्कि बेहतर होने का मौका है। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।’’ इस मौके पर बीसीसीआई ने भी टीम के जश्न का एक वीडियो साझा किया।  @ https://bit.ly/2KZjCj8

Tuesday 7 August 2018

सुप्रीम कोर्ट में पहली बार तीन महिला जज

न्यायमूर्ति इन्दिरा बनर्जी द्वारा शीर्ष अदालत की न्यायाधीश के पद की शपथ ग्रहण करने के साथ ही उच्चतम न्यायालय में महिला न्यायाधीशों की संख्या आज बढ़कर तीन हो गयी। न्यायालिका के इतिहास में पहली बार शीर्ष अदालत में तीन महिला न्यायाधीश-न्यायमूर्ति आर भानुमति, न्यायमूर्ति इन्दु मल्होत्रा और न्यायमूर्ति इन्दिरा बनर्जी- हैं।




आजादी के बाद 1950 में उच्चतम न्यायालय के अस्तित्व में आने के बाद से अब तक आठ महिला न्यायाधीशों की नियुक्ति शीर्ष अदालत में हो चुकी हैं। इनमें सबसे पहली महिला न्यायाधीश फातिमा बीवी थीं जिनकी नियुक्ति 1989 में हुयी थी।मद्रास उच्च न्यायालय से पदोन्नत होकर शीर्ष अदालत में न्यायाधीश नियुक्त होने वाली न्यायमूर्ति बनर्जी 23 सितंबर, 2022 को सेवानिवृत्त होंगी। मद्रास उच्च न्यायालय से पहले वह कलकत्ता उच्च न्यायालय में न्यायाधीश और फिर वहीं पर मुख्य न्यायाधीश रह चुकी हैं। @ https://bit.ly/2ORQqy3

Friday 3 August 2018

विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप: क्वार्टर फाइनल में सायना, सिंधु, प्रणीत

 भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल, पी.वी. सिंधु और बी.साई. प्रणीत ने गुरुवार को सफलता हासिल करते हुए विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा, मिश्रित युगल जोड़ी अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। हालांकि, भारतीय पुरुष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को हार का सामना कर चैम्पियनशिप से बाहर होना पड़ा। 




डेनमार्क के खिलाड़ी हेंस क्रिस्टियन विटिंग्स से पिछले तीनों मैचों में मिली हार का बदला पूरा करते हुए प्रणीत ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। विटिंगस और प्रणीत के बीच हुआ, यह चौथा मुकाबला था, जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने जीत हासिल की। वर्ल्ड नम्बर-26 प्रणीत ने पुरुष एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में विटिंगस को 38 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-13, 21-11 से मात देकर अंतिम-8 में जगह बनाई।  @ https://bit.ly/2vvxbRT

Friday 20 July 2018

मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश

पिछले चार वर्षों में विपक्ष की ओर से नरेंद्र मोदी नीत राजग सरकार के खिलाफ पेश किए गए पहले अविश्वास प्रस्ताव पर आज लोकसभा में चर्चा शुरू हो गई । चर्चा की शुरूआत तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के जयदेव गल्ला ने की। इससे पहले बीजू जनता दल (बीजद) के सदस्य अविश्वास प्रस्ताव का बहिष्कार करते हुए सदन से वाकआउट कर गए। सदन में बीजद के 19 सदस्य हैं। बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने तेदेपा के एस केसीनेनी को अविश्वास प्रस्ताव पेश करने को कहा था। उल्लेखनीय है कि तेदेपा आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के प्रावधानों को पूर्ण रूप से लागू करने और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने की मांग को लेकर राजग गठबंधन से अलग हो गई थी।



अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस कांग्रेस, राकांपा, तेदेपा आदि दलों ने दिया था । पिछले बजट सत्र में इस विषय पर अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया था लेकिन सदन में व्यवस्था नहीं होने के कारण इसे नहीं लिया जा सका था । मानसूत्र सत्र के पहले दिन बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा था कि अविश्वास प्रस्ताव पर 20 जुलाई (शुक्रवार) को पूरे दिन चर्चा होगी और उसी दिन मत विभाजन होगा ।सदस्यों की ओर से चर्चा के लिए कुछ और समय बढ़ाने की मांग पर स्पीकर ने कहा कि सात घंटे का समय चर्चा के लिये रखा गया है। इस दिन प्रश्नकाल नहीं चलेगा और गैर-सरकारी कामकाज नहीं होगा। सिर्फ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी।निचले सदन में भाजपा नीत राजग के सदस्यों की संख्या 313 है जबकि कांग्रेस नीत संप्रग के सदस्यों की संख्या 63, अन्नाद्रमुक के सदस्यों की संख्या 37, तृणमूल सदस्यों की संख्या 34, बीजद के 20, तेदेपा के 16 और टीआरएस के 11 सदस्य हैं @ https://bit.ly/2Ldfz84

Wednesday 18 July 2018

सलमान संग शूटिंग से खुश हैं कमल हासन

अभिनेता एवं निर्माता कमल हासन रियलिटी टेलीविजन शो 'दस का दम' के सेट पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से मिलने और उनके साथ शूट को लेकर खुश हैं, जहां वह अपनी आगामी फिल्म 'विश्वरूपम 2' का प्रचार करने पहुंचे। दोनों ने पहली बार रियलिटी टेलीविजन शो 'दस का दम' में साथ काम किया है। कमल ने 'दंबग' अभिनेता के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की थी और उसके साथ लिखा, "भाई हो तो ऐसा।



सलमान खान, लंबे समय बाद मुलाकात से खुश हूं। सलमान ने वर्ष 2013 में 'विश्वरूपम' की रिलीज के दौरान फिल्म का समर्थन किया था, जब पूरे भारत में फिल्म को लेकर विवाद था, तब उन्होंने और प्रशंसकों से यह फिल्म देखने की अपिल की थी। वह फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग पर भी पहुंचे थे। अब एक बार फिर 'दबंग' अभिनेता सलमान के समर्थन में हैं। 'विश्वरूपम 2' का ट्रेलर जून में रिलीज हुआ था। यह फिल्म 10 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग तमिल और हिंदी में की गई और तेलुगू में इसे डब किया गया। @ https://bit.ly/2L4Habh

