Wednesday 27 December 2017

पेटीएम क्यूआर के जरिए सीधे बैंक खाते में मिलेगा भुगतान

मोबाइल-फस्र्ट वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम ने सोमवार को घोषणा की है कि पेटीएम क्यूआर के जरिए अब ऑफलाइन दुकानदार असीमित भुगतान सीधे अपने बैंक खातों में स्वीकार कर सकेंगे और वह भी 0 प्रतिशत शुल्क के साथ। पेटीएम का कहना है कि अब ग्राहक अपनी पसंदीदा भुगतान विधियों जैसे पेटीएमए यूपीआईए कार्ड और नेट-बैंकिंग का इस्तेमाल करते हुए दुकानदार के आउटलेट पर स्कैन और पेमेंट कर सकते हैं।


कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पेटीएम का लक्ष्य सभी प्रमुख पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स के लिए सपोर्ट प्रदान करना है ताकि छोटे और बड़े दोनों ही तरह के व्यापारी और दुकानदार विभिन्न उपभोक्ताओं से भुगतान स्वीकार करने में लचीलापन हासिल कर सके।
साथ ही वे इसका इस्तेमाल अपने कारोबार को बढ़ाने में कर सके। देश भर में कंपनी की 10,000 मजबूत सेल्स टीमें इन-स्टोर मर्चेंट्स के साथ काम कर रही है। उन्हें पेटीएम क्यूआर का इस्तेमाल करने के अतिरिक्त लाभ और सुविधा समझने में मदद कर रही हैं। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2le2cVp

Tuesday 26 December 2017

ट्वंटी-20: रैंकिंग में भारत दूसरे पायदान पर

भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 3-0 की क्लीन स्वीप के साथ आईसीसी की ताज़ा जारी ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में सीधे तीन स्थान की छलांग लगाते हुये दूसरा पायदान हासिल कर लिया है। टीम के खिलाड़ियों की व्यक्तिगत रैंकिंग में कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा और ओपनर लोकेश राहुल को बड़ा फायदा हुआ है तो विराट कोहली गिरकर तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं।


रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया ने रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरा मैच पांच विकेट से जीतने के साथ श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली थी जिसका फायदा उसे ट्वंटी 20 टीम रैंकिंग में मिला है। भारतीय टीम को दो रेटिंग अंकों का भी फायदा हुआ है और वह 121 अंकों के साथ इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज़ को पीछे छोड़ते हुये पांचवें से दूसरे पायदान पर आ गयी है जबकि पाकिस्तान 124 अंकों के साथ फिलहल शीर्ष स्थान पर है। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2zByfDM

Friday 22 December 2017

2जी घोटाला: फैसले के बाद दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में उछाल

दिल्ली की स्थानीय अदालत द्वारा 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले मामले में सभी दोषियों को रिहा किए जाने के बाद गुरुवार को दोपहर बाद के कारोबार में दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई।
दोपहर 12.40 बजे रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर में तेजी देखी गई। यह पिछले सत्र के मुकाबले 9.15 फीसदी बढ़कर 18.85 रुपए पर है। इसी तरह, आइडिया सेलुलर के शेयर में 3.72 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और इसके शेयर बढ़कर 101.70 रुपए तक पहुंच गए।


इसके अलावा रियल इस्टेट कंपनी यूनिटेक के शेयर में 12.99 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई। यह 12.99 फीसदी की उछाल के साथ आठ रुपए पर है। यूनिटेक भी कथित तौर पर 2जी घोटाले में शामिल था। जबकि, एयरटेल का शेयरों में सपाट से गिरावट रही।
कंपनी का शेयर 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 528.60 रुपए पर है। उल्लेखनीय है कि विशेष न्यायाधीश ओ.पी.सैनी ने 2जी घोटाले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए.राजा और डीएमके सांसद कनिमोझी सहित सभी आरोपियों को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर दोनों मामलों में बरी कर दिया है। @ https://goo.gl/S6HGGo

