Monday, 27 August 2018

नौसेना ने 17,000 केरलवासियों को बाढ़ से बचाया

भारतीय नौसेना ने मूसलाधार बारिश एवं बाढ़ से प्रभावित केरल में फंसे करीब 17,000 लोगों को बचाया। एक रक्षा प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी।


कोच्चि में प्रवक्ता कमांडर श्रीधर वारियर ने बताया कि नौसेना कर्मी केरल में ‘‘अभियान मदद’’ नामक बचाव मिशन का हिस्सा थे। उन्होंने अद्भुत कौशल एवं साहस दिखाते हुए हजारों लोगों को बचाया। उन्होंने बताया कि अभूतपूर्व बारिश और बाढ़ का सामना कर रहे केरल में भारतीय नौसेना ने कुल 16,843 लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला, इनमें से 1,173 को हवाई मार्ग के जरिए निकाला गया जबकि 15,670 को दल ने जेमिनी नौकाओं की मदद से बचाया। उन्होंने कहा, ‘‘यह उनका कौशल और बचाव के व्यवस्थित प्रयास ही थे कि किसी इलाके से किसी भी व्यक्ति की डूबकर मौत की खबर नहीं आई है।’’  अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें @ https://bit.ly/2My98wR

No comments:

Post a Comment