Wednesday 11 July 2018

फ्रांस तीसरे बार फीफा विश्वकप के फाइनल में

फ्रांस ने मंगलवार देर रात सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में रोमांचक और कड़े मुकाबले में बेल्जियम को 1-0 से मात देकर फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के फाइनल में जगह बना ली है। फ्रांस तीसरा बार फाइनल में पहुंचने में सफल रही है। उसने इससे पहले 1998 और 2006 में फाइनल में जगह बनाई थी। 1998 में वह विश्व विजेता बना था। वहीं बेल्जियम पहली बार फाइनल में जाने से महरूम रही। फाइनल में फ्रांस का सामना इंग्लैंड और क्रोएशिया के बीच बुधवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता से होगा।

दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर थी। यह मैच फ्रांस के मजबूत डिफेंस और इस विश्व कप में अभी तक सबसे ज्यादा गोल करने वाली बेल्जियम की फॉरवर्ड लाइन के बीच का मैच था। दोनों टीमें अपनी जान लगाकर खेल काफी तेज फुटबाल खेल रही थीं। सफलता हालांकि फ्रांस के डिफेंस को मिली जो बेल्जियम के अटैक को रोकने में कामयाब रही। इस मैच का इकलौता गोल 51वें मिनट में आया। यह गोल सैमुएल उम्तीती ने हेडर से किया। फ्रांस के ओलीवर जीरू को बॉक्स में गेंद मिली जिसे उन्हें घूमकर नेट में डालना चाहा और इसी दौरान गेंद बेल्जियम के डिफेंडर के पैर से लग कर बाहर चली गई। फ्रांस को कॉर्नर मिला जिसे एंटोनी ग्रीजमैन ने लिया और उनकी किक पर उम्तीती ने हेडर के जरिए गोल कर फ्रांस को 1-0 से आगे कर दिया। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें @ https://bit.ly/2L18vKU

Monday 9 July 2018

फाइनल का टिकट पाने के लिये बेल्जियम-फ्रांस में जंग

राबर्टाे मार्टिनेज़ की बेल्जियम 21वें फीफा विश्वकप में बतौर शीर्ष स्कोरर सेमीफाइनल में पहुंची है जहां वह मंगलवार को अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी फ्रांस की चुनौती को तोड़ते हुये फाइनल का टिकट कटाने उतरेगी जो इस बार ऊंचे आत्मविश्वास के साथ बड़े उलटफेर की तैयारी में है। बेल्जियम ने विश्वकप के पांच मैचों में 14 गोल किये हैं और ब्राजील के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में मिली 2-1 की जीत में उसने सबसे अधिक प्रभावित किया। रोमेलू लुकाकू, ईडन हेजार्ड और केविन डी ब्रुएन ने आक्रामक प्रदर्शन की बदौलत पांच बार की चैंपियन को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

इससे उलट फ्रांस की टीम ने ग्रुप चरण में आस्ट्रेलिया और पेरू के खिलाफ जीत दर्ज की और डेनमार्क से 0-0 से ड्रॉ खेलकर नॉकआउट में जगह बनाई। हालांकि खिताब की दावेदारों में एक और गत उपविजेता अर्जेंटीना के खिलाफ उसकी अंतिम-16 में 4-3 की रोमांचक जीत ने फ्रांस के आत्मविश्वास काे आसमान तक पहुंचाया है।डिडियर डीशैंप्स का मैच में संयोजन लगातार काम कर रहा है और अर्जेंटीना के खिलाफ काइलन एमबापे का हीरो जैसा प्रदर्शन सेमीफाइनल में बेल्जियम को जरूर याद रखना होगा। क्वार्टरफाइनल मुकाबले में फ्रांसीसी टीम ने इसी लय को बरकरार रखते हुये उरूग्वे को 2-0 से आसानी से हराया और मैच पर शुरूआत से ही नियंत्रण रखा। @ https://bit.ly/2N1bd07

Saturday 7 July 2018

प्रधानमंत्री ने 2100 करोड की योजनाओं का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजस्थान के एक दर्जन से अधिक शहरों के लिये 2100 करोड रूपये वाली विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार जयपुर आये मोदी ने आज 2100 करोड रूपये की जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी उनमें छह शहरों की पेयजल आपूर्ति और सीवरेज योजनाओं सहित एलीवेटेड सडक सहित कई योजनाएं शामिल है।

मोदी द्वारा जिन योजनाओं की सौगात दी उनमें उदयपुर में एकीकृत सरंचना योजना, अजमेर के लिये एलीवेटेड योजना, अजमेर, भीलवाडा, बीकानेर, हनुमानगढ, सीकर और माउंट आबू की जलापूर्ति और सीवरेज योजना, धौलपुर, नागौर, अलवर, जोधपुर एसटीपी का उन्नयन, बूंदी, अजमेर और बीकानेर में प्रधानमंत्री आवास योजना और कोटा के दशहरा मैदान के द्वितीय चरण के निर्माण की परियोजनाएं शामिल है। @ https://bit.ly/2zkwqA8

Friday 6 July 2018

बुराड़ी मौत मामला: शवों का मनोवैज्ञानिक पोस्टमॉर्टम

दिल्ली पुलिस ने बुराड़ी में रहस्यमय तरीके से एक परिवार के 11 सदस्यों की मौत मामले की तह तक जाने के लिए परिवार की मानसिकता का पता लगाने के वास्ते शवों को मनोवैज्ञानिक पोस्टमॉर्टम कराने का निर्णय लिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।