FIFA-2018 के लिए मॉस्को के आधे होटल बुक

अगले साल होने वाले फीफा विश्व कप के लिए मॉस्को के होटलों में 78 प्रतिशत बुकिंग हो गई है। मॉस्को में खेल एवं पर्यटन विभाग के अध्यक्ष निकोले गुलेयाएव ने कहा कि तीन सप्ताह पहले यह आंकड़ा केवल 10 प्रतिशत कम था।  निकोले ने कहा, "मैं इस बात का आकलन नहीं करूंगा कि यह आंकड़ा किस प्रकार से विदेशी और रूसी प्रशंसकों के बीच विभाजित है। हालांकि, देखा जाए तो अधिकतर रूसी प्रशंसक हैं।


अगले साल फीफा विश्व कप के लिए 75 प्रतिशत होटल बुक हो चुके हैं और तीन सप्ताह पहले विश्व कप के ड्रॉ से पहले यह आंकड़ा केवल 10 प्रतिशत कम था। एक स्टार होटल के कमरे का किराया 5,000 रूबल्स (85 डॉलर) है और वहीं पांच सितारा होटल के एक कमरे का किराया 50,000 रूबल्स (850 डॉलर) है। निकोले ने कहा, "वर्तमान में मॉस्को में 1,183 होटल बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं। अगले साल अधिक होटलों के प्रस्ताव होंगे। हम इनकी कीमतों पर नजर बनाए रखे हुए हैं। अगले साल फीफा विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन रूस में होगा। इसके मैच 14 जून से 15 जुलाई तक 11 शहरों में खेले जाएंगे। @ https://goo.gl/2jnPFs

Thursday 21 December 2017

जायडस वेलनेस के सीएफओ ने दिया इस्तीफा






दवा बनाने वाली कंपनी जायडस वेलनेस ने आज कहा कि उसके मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) अमित बी. जैन ने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार से कहा, अमित बी. जैन ने कंपनी के सीएफो पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उसने अभी इस्तीफे की वजह नहीं बतायी है। @ http://bit.ly/2BSY5bw

हेरिटेज फिल्मोत्सव:प्रविष्टियां 17 जनवरी तक ली जाएंगी

कला और संस्कृति में दिलचस्पी रखने वाले पेशेवर व शौकिया फिल्म निमार्ताओं को एक अनूठे ऑनलाइन हेरिटेज फिल्मोत्सव में अपनी फिल्में शामिल करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। फिल्म की प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 17 जनवरी, 2018 है। इस फिल्मोत्सव को भारतीय कला एवं संस्कृति के ऑनलाइन विश्वकोष सहपीडिया और यस बैंक के थिंक टैंक यस ग्लोबल इंस्टीट्यूट की इकाई यस कल्चर द्वारा आयोजित किया जा रहा है।


यह फेस्टिवल 16 साल से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों के लिए खुला है और इसमें 30 मिनट तक की अवधि वाली उन सभी मौलिक फिल्मों को शामिल करने के लिए आमंत्रित किया गया है, जो एचडी-डीवीडी या ब्लू-रे क्वालिटी की हों। इसमें 1 जनवरी, 2015 से पहले निर्मित फिल्मों को शामिल नहीं किया जाएगा। प्रविष्टियां डीवीडी फॉर्मेट में डाक द्वारा 'सहपीडिया कार्यालय, सी-1/3, पहली मंजिल, सफदरजंग डेवलपमेंट एरिया, नई दिल्ली-110016' पते पर भेजनी होंगी। @ http://bit.ly/2BMsPs4

Saturday 16 December 2017

रणवीर, आलिया ने निकलोडियन किड्स अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जीते

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने निकलोडियन किड्स च्वॉइज अवॉर्ड्स 2017 में सर्वश्रेष्ठ कलाकार का पुरस्कार हासिल किया। रणवीर ने जारी बयान में कहा, "मंच पर प्रस्तुति देने से मुझे आनंद मिलता है, लेकिन किड्स च्वॉइज अवॉर्ड्स के दौरान बच्चों के लिए प्रस्तुति देना एक अलग सुकून देता है। बच्चे प्यार, सकारात्मकता और ऊर्जा से भरे हैं और मंच पर प्रस्तुति देना का सबसे बेहतरीन समय रहा।


