Saturday 19 May 2018

येदियुरप्पा ने विश्वास मत का सामना किये बगैर इस्तीफा दिया

बेंगलुरू। मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने विश्वास मत का सामना किये बगैर ही आज इस्तीफा देने की घोषणा कर दी और इस तरह कर्नाटक में तीन दिन पुरानी येदियुरप्पा सरकार गिर गई। उच्चतम न्यायालय ने कल आदेश दिया था कि येदियुरप्पा सरकार आज शाम चार बजे राज्य विधानसभा में विश्वास मत हासिल करें। हालांकि राज्यपाल वजुभाई वाला ने येदियुरप्पा को अपना बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया था।


उन्होंने कहा ,‘‘ मैं मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा देने जा रहा हूं। मैं राजभवन जाऊंगा और अपना इस्तीफा सौंप दूंगा। ’’ अपने भावनात्मक भाषण के बाद उन्होंने विधानसभा में कहा ,‘‘ मैं विश्वास मत का सामना नहीं करूंगा। मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं। ’’ येदियुरप्पा ने कहा कि वह अब ‘‘ लोगों के पास जायेंगे। ’’ उनके इस्तीफे के बाद अब राज्य में जद ( एस ) की राज्य इकाई के प्रमुख एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व में सरकार गठन का मार्ग प्रशस्त हो गया है। जद ( एस ) को कांग्रेस का समर्थन हासिल है। कांग्रेस - जद ( एस ) गठबंधन ने 224 सदस्यीय विधानसभा में 117 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। दो सीटों पर विभिन्न कारणों से मतदान नहीं हुआ था जबकि कुमारस्वामी दो सीटों से चुनाव जीत थे।  @ https://bit.ly/2Gwvrv3

No comments:

Post a Comment