हालांकि इस प्रकार का पोस्टमॉर्टम करने वाला चिकित्सक कौन होगा अभी इस पर निर्णय नहीं हुआ है। इस प्रकार के पोस्टमॉर्टम में परिवार के जीवित सदस्यों की मानसिकता और मृतक की दिमागी हालत की मैपिंग की जाती है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से बरामद कागजों से ‘ बड़ तपस्या ’ का अभ्यास करने की बात सामने आई है जिसमें लोग बरगद का पेड़ और उसकी टहनियां बनने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ मृतकों की मानसिकता के बारे में जानने का प्रयास करेंगे। इन कागजों में लिखा है कि इस प्रकार के अभ्यास से भगवान प्रसन्न होंगे। @ https://bit.ly/2zeVbxA

Tuesday 26 June 2018

फीफा विश्व कप : अहम मुकाबले में आज अर्जेटीना का सामना नाइजीरिया से

फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में ग्रुप-डी के अहम मैच में सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में आज अर्जेटीना का सामना नाइजीरिया से होगा। अंकतालिका में क्रोएशिया छह अंकों के साथ पहले स्थान पर है और अगले दौर में जगह बना चुका है। नाइजीरिया के दो मैचों में एक जीत के साथ तीन अंक हैं और वो दूसरे स्थान पर है। आइसलैंड और अर्जेटीना के एक-एक अंक है, लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण आइसलैंड तीसरे स्थान पर है। अगर अर्जेंटीना आखिरी मैच में नाइजीरिया को हरा देता है तो फिर उसे क्रोएशिया और आइसलैंड के बीच होने वाले मैच पर नजरें रखनी होंगी और दुआ करनी होगी की क्रोएशिया पहली बार विश्व कप खेल रही आइसलैंड को मात दे दे। यही एक समीकरण है जो अर्जेंटीना को खिताब की दौड़ में रख सकता है। अर्जेटीना को नाइजीरिया को बड़े अंतर से मात देनी होगी क्योंकि अगर आइसलैंड भी क्रोएशिया को हरा देता और अर्जेटीना नाइजीरिया को मामूली अंतर से हराता है तो आइसलैंड बेहतर गोल अंतर के रहते हुए अगले दौर का टिकट कटा लेगा।


लेकिन नाइजीरिया अर्जेटीना से ड्रॉ भी खेल लेती है तो भी वह अगले दौर में जा सकती है। यह मैच अर्जेटीना के लिए बेहद अहम है। अर्जेटीना इस अहम मैच में पुरानी गलतियां नहीं कर सकता। दोनों मैचों में उसके डिफेंस ने बेहद निराश किया है। नाइजीरिया के खिलाफ भी अगर टीम ने इसमें सुधार नहीं किया तो उसका नुकसान बहुत बड़ा होगा। अर्जेटीना की उम्मीदें अपने कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी पर हैं। मेसी को इस मैच में अपना जादू दिखाना होगा। वहीं अगर नाइजीरिया की बात की जाए तो पहले मैच में क्रोएशिया से मिली हार के बाद टीम ने अगले मैच में आइसलैंड को आसानी से 2-0 से मात दी थी। उस मैच में अहमद मुसा ने अपनी टीम के लिए दो गोल किए थे। टीम का भार उन्हीं के कंधों पर है।  नाइजीरिया को इस मैच में सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि अर्जेंटीना घायल शेर है और वापसी को उतारू है। नाइजीरियाई डिफेंस को जरूरत से ज्यादा सतर्क और चुस्त रहने की जरूरत है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें । @ https://bit.ly/2Kl8vla

Monday 25 June 2018

आईफा: ‘तुम्हारी सुलु’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म, इरफान सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2018 (आईफा) में ‘ न्यूटन ’ और ‘ हिंदी मीडियम ’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए विद्या बालन अभिनीत ‘ तुम्हारी सुलु ’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार से नवाजा गया।


बैंकॉक के सियाम निरामित थिएटर में कल रात आयोजित इस पुरस्कार समारोह को फिल्मकार करण जौहर और अभिनेता रितेश देशमुख ने प्रस्तुत किया। न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर बीमारी से जूझ रहे अभिनेता इरफान खान को फिल्म ‘ हिंदी मीडियम ’ में उनकी अदाकारी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया। ‘ हिंदी मीडियम ’ में उन्होंने एक ऐसे पिता की भूमिका निभाई थी जो दिल्ली में अंग्रेजी माध्यम के एक विद्यालय में अपनी बेटी का दाखिला कराने के लिए हर संभव प्रयास करता है। फिल्म ‘ हैदर ’ की उनकी सह - कलाकार श्रद्धा कपूर ने उनकी ओर से यह पुरस्कार स्वीकार किया। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें । @ https://bit.ly/2Iqo2hO

Friday 22 June 2018

श्रीनगर में यासीन मलिक गिरफ्तार

कश्मीर के पुराने श्रीनगर में स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद को गुरूवार को अलगाववादियों की हड़ताल के आह्वान के मद्देनजर बंद कर दिया गया है और इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई करने जा रहे जे के एल एफ के अध्यक्ष यासीन मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मशहूर पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या और सुरक्षा बलों की कथित गोलीबारी में लोगों के मारे जाने की घटनाओं का विरोध करने के लिए अलगावादियों ने एक विरोध प्रदर्शन का आह्ववान किया था।



आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मीरवाइज मौलवी उमर फारूक का गढ़ माने जाने वाली इस मस्जिद के सभी गेट बंद कर दिए गए है और किसी को भी नमाज अता करने के लिए अंदर जाने की अनुमति नहीं है। प्रतिबंधों के चलते मस्जिद में सुबह की नमाज "फज्र" भी अता नहीं की जा सकी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तड़के एक पुलिस पार्टी ने मैसूूमा जाकर यासीन मलिक को उसके अावास से गिरफ्तार किया और उसे कोठीबाग पुलिसथाने में रखा गया है।  अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें। @ https://bit.ly/2MNO1TR

Tuesday 19 June 2018

मोरक्को पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेगा रोनाल्डो का पुर्तगाल