आलिया ने कहा कि बच्चे खुशियां लाते हैं और उनके साथ मंच पर प्रस्तुति देना हमेशा यादगार अनुभव रहता है। अभिनेता वरुण धवन, अभिनेत्री कृति सैनन और रैपर बादशाह ने शुक्रवार को आयोजित हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। 'गोलमाल अगेन' ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म वर्ग में जीत हासिल की। वहीं 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' को बच्चों द्वारा सर्वश्रेष्ठ गीत चुना गया। वरुण को दी डांसिंग स्टार और द बेस्ट एंटरटेनर ऑफ द ईयर पुरस्कार मिला। कार्टून पात्र मोटू-पतलू को देश के किड्स चैनल पर बेस्ट शो घोषित किया गया। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ https://goo.gl/MM4WRZ

Monday 11 December 2017

ICICI बैंक ने ऑनलाइन पीपीएफ खाता खोलने की सुविधा शुरू की

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने ग्राहकों के लिये पीपीएफ खाता खोलने की आनलाइन सेवा शुरू की है। बैंक के ग्राहकों को अब यह खाता खोलने के लिये दस्तावेज जमा नहीं कराने होंगे। बैंक की इस डिजिटल सेवा से ग्राहक अपना लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) खाता तुरंत खोल सकेंगे। यह काम पूरी तरह से कागजरहित और आनलाइन होगा।


बैंक ने एक वक्तव्य में कहा है, इस सुविधा के शुरू होने के बाद ग्राहक को पीपीएफ खाता खुलवाने के लिये दस्तावेज के साथ बैंक शाखा में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। ग्राहक अब बैंक के इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग के डिजिटल चैनल का इस्तेमाल करते हुये अपनी सुविधा के मुताबिक पीपीएफ खाता खोल सकेंगे। बैंक ने कहा है कि वह पहला बैंक है जिसने पीपीएफ खाता खोलने के लिये पूरी तरह से दस्तावेज रहित प्रक्रिया अपनाते हुये यह डिजिटल प्रणाली शुरू की है। @ https://goo.gl/Pc12j7

बिटकॉयन 14 हजार डॉलर पार

बिटकॉयन 24 घंटों से भी कम समय में 2,000 डॉलर की तेजी के साथ 14,000 डॉलर की नई ऊंचाई को पार कर गया। क्रिप्टोकरेंसी की यह नई रिकार्ड ऊंचाई है। बीबीसी की रिपोर्ट में बताया गया कि बिटकॉयन की कीमत एक साल पहले 1,000 डॉलर से भी कम थी, लेकिन इसमें 'गुब्बारा फुटने की चेतावनी' के बावजूद लगातार तेजी दर्ज की जा रही है।


कॉयनडेस्क वेबसाइट के अनुसार, बिटकॉयन ने यह रिकार्ड एशिया में शुरुआती ट्रेडिंग में बनाया। यह नया रिकार्ड बिटकॉयन फ्यूचर्स के दो एक्सचेंजों में लांच करने के दो दिन बाद ही बना है। इनमें दुनिया का सबसे बड़ा फ्यूचर एक्सचेंज सीएमई भी शामिल है। सट्टेबाजी फर्म सीएमसी मार्केट्स ने कहा कि इतनी तेजी एक गुब्बारा फूटने के सारे लक्षणों को दर्शा रहा है और फर्म ने चेताया कि "यह गुब्बारा कब फूटेगा, यह जानने का कोई तरीका नहीं है।" अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ https://goo.gl/FV6eVx

Friday 1 December 2017

भारत डब्ल्यूएसएफ विश्व पुरूष टीम स्क्वाश चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

आठवीं वरीयता प्राप्त भारत ने महेश मनगांवकर के उम्दा प्रदर्शन के दम पर सातवीं वरीयता वाली जर्मनी को 2-1 से हराकर फ्रांस के मार्शेले में चल रही डब्ल्यूएसएफ विश्व पुरूष टीम स्क्वाश चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।


