Monday 2 April 2018

भारत बंद के दौरान मध्यप्रदेश में 4 की मौत

कतिपय संगठनों के आज देशव्यापी बंद के आह्वान के बीच मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्सों में हिंसा और आगजनी की घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गयी और अनेक लोगों के घायल होने की सूचना है। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम को लेकर उच्चतम न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर करेगी।


वहीं राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरी स्थिति की समीक्षा की। इसके पहले अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम में बदलाव संबंधित उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में कतिपय संगठनों द्वारा भारत बंद की अपील के बीच प्रदेश के मुरैना और ग्वालियर में प्रदर्शन हिंसक हो गया। मुरैना में एक युवक की गोलीबारी में मौत के बाद जिला मुख्यालय पर कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिले के तमाम संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। भिंड जिले में भी एक प्रदर्शनकारी की गोलीबारी में मौत की खबर है। ग्वालियर, भिंड के कई क्षेत्रों और सागर जिला मुख्यालय पर निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। प्रदेश के इंदौर, सिवनी, रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, जबलपुर में बंद का मिला-जुला असर रहने की खबर है। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें  @ https://bit.ly/2JeHtfm

No comments:

Post a Comment