स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो विश्व कप के शुरुआती मैच की अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखकर पुर्तगाल को ग्रुप बी में कल यहां मोरक्को के खिलाफ बड़ी जीत दिलाने का प्रयास करेंगे। पांच बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये रोनाल्डो की हैट्रिक की मदद से यूरोपीय चैंपियन पुर्तगाल ने सोची में अपने पहले मैच में स्पेन को 3-3 से बराबरी पर रोका था।




यह रोनाल्डो के करियर की 51वीं हैट्रिक थी। संयोग से टूर्नामेंट के इतिहास में भी यही 51वीं हैट्रिक थी। इससे रोनाल्डो चार विश्व कप में गोल करने वाले चौथे फुटबालर भी बने थे। रोनाल्डो ने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं। यह अच्छा व्यक्तिगत रिकार्ड है।’’ यूरो 2016 में जीत के बावजूद पुर्तगाल को वर्तमान विश्व कप में खिताब के प्रबल दावेदारों में नहीं माना जा रहा है लेकिन वह मोरक्को पर जीत से अंतिम 16 में जगह बनाने की तरफ मजबूत कदम बढ़ा सकता है। @ https://bit.ly/2t7E7Em

Friday 15 June 2018

अमेरिकी ड्रोन हमले में टीटीपी सरगना फजलुल्लाह ढेर

अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में अमेरिकी ड्रोन हमले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का प्रमुख मुल्ला फजलुल्ला मारा गया। अमेरिकी सेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने गुरुवार को 'वॉइस ऑफ अमेरिका' को बताया कि बुधवार को हमले में फजलुल्ला निशाना बना। स्थानीय लोगों ने भी उसकी मौत की पुष्टि की है। अमेरिकी सुरक्षाबल-अफगानिस्तान के प्रवक्ता सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल मार्टिन ओ'डोनेल ने वॉइस ऑफ अमेरिका को बताया, "अमेरिकी बलों ने अफगानिस्तानव पाकिस्तान की सीमा के पास कुनार प्रांत में 13 जून को आतंकवाद रोधी हमले किए, जिसका निशाना एक प्रमुख आतंकवादी संगठन का सरगना बना।"पेंटागन के अधिकारियों ने इस मामले में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।



अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि 2013 में संगठन का प्रमुख बनने के बाद से फजलुल्ला ने अमेरिकी और पाकिस्तानियों को निशाना बनाते हुए कई हाई-प्रोफाइल हमलों को अंजाम दिया, जिसमें दिसंबर 2014 में पेशावर में आर्मी पब्लिक स्कूल पर हुआ हमला भी शामिल है, जिसमें 151 लोग मारे गए थे। अमेरिकी विदेश विभाग ने मार्च में फजलुल्ला पर 50 लाख डॉलर का ईनाम रखा था, उसी महीने पाकिस्तानी सूत्रों ने कहा था कि टीटीपी प्रशिक्षण ठिकाने पर अमेरिकी ड्रोन हमले में उसका बेटा मारा गया।  @ https://bit.ly/2MsBbtS

Monday 11 June 2018

नीरव मोदी राजनीतिक शरण की तलाश में ब्रिटेन पहुंचा

पंजाब नेशनल बैंक में हजारों करोड़ रूपये के के धन शोधन तथा धोखाधडी का मुख्य आरोपी नीरव मोदी राजनीतिक शरण की तलाश में भाग कर ब्रिटेन पहुंच गया है। मीडिया की आज की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।

फाइनेन्शियल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा, भारत और ब्रिटेन के अधिकारी कह रहे हैं कि वह (नीरव मोदी) लंदन में है जहां उसकी कंपनी का एक स्टोर है । यहां वह शरण पाने की कोशिश कर रहा है। ब्रिटेन के विदेश कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से रिपेार्ट में कहा गया, हमेशा ऐसे जटिल मामले होते हैं जो भारत के साथ हमारे संबंध में थोड़ा तनाव और मसाला जोड़ देते हैं। लेकिन दोनों पक्षों की ओर से हमेशा उत्साह बढ़ाने वाली बात यह है कि हमारे पास कानूनी प्रक्रिया है जिसका पालन होना चाहिए । अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें । @ https://bit.ly/2MbNTgJ

Wednesday 6 June 2018

किसान आंदोलन कांग्रेस की साजिश : गिरिराज

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को देश में किसानों के आंदोन को 'कांग्रेस की साजिश' करार दिया है। शेखपुरा जिले के एक सम्मेलन में गिरिराज ने कहा, "देश के कई हिस्सों में किसानों द्वारा जारी आंदोलन कांग्रेस की साजिश है।

"उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन का कुछ लोग ही समर्थन कर रहे हैं। किसानों का 10 दिवसीय आंदोलन एक जून से शुरू हुआ है। किसान कृषि उत्पादों के लिए उचित मूल्य के साथ ही ऋण माफी की मांग कर रहे हैं। @ https://bit.ly/2Lp7oky

Saturday 2 June 2018

चीन को 15 लाख टन चीनी बेच सकता है भारत

भारतीय चीनी मिलों के संगठन, इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत इस साल चीन को 15 लाख टन चीनी बेच सकता है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत से चीन को चीनी निर्यात के बारे में चर्चा की थी।


जाहिर है कि चीन दुनिया का सबसे बड़ा चीनी आयातक है। भारत से यहां आए चीनी उद्योग के प्रतिनिधिमंडल में शामिल गोयल ने कहा, "चीन सालाना 40-50 लाख टन चीनी का आयात करता है। भारत ने चीन को पहले बहुत कम चीनी निर्यात किया है। वर्ष 2007 में भारत ने महज दो लाख टन चीनी चीन को निर्यात किया था। अब हमारा 15 लाख टन निर्यात का लक्ष्य है, जिसका मूल्य 35 करोड़ डॉलर होगा।" अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें । @ https://bit.ly/2HcUi7I

Friday 25 May 2018

कुमारस्वामी का विधानसभा बहुमत साबित

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने तीन दिन पुरानी कांग्रेस - जद (एस) सरकार की तरफ से विधानसभा में आज विश्वास मत हासिल कर लिया। वहीं भाजपा विधायकों ने विरोधस्वरूप विधानसभा से बहिर्गमन किया।