महेश कोर्ट पर आए तब स्कोर 1-1 से बराबर था । उन्होंने 31 मिनट तक चले मुकाबले में 11-6, 11-7, 11-4 से जीत दर्ज की । विक्रम सिंह ने शुरूआती मुकाबले में रूडी रोरमूलर को 11-8, 11-1, 11-8 से हराकर भारत को बढत दिलाई थी । दूसरे मुकाबले में भारत के नंबर एक खिलाड़ी सौरव घोषाल को जर्मन नंबर एक सिमोन रोसनेर ने 11-9, 4-11, 11-5, 6-11, 11-3 से हराया। @ http://bit.ly/2Bt1Hx3

विश्‍व स्तर पर छाप छोड़ने उतरेगा भारत

एशियाई हाकी की सिरमौर भारतीय टीम शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे विश्‍व हाकी लीग फाइनल के तीसरे और आखिरी सत्र में उतरेगी तो उसका इरादा दुनिया की दिग्गज अंतरराष्ट्रीय टीमों के बीच अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ने का होगा। भारत हाकी विश्‍व लीग फाइनल में पूल बी में पिछली चैम्पियन और विश्‍व चैम्पियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच खेलेगा।


कुछेक मैचों को छोड़ दें तो उपमहाद्वीप में भारतीय टीम का दबदबा रहा है और हाल ही में ढाका में भारत ने एशिया कप में खिताबी जीत दर्ज की। आठ बार के ओलंपिक चैम्पियन भारत के पास इस टूर्नामेंट के जरिये यह साबित करने का सुनहरा मौका है कि उसमें एशिया के बाहर भी अपना दबदबा कायम करने का माद्दा है।

दुनिया की दूसरे नंबर की टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को पिछले कुछ समय में ज्यादा कामयाबी नहीं मिली है। आस्ट्रेलिया ने उसे चैम्पियंस ट्राफी, अजलन शाह और राष्ट्रमंडल खेलों में मात दी। आठ देशों के इस टूर्नामेंट में पहले ही मैच में आस्ट्रेलिया के रूप में भारत केा सबसे कठिन चुनौती मिली है। @ http://bit.ly/2AxnTJr

Tuesday 21 November 2017

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में कोहली पांचवें स्थान पर

भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी की बल्लेबाजों के लिये ताजा टेस्ट रैंकिंग में एक पायदान ऊपर पांचवें स्थान पर पहुंच गये हैं लेकिन उनके साथी रविंद्र जडेजा गेंदबाजों की सूची में एक स्थान नीचे तीसरे नंबर पर खिसक गये।


कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में पहले टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में नाबाद शतक जमाया था जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका 50वां सैकड़ा था। इसके दम पर वह आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर को पांचवें नंबर से हटाकर शीर्ष पांच में शामिल होने में सफल रहे। वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय दोनों में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज कोहली ने ड्रा छूटे मैच के पांचवें और अंतिम दिन नाबाद 104 रन बनाये थे।
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन दो पायदान ऊपर 28वें स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि चेतेश्‍वर पुजारा पहले की तरह चौथे नंबर पर बने हुए हैं। लोकेश राहुल आठवें स्थान पर जमे हुए हैं लेकिन अंजिक्य रहाणो चार पायदान नीचे 14वें स्थान पर खिसक गये। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2znT9uO

डिजिटल विज्ञापन पर खर्च होंगे 13000 करोड़

स्मार्टफोन की बढ़ती मांग और डेटा कीमतों में गिरावट के कारण देश में डिजिटल विज्ञापन का कारोबार वर्ष 2018 के दिसंबर तक 13,000 करोड़ रुपये (दो अरब डॉलर) तक पहुंच जाएगा, जिसकी सालाना वृद्धि दर 35 फीसदी होगी। यहां एक सर्वेक्षण में सोमवार को यह जानकारी दी गई। एसोचैम और केपीएमजी के संयुक्त सर्वेक्षण के मुताबिक, 3जी/4जी सेवाओं की व्यापक उपलब्धता और देश में इंटरनेट की पैठ में बढ़ोतरी के कारण अनुमान है कि डिजिटल विज्ञापन के खर्च में वर्तमान के 9,800 करोड़ रुपये के स्तर से कई गुणा की बढ़ोतरी होगी।



