Monday 7 May 2018

काला हिरण मामला : सलमान की जमानत याचिका पर सुनवाई 17 जुलाई तक स्थगित

वर्ष 1998 के काला हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई 17 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले सलमान की जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई होनी थी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्र कुमार सोंगरा ने बहस शुरू करने का आदेश दिया लेकिन सलमान के वकील महेश बोरा ने कुछ और समय मांगा। सोंगरा ने उनके आग्रह पर मामले की सुनाई 17 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद सलमान को जोधपुर की निचली अदालत से बाहर जाते देखा गया।




वह यहां रविवार को आए थे। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने दो काले हिरणों के शिकार मामले में पांच अप्रैल को सलमान को दोषी ठहराते हुए पांच साल कैद की सजा सुनाई है। उन्होंने सात अप्रैल को सत्र अदालत द्वारा जमानत मिलने से पहले दो रातें जेल में बिताई। खत्री और जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविंद्र कुमार जोशी, जिन्होंने सलमान को जमानत दी थी, उन दोनों का तबादला हो गया।  @ https://bit.ly/2I17v4A

No comments:

Post a Comment