रमेश कुमार के सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के तुरंत बाद कुमारस्वामी ने विधानसभा में एक लाइन का प्रस्ताव पेश किया। गठबंधन के पक्ष में संख्या बल होने के मद्देनजर 58 वर्षीय कुमारस्वामी को शक्ति परीक्षण में जीत मिलने की उम्मीद है। कुमारस्वामी ने बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। कांग्रेस के 78 विधायक हैं जबकि कुमारस्वामी की जद (एस) के 36 और बसपा के एक विधायक हैं। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें । @ https://bit.ly/2IK5X3l

Thursday 24 May 2018

उत्तर कोरिया ने अपना परमाणु परीक्षण स्थल ध्वस्त किया

उत्तर कोरिया ने विदेशी पत्रकारों की उपस्थिति में आज अपने परमाणु परीक्षण स्थल को ध्वस्त कर दिया। परमाणु परीक्षण स्थल को ध्वस्त करने के लिए एक के बाद एक कई विस्फोट किये गये।



अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी प्रस्तावित शिखर वार्ता के मद्देनजर उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने परीक्षण स्थल को बंद करने की घोषणा की थी। उत्तर कोरिया का पंग्गी - री परमाणु परीक्षण स्थल को बंद करने के निर्णय को किम द्वारा सम्मेलन से पहले एक सकारात्मक माहौल बनाने के दृष्टिकोण से देखा जा रहा है।अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें । @ https://bit.ly/2s2iYuW

Monday 21 May 2018

कर्नाटक में स्थिर सरकार देंगे कुमारस्वामी

कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने राज्य में पांच साल तक स्थिर सरकार देने के लिए अपने सहयोगी दल कांग्रेस समेत सभी से आज सहयोग मांगा। श्री कुमारस्वामी हासन जिले में होलेनरसीपुरा स्थित लक्ष्मीनारायण स्वामी मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे थे। बाद में संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि इस समय मुख्यमंत्री का पद संभालना एक चुनौती है और वह अन्य दलों के घटनाक्रमों पर करीब से नजर रखे हुए हैं।



श्री कुमारस्वामी की यह प्रतिक्रिया उन रिपोर्टों के बाद सामने आयी है, जिनमें कहा गया कि कांग्रेस कुमारस्वामी मंत्रिमंडल में एक बड़ा हिस्सा लेने तथा जनता दल (सेक्युलर) और कांग्रेस द्वारा 30-30 माह के लिए मुख्यमंत्री पद की साझेदारी पर जोर दे सकती है। @ https://bit.ly/2IzfIgC

Saturday 19 May 2018

येदियुरप्पा ने विश्वास मत का सामना किये बगैर इस्तीफा दिया

बेंगलुरू। मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने विश्वास मत का सामना किये बगैर ही आज इस्तीफा देने की घोषणा कर दी और इस तरह कर्नाटक में तीन दिन पुरानी येदियुरप्पा सरकार गिर गई। उच्चतम न्यायालय ने कल आदेश दिया था कि येदियुरप्पा सरकार आज शाम चार बजे राज्य विधानसभा में विश्वास मत हासिल करें। हालांकि राज्यपाल वजुभाई वाला ने येदियुरप्पा को अपना बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया था।


उन्होंने कहा ,‘‘ मैं मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा देने जा रहा हूं। मैं राजभवन जाऊंगा और अपना इस्तीफा सौंप दूंगा। ’’ अपने भावनात्मक भाषण के बाद उन्होंने विधानसभा में कहा ,‘‘ मैं विश्वास मत का सामना नहीं करूंगा। मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं। ’’ येदियुरप्पा ने कहा कि वह अब ‘‘ लोगों के पास जायेंगे। ’’ उनके इस्तीफे के बाद अब राज्य में जद ( एस ) की राज्य इकाई के प्रमुख एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व में सरकार गठन का मार्ग प्रशस्त हो गया है। जद ( एस ) को कांग्रेस का समर्थन हासिल है। कांग्रेस - जद ( एस ) गठबंधन ने 224 सदस्यीय विधानसभा में 117 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। दो सीटों पर विभिन्न कारणों से मतदान नहीं हुआ था जबकि कुमारस्वामी दो सीटों से चुनाव जीत थे।  @ https://bit.ly/2Gwvrv3

Friday 18 May 2018

मणिपुर में कांग्रेस ने पेश किया सरकार बनाने का दावा



मणिपुर में कांग्रेस विधायकों ने राज्य में सरकार बनाने के लिए राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी से कांग्रेस को आमंत्रित किये जाने की अपील की। कांग्रेस विधायक दल के नेता एवं तीन बार मुख्यमंत्री रहे ओकराम इबोबी सिंह, पूर्व उप मुख्यमंत्री गैखनगम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष टी लोकशेरे की अगुवाई में कांग्रेसी विधायकों के आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में प्रो. मुखी से मुलाकात की। इस संबंध में राज्यपाल की प्रतिक्रिया की तात्कालिक जानकारी नहीं मिली है। @ https://bit.ly/2rRgTlm

Thursday 10 May 2018

युवा मुख्यधारा में लौटे, कश्मीर की आजादी असंभव

थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कश्मीर में अशांति फैलाने वाले गुटों को स्पष्ट और साफ शब्दों में चेताया है कि उनकी आजादी की मांग कभी भी पूरी नहीं होने वाली और सेना से कोई लड़ नहीं सकता है। जनरल रावत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हमसे लड़ोगे तो हम भी लड़ेंगे।


कश्मीर में युवाओं के बंदूक उठाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग युवाओं को गुमराह कर उन्हें यह बता रहे हैं कि इसी मार्ग पर चलने से आजादी मिलेगी लेकिन यह उन्हें गुमराह करने के अलावा और कुछ नहीं है। थल सेनाध्यक्ष ने कहा है कि मैं कश्मीरी युवाओं को बता देना चाहता हूं कश्मीर की आजादी असंभव है। कश्मीर को कभी आजादी नहीं मिलने वाली और यह कभी नहीं होने वाला।" उन्होंने कहा कि बंदूक उठाने वाले कश्मीरी युवाओं से उन्हें केवल इतना ही कहना है कि इससे कुछ हासिल नहीं होने वाला है। सेना से कोई लड़ नहीं सकता है। @ https://bit.ly/2K8qwCH

