Tuesday 27 March 2018

ओएमसी ने 1838.98 करोड़ कमाने का मौका गंवाया

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ओडिशा खनन निगम(ओएमसी) ने 1,833.98 करोड़ रुपए का राजस्व कमाने का मौका गंवा दिया क्योंकि वह वर्ष 2012-17 के दौरान कम लक्ष्य तय करने के बावजूद अयस्कों के निर्धारित उत्पादन का लक्ष्य हासिल नहीं कर सका।


विधानसभा के पटल पर कल पेश की गई कैग की रिपोर्ट के अनुसार, अयस्क के निर्धारित उत्पादन के लक्ष्य को हासिल करने में विफल रहने के कारण वर्ष 2012-17 के दौरान 114.45 लाख मीट्रिक टन लौह अयस्क और 2.70 लाख मीट्रिक टन क्रोम अयस्क के उत्पादन में कमी आयी। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘ इसके फलस्वरूप, ओएमसी ने इस अवधि के दौरान 1,838.98 करोड़ रुपए का राजस्व कमाने का मौका गंवा दिया। @ https://goo.gl/jYb2tW

No comments:

Post a Comment