Tuesday 26 June 2018

फीफा विश्व कप : अहम मुकाबले में आज अर्जेटीना का सामना नाइजीरिया से

फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में ग्रुप-डी के अहम मैच में सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में आज अर्जेटीना का सामना नाइजीरिया से होगा। अंकतालिका में क्रोएशिया छह अंकों के साथ पहले स्थान पर है और अगले दौर में जगह बना चुका है। नाइजीरिया के दो मैचों में एक जीत के साथ तीन अंक हैं और वो दूसरे स्थान पर है। आइसलैंड और अर्जेटीना के एक-एक अंक है, लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण आइसलैंड तीसरे स्थान पर है। अगर अर्जेंटीना आखिरी मैच में नाइजीरिया को हरा देता है तो फिर उसे क्रोएशिया और आइसलैंड के बीच होने वाले मैच पर नजरें रखनी होंगी और दुआ करनी होगी की क्रोएशिया पहली बार विश्व कप खेल रही आइसलैंड को मात दे दे। यही एक समीकरण है जो अर्जेंटीना को खिताब की दौड़ में रख सकता है। अर्जेटीना को नाइजीरिया को बड़े अंतर से मात देनी होगी क्योंकि अगर आइसलैंड भी क्रोएशिया को हरा देता और अर्जेटीना नाइजीरिया को मामूली अंतर से हराता है तो आइसलैंड बेहतर गोल अंतर के रहते हुए अगले दौर का टिकट कटा लेगा।


लेकिन नाइजीरिया अर्जेटीना से ड्रॉ भी खेल लेती है तो भी वह अगले दौर में जा सकती है। यह मैच अर्जेटीना के लिए बेहद अहम है। अर्जेटीना इस अहम मैच में पुरानी गलतियां नहीं कर सकता। दोनों मैचों में उसके डिफेंस ने बेहद निराश किया है। नाइजीरिया के खिलाफ भी अगर टीम ने इसमें सुधार नहीं किया तो उसका नुकसान बहुत बड़ा होगा। अर्जेटीना की उम्मीदें अपने कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी पर हैं। मेसी को इस मैच में अपना जादू दिखाना होगा। वहीं अगर नाइजीरिया की बात की जाए तो पहले मैच में क्रोएशिया से मिली हार के बाद टीम ने अगले मैच में आइसलैंड को आसानी से 2-0 से मात दी थी। उस मैच में अहमद मुसा ने अपनी टीम के लिए दो गोल किए थे। टीम का भार उन्हीं के कंधों पर है।  नाइजीरिया को इस मैच में सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि अर्जेंटीना घायल शेर है और वापसी को उतारू है। नाइजीरियाई डिफेंस को जरूरत से ज्यादा सतर्क और चुस्त रहने की जरूरत है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें । @ https://bit.ly/2Kl8vla

No comments:

Post a Comment