Tuesday 8 May 2018

रब्बानी ने दिया भारतीय इंजीनियरों की सुरक्षित रिहाई का आश्वासन

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री सलाहुद्दीन रब्बानी ने भारत के नवनियुक्त राजदूत विनय कुमार को आश्वासन दिया कि अफगान सुरक्षा बल अपहृत सात भारतीय इंजीनियरों की सुरक्षा और सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने में कोई कोर - कसर नहीं छोड़ेंगे। हथियारबंद तलिबान लड़ाकों ने उत्तरी बगलान प्रांत से सात भारतीय इंजीनियरों का रविवार को अपहरण कर लिया था।



भारतीय राजदूत के साथ मुलाकात के दौरान रब्बानी ने भारतीय इंजीनियरों के अपहरण पर दुख जताते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा और सुरक्षित रिहाई के लिए अफगान बल कोई कोर - कसर बाकी नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा कि समुदाय के वरिष्ठ सदस्यों की मदद से भारतीयों की सुरक्षित रिहाई के प्रयास शुरू कर दिये गये हैं। आरपीजी समूह के केईसी इंटरनेशनल में कार्यरत सात भारतीय इंजीनियरों के अपहरण को लेकर रब्बानी ने भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी फोन पर बातचीत की।  @ https://bit.ly/2FVObnl

Monday 7 May 2018

काला हिरण मामला : सलमान की जमानत याचिका पर सुनवाई 17 जुलाई तक स्थगित

वर्ष 1998 के काला हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई 17 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले सलमान की जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई होनी थी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्र कुमार सोंगरा ने बहस शुरू करने का आदेश दिया लेकिन सलमान के वकील महेश बोरा ने कुछ और समय मांगा। सोंगरा ने उनके आग्रह पर मामले की सुनाई 17 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद सलमान को जोधपुर की निचली अदालत से बाहर जाते देखा गया।




वह यहां रविवार को आए थे। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने दो काले हिरणों के शिकार मामले में पांच अप्रैल को सलमान को दोषी ठहराते हुए पांच साल कैद की सजा सुनाई है। उन्होंने सात अप्रैल को सत्र अदालत द्वारा जमानत मिलने से पहले दो रातें जेल में बिताई। खत्री और जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविंद्र कुमार जोशी, जिन्होंने सलमान को जमानत दी थी, उन दोनों का तबादला हो गया।  @ https://bit.ly/2I17v4A

Friday 4 May 2018

महिलाओं पर हिंसा रोकने के लिए समाज जागृति हो: मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज महिलाओं के प्रति हिंसा जैसी सामाजिक समस्या के संदर्भ में बच्चों को शुरूआती वर्षो में परिवार और स्कूल में मिलने वाले संस्कार पर ध्यान की जरूरत बतायी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के लिये कानून को सख्त बनाया है और ऐसे अपराध के लिये अब फांसी की सजा भी हो सकती है।


प्रधानमंत्री ने कर्नाटक भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं से नरेन्द्र मोदी एप के जरिये संवाद करते हुए कहा, ‘‘ महिलाओं के प्रति हिंसा जैसी समस्या का समाधान हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी का अहसास और जागृति में निहित है। यह परिवार और स्कूल में बच्चों को शुरूआती वर्षों में मिलने वाले संस्कार पर भी निर्भर करता है।’’ मोदी ने कहा कि उन्होंने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से कहा था कि हम बेटियों से पूछते हैं कि किससे बात की, देर से क्यों आई, क्या कर रही थी लेकिन क्या हम बेटों से पूछते हैं कि देर से क्यों आए, देर तक बाहर क्या कर रहे थे, किसके साथ थे? @ https://bit.ly/2IhBzwp

Monday 23 April 2018

राहुल गांधी ने बेटी बचाओ नारे पर किया तंज ।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के अलग अलग हिस्सों में मासूम बच्चियों के साथ हो रहे बलात्कार और उनकी हत्या की घटनाओं के लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को निशाना बनाया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को दलित और बेटी विरोधी करार देते हुए सोमवार को कहा कि देश में बच्चियों के साथ बलात्कार की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए अब मोदी सरकार का ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का नारा ‘बेटियों को भाजपा और उसके विधायकों से बचाओ’ बन गया है।



राहुल गांधी ने दलितों पर अत्याचार की बढ़ती घटनाओं और कानून कमजोर करके उनका हक छीने जाने का आरोप लगाते हुए भी मोदी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि मोदी ने जम्मू कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची और उन्नाव में भाजपा विधायक द्वारा एक लड़की के साथ दुष्कर्म सहित देश भर में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर चुप्पी साधे रखी। Visit @ https://bit.ly/2KaJgT5

Saturday 21 April 2018

दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अनशन तोड़ने से इनकार ।

दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल अनशन तोड़ने से इनकार कर दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य को देखते हुए उनसे अनशन खत्म करने का कहा है, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। स्वाति ने साफ कहा कि मांगें नहीं माने जाने तक वह अनशन नहीं तोड़ेंगी। लगातार पानी व जूस के सहारे अनशन कर रही स्वाति अब कमजोर दिखने लगी हैं। 