सर्वेक्षण में कहा गया है कि डिजिटल विज्ञापन उद्योग तेजी से बढ़ रहा है, क्योंकि दुनियाभर में डिजिटल कम्यूनिकेशन डिवाइसों में वृद्धि हुई है, और स्मार्टफोन, टैबलेट में वृद्धि होने से विज्ञापनदाताओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने में मदद मिली है।
रपट में कहा गया है, "डिजिटल विज्ञापन काफी लचीले होते हैं और किसी भी डिवाइस पर जैसे टेलीविजन, लैपटॉप, टैबलेट या स्मार्टफोन पर जारी किए जा सकते हैं।" @ http://bit.ly/2AZRGHz

Friday 17 November 2017

ड्वेन जॉनसन की बेटी बनीं गोल्डन ग्लोब एम्बेसडर

अभिनेता ड्वेन जॉनसन की बेटी सिमोन गार्सिया जॉनसन को गोल्डन ग्लोब अवार्ड की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर इसका एम्बेसडर बनाया गया है। हर वर्ष इस अवार्ड का आयोजन करने वाली हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन की अध्यक्ष मेहर टाटना ने नए एम्बेसडर के नाम की घोषणा की।


टाटना ने अवार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में कहा, ‘हम गोल्डन ग्लोब अवाडर्स की 75वीं वर्षगांठ को लेकर उत्साहित हैं, जिसके चलते हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन के सदस्यों ने इस भूमिका को बढ़ाने का फैसला लिया है।’ 16 वर्षीय सिमोन ने कहा कि वह युवाओं की रोल मॉडल बनने और उन्हें बोलने के लिए सशक्त करने का प्रयास करती है। @ https://goo.gl/pdmg8N

भारत में स्पीलबर्ग की 'द पोस्ट' अगले साल रिलीज होगी

अमेरिकी फिल्म निर्माता स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म 'द पोस्ट' भारत में अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी। टॉम हैंक्स और मेरिल स्ट्रीप अभिनीत यह फिल्म रिलायंस एंटरटेंमेंट द्वारा प्रस्तुत होगी। एक बयान के अनुसार, स्पीलबर्ग, एमी पास्कल और क्रिस्टी मैसिस्को क्रीगर के साथ एक थ्रिलिंग ड्रामा का भी निर्माण कर रहे हैं।


इस फिल्म में एलिसन ब्राइ, कैरी कून, डेविड क्रॉस, ब्रूस ग्रीनवुड, ट्रेसी लेट्स, बॉब ओडेनर्क, सारा पॉलसन, मैथ्यू रिज जैसे कई प्रसिद्ध कलाकार होंगे। 'द पोस्ट' अमेरिका के प्रमुख अखबार 'द वाशिंगटन पोस्ट' की पहली महिला प्रकाशक कैथरीन ग्राहम (स्ट्रीप) और अखबार के संपादक बेन ब्रैडली (हैंक्स) के बीच की असामान्य साझेदारी पर आधारित है। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ https://goo.gl/Ka2sDx

Friday 10 November 2017

रूसी एथलीटों पर ओलंपिक खेलों में आजीवन प्रतिबंध

डोपिंग मामले में संलिप्तता के कारण रूस के चार स्कीई एथलीटों पर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया है। इस प्रतिबंध के कारण ये चार एथलीट अपने जीवन में कभी भी ओलंपिक खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। रूस के क्रॉस-कंट्री स्काई फेडरेशन (सीसीएसएफआर) ने इसकी जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मेक्सिम वेलेगजाहिन, एलेक्सेई पेतुखोव, येवेगिनिया शापोवालोवाऔर युलिया इवानोवा को डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया है।


