Friday 22 June 2018

श्रीनगर में यासीन मलिक गिरफ्तार

कश्मीर के पुराने श्रीनगर में स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद को गुरूवार को अलगाववादियों की हड़ताल के आह्वान के मद्देनजर बंद कर दिया गया है और इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई करने जा रहे जे के एल एफ के अध्यक्ष यासीन मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मशहूर पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या और सुरक्षा बलों की कथित गोलीबारी में लोगों के मारे जाने की घटनाओं का विरोध करने के लिए अलगावादियों ने एक विरोध प्रदर्शन का आह्ववान किया था।



आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मीरवाइज मौलवी उमर फारूक का गढ़ माने जाने वाली इस मस्जिद के सभी गेट बंद कर दिए गए है और किसी को भी नमाज अता करने के लिए अंदर जाने की अनुमति नहीं है। प्रतिबंधों के चलते मस्जिद में सुबह की नमाज "फज्र" भी अता नहीं की जा सकी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तड़के एक पुलिस पार्टी ने मैसूूमा जाकर यासीन मलिक को उसके अावास से गिरफ्तार किया और उसे कोठीबाग पुलिसथाने में रखा गया है।  अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें। @ https://bit.ly/2MNO1TR

No comments:

Post a Comment