अनशन के आठवें दिन उन्होंने वित्त विभाग को नोटिस भेजा और उनसे दिल्ली पुलिस की संख्या बढ़ाने के प्रस्ताव की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी। उन्होंने लिखा है कि दिल्ली पुलिस में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने के लिए गृह मंत्रालय के जरिए अनुमोदित कई प्रस्ताव पिछले कई महीनों से वित्त मंत्रालय के पास लटके हैं। उन्होंने सूचना मांगी कि दिल्ली पुलिस की संख्या बढ़ाने के कितने प्रस्ताव विभाग में आए, उन पर क्या एक्शन लिया गया और अभी कितने प्रस्ताव लंबित हैं।  स्वाति ने केंद्र सरकार द्वारा उच्चतम न्यायालय में दाखिल शपथ पत्र पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 12 साल से कम उम्र के बच्चों के बलात्कारियों को फांसी की सजा देने के लिए कानून में संशोधन करने पर विचार कर रही है। केवल अदालत में शपथ पत्र देने से कुछ नहीं होगा।  @ https://bit.ly/2qOIdPI 

Monday 16 April 2018

कठुआ आरोपियों ने खुद को बताया बेकसूर, नार्को टेस्ट की मांग की।

कठुआ में एक बच्ची के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या करने के मामले में आरोपी आठ लोगों ने आज खुद को बेकसूर बताते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश से नार्को टेस्ट कराने की मांग की।

मामले में आज यहां सुनवाई शुरू होने के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राज्य अपराध शाखा से आरोपियों को आरोप पत्र की प्रतियां देने का आदेश दिया और अगली सुनवाई की तारीख 28 अप्रैल तय की।




आठ आरोपियों में एक नाबालिग और उसे भी गिरफ्तार किया गया है। उसने एक न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष जमानत का आवेदन दिया है जिस पर आज सुनवाई की जाएगी। अल्पसंख्यक घुमंतू समुदाय की एक बच्ची का कथित तौर पर अपहरण कर उसे कठुआ जिले के एक गांव के एक छोटे से मंदिर में करीब एक सप्ताह तक रखा गया। @ https://bit.ly/2HCxtMt

Monday 2 April 2018

संसद सत्र के आखिरी हफ्ते में क्या होगा?

सोमवार से संसद के बजट सत्र का आखिरी हफ्ता शुरू हो रहा है। पांच मार्च को बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हुआ था और लगभग एक महीने में संसद में कोई भी विधायी चर्चा नहीं हुई। कुछ विधेयक जरूर पास हुए और सरकार ने धन विधेयक के रूप में लोकसभा से बजट भी पास करा लिया। पर न बजट पर चर्चा हुई और न दूसरे विधेयकों पर चर्चा हुई। पिछले दो हफ्ते से सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव अटका हुआ है।



लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन औपचारिकता के लिए हर दिन शून्य काल में जरूरी दस्तावेज रखवाने के बाद कहती हैं कि उन्हें अविश्वास प्रस्ताव पर नोटिस मिले हैं और उनका दायित्व है कि वे इसे सदन में रखें पर चूंकि सदन में व्यवस्था नहीं बन पा रही है इसलिए वे इसे आगे नहीं बढ़ा पा रही हैं। इसके बाद सदन स्थगित हो जाता है। हर दिन औसतन दो मिनट का समय स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव को दिया है और सरकार ने एक मिनट का भी समय नहीं दिया है। सरकार भी औपचारिकता के लिए कहती है कि वह चर्चा के लिए तैयार है। इसमें ज्यादा से ज्यादा 20 सेकेंड लगते हैं। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें! @ https://bit.ly/2ImKjgT

भारत बंद के दौरान मध्यप्रदेश में 4 की मौत

कतिपय संगठनों के आज देशव्यापी बंद के आह्वान के बीच मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्सों में हिंसा और आगजनी की घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गयी और अनेक लोगों के घायल होने की सूचना है। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम को लेकर उच्चतम न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर करेगी।


वहीं राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरी स्थिति की समीक्षा की। इसके पहले अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम में बदलाव संबंधित उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में कतिपय संगठनों द्वारा भारत बंद की अपील के बीच प्रदेश के मुरैना और ग्वालियर में प्रदर्शन हिंसक हो गया। मुरैना में एक युवक की गोलीबारी में मौत के बाद जिला मुख्यालय पर कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिले के तमाम संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। भिंड जिले में भी एक प्रदर्शनकारी की गोलीबारी में मौत की खबर है। ग्वालियर, भिंड के कई क्षेत्रों और सागर जिला मुख्यालय पर निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। प्रदेश के इंदौर, सिवनी, रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, जबलपुर में बंद का मिला-जुला असर रहने की खबर है। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें  @ https://bit.ly/2JeHtfm

Tuesday 27 March 2018

गोल्ड कोस्ट में दिल्ली खेलों के बराबर आने की उम्मीद

भारतीय खेलों के दिग्गज खिलाड़ी ज़फर इकबाल, मुराद अली खान, अखिल कुमार और कृष्णा पूनिया ने उम्मीद जताई है कि भारतीय खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चार अप्रैल से होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में दिल्ली खेलों की बराबरी कर सकेंगे।
हॉकी ओलंपियन ज़फर, निशानेबाज़ मुराद, मुक्केबाज़ अखिल और डिस्कस थ्रोअर पूनिया ने राष्ट्रमंडल खेलों के प्रसारक सोनी पिक्चर्स नेटवर्क और दिल्ली खेल पत्रकार संघ(डीएसजेए) के राष्ट्रमंडल खेलों के लिए आयोजित शुभकामना कार्यक्रम में कहा" दिल्ली में हमने 100 से ज्यादा पदक जीते थे और दूसरा स्थान हासिल किया था। इसके चार साल बाद ग्लास्गो में हमने 65 पदक जीते और पांचवां स्थान हासिल किया। गोल्ड कोस्ट में हमारा 222 सदस्यीय दल उतर रहा है और उम्मीद है कि यह दल दिल्ली की बराबरी कर सकेगा। भारत को इन खेलों में निशानेबाज़ों से सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं।