सीसीएसएफआर ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा कि डेनिस ऑस्वल्ड की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की जांच समिति द्वारा इन चारों एथलीटों पर डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन का आरोप है। इस माह की शुरुआत रूस के दो अन्य अन्य स्कीई एथलीटों एलेक्जेंडर लेगकोव और एवेग्ने बेलोव पर भी ओलंपिक खेलों में प्रवेश पर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था। इन एथलीटों को भी आईओसी की जांच समिति ने डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन का आरोपी पाया था। सीसीएसएफआर ने कहा कि वह कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन में अपने छह एथलीटों पर आईओसी के प्रतिबंध के फैसले को चुनौती देगा। @ https://goo.gl/ntJrZA

Friday 3 November 2017

विराट कोहली को लेकर फिल्म बनाएंगे करण जौहर!

बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार करण जौहर क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं। करण विराट की एक्टिंग से खासे प्रभावित हैं। करण जौहर ने कई स्टार किड्स को लॉन्च किया है। अब करण की नजर है भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पर है।


करण विराट की एक्टिंग से खासे प्रभावित हैं। विराट का हाल ही में आया एक एड कमर्शियल इसमें वह अपनी कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं। करण यह एड देखकर इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने विराट की तारीफ में ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा कि अभिषेक वर्मन ने बेहद खूबसूरत एड डायरेक्ट किया है और विराट बेहतरीन एक्टर हैं। यह भी कहा जा रहा है कि करण जौहर विराट कोहली को अपनी फिल्म के लिए साइन करना चाहते हैं। अब अगर विराट हीरो बनेंगे, तो जाहिर है कि हीरोइन तो अनुष्का शर्मा ही होंगी। @ http://bit.ly/2hCIrWC

सिद्धार्थ ने जैकलीन संग काम का प्रस्ताव ठुकराया

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नांडीस के साथ काम करने से मना कर दिया है। दर्शक इन दोनों की जोड़ी को फिर से एक साथ देखना चाहता हैं, लेकिन लगता है कि अब लोगों का ये सपना पूरा नहीं होने वाला है।


सिद्धार्थ-जैकलीन की जोड़ी वाली फिल्म अ जैंटलमैन बॉक्स पर भले ही फ्लॉप हो गई हो लेकिन इस फिल्म में लोगों को जैकलीन और सिद्धार्थ की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आई है। दर्शक इन दोनों की जोड़ी को फिर से एक साथ देखना चाहता हैं, लेकिन लगता है कि अब लोगों का ये सपना पूरा नहीं होने वाला है।
सिद्धार्थ ने जैकलीन के साथ काम करने से मना कर दिया है। कहा जा रहा है कि कुछ दिन पहले सिद्धार्थ को जैकलीन के साथ एक फिल्म का ऑफर मिला था। जिसे सिद्धार्थ ने ठुकरा दिया। अब सिद्धार्थ को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई या फिर कोई और बात है ये तो वही जानें। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2zaNHs1

भंसाली के साथ रीटेक की गिनती भूल जाएं: दीपिका

संजय लीला भंसाली की छवि एक सख्त निर्देशक की है लेकिन दीपिका पादुकोण का मानना है कि उनकी तीन फिल्मों में काम करके उनके बीच समझ विकसित हो गई है। दीपिका ने हाल में उनकी फिल्म पद्मावती में काम किया है।
दीपिका ने कहा कि पहले वह किसी विशेष दृश्य की शूटिंग से पहले बहुत तैयारी किया करती थीं लेकिन अब उनका प्रदर्शन सहज और स्वाभाविक हो गया है। कल रात फिल्म के थ्रीडी ट्रेलर पर दीपिका ने संवाददाताओं से कहा, संजय लीला भंसाली के साथ आप टेक की गिनती नहीं करते, बस काम के साथ बहते चले जाते हैं।


सिर पर लगे भारी भरकम ताज, परिधान या दुपट्टे जो