पूर्व निशानेबाज़ मुराद ने कहा" भारत के युवा निशानेबाज़ लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय दल में ऐसे निशानेबाज़ शामिल हैं जो अपने दिन दुनिया में किसी को हरा सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि भारतीय निशानेबाज़ी दल में 80 फीसदी खिलाड़ी पदक जीत सकते हैं और पदक का रंग कोई भी हो सकता है।"गोल्ड कोस्ट में भारत का 26 सदस्यीय निशानेबाज़ी दल उतर रहा है जिसमें जीतू राय, अंकुर मित्तल, गगन नारंग, संजीव राजपूत, मानवजीत संधू, कीनन चेनाई, चैन सिंह, अपूर्वी चंदीला, हीना सिद्धू, अंजुम मुद्गिल, श्रेयसी सिंह और तेजस्विनी सावंत जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। https://goo.gl/P6nmdg

ओएमसी ने 1838.98 करोड़ कमाने का मौका गंवाया

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ओडिशा खनन निगम(ओएमसी) ने 1,833.98 करोड़ रुपए का राजस्व कमाने का मौका गंवा दिया क्योंकि वह वर्ष 2012-17 के दौरान कम लक्ष्य तय करने के बावजूद अयस्कों के निर्धारित उत्पादन का लक्ष्य हासिल नहीं कर सका।


विधानसभा के पटल पर कल पेश की गई कैग की रिपोर्ट के अनुसार, अयस्क के निर्धारित उत्पादन के लक्ष्य को हासिल करने में विफल रहने के कारण वर्ष 2012-17 के दौरान 114.45 लाख मीट्रिक टन लौह अयस्क और 2.70 लाख मीट्रिक टन क्रोम अयस्क के उत्पादन में कमी आयी। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘ इसके फलस्वरूप, ओएमसी ने इस अवधि के दौरान 1,838.98 करोड़ रुपए का राजस्व कमाने का मौका गंवा दिया। @ https://goo.gl/jYb2tW

Wednesday 21 March 2018

राष्ट्रमंडल खेलों को शानदार अंत करना चाहती है सीमा पूनिया

सीमा पूनिया भले ही पूर्व में डोपिंग के कारण चर्चा में रही हो लेकिन अगले महीने होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में वह भारतीय एथलीटों में पदक की सर्वश्रेष्ठ दावेदार हैं और चक्का फेंक की यह खिलाड़ी भी इन खेलों के अपने अभियान का शानदार अंत करने के लिये प्रतिबद्ध हैं। राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में सीमा भारत की सबसे सफल एथलीट रही हैं। उन्होंने जब भी इन खेलों में हिस्सा लिया तब पदक जरूर जीता। सीमा ने सबसे पहले मेलबर्न 2006 में भाग लिया था जहां उन्होंने रजत पदक जीता। इसके बाद वह 2010 और 2014 में भी पोडियम तक पहुंची।


अब वह 34 साल की हैं लेकिन गोल्ड कोस्ट में होने वाले खेलों में पदक की प्रबल दावेदार हैं। अपने दो साल के करियर में सीमा ने तीन ओलंपिक (2004, 2012 और 2016), एक एशियाई खेल (2014) और तीन राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लिया है। गोल्ड कोस्ट में वह आखिरी बार राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेगी। उनकी निगाह 2020 ओलंपिक खेलों पर भी टिकी है। अभी अमेरिका में अभ्यास कर रही सीमा ने पीटीआई से कहा, ‘‘यह मेरे चौथे राष्ट्रमंडल खेल होंगे और मुझे पूरा विश्वास है कि मैं गोल्ड कोस्ट में पदक जीत सकती हूं। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2DIk5mt

जीरो' उम्मीद से अधिक बेहतर होगी: आनंद एल. राय

आगामी फिल्म 'जीरो' की शूटिंग में व्यस्त फिल्मकार आनंद एल.राय ने कहा है कि वह इस बात को सुनिश्चित करेंगे फिल्म उम्मीद से अधिक बेहतर हो। राय ने सोमावार को 'बा बा ब्लैक शीप' की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान संवाददाताओं से यह बात कही।'जीरो' में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।


फिल्म के टीजर की प्रतिक्रिया पर राय ने कहा, "मुझे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन इस बार दर्शकों को वह चीज देने की कोशिश कर रहा हूं, जो शाहरुख और मेरे दिल निकल रही है और मुझे लगता है कि मैं इसे हासिल करने में कामयाब रहूंगा।"उन्होंने कहा, "इस फिल्म के निर्माण के दौरान जिस तरह के आनंद हम ले रहे हैं, उसकी उम्मीद मुझे हमेशा रहती है.. शूटिंग पूरी करने के लिए मुझे अभी भी दो महीने चाहिए, लेकिन मैं सुनिश्चित करूंगा कि फिल्म उम्मीद से अधिक बेहतर हो।"'जीरो' एक रोमांटिक फिल्म है। यह हिमांशु शर्मा लिखित और राय द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2G1nuOX

हाई जैक' को फैंटम फिल्म्स रिलीज करेगी

फैंटम फिल्म्स द्वारा निर्मित बॉलीवुड की पहली स्टोनर कॉमेडी फिल्म 'हाई जैक' 20 अप्रैल, 2018 को रिलीज होगी। बॉलीवुड की पहली स्टोनर कॉमेडी फिल्म में सुमित व्यास और सोनाली सैगल जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।
'हाई जैक' की कहानी पहली बार अपहरण कर रहे लोगों के समूह के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी, जो एक हवाई जहाज को हाइजैक करने की कोशिश कर रहे हैं। पहली बार अपहरण कर रहे अपहरणकर्ता गलती से यात्रियों के साथ नशे में चूर हो जाते हैं, जिसके बाद एक मजेदार और हंसी से लोटपोट कर देने वाली कहानी का आगाज होता है।


फिल्म 'हाई जैक' के साथ प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय ओटीटी वीडियो सेवा वीयू फिल्मों में अपनी नई शुरुआत कर रही है।'हाई जैक' के साथ आकर्ष खुराना बॉलीवुड में बतौर निर्देशक अपने करियर की नई पारी खेलने के लिए तैयार हैं।आकर्ष खुराना द्वारा निर्देशित और वीयू के सहयोग में बनी यह फिल्म फैंटम फिल्म्स द्वारा निर्मित है। http://bit.ly/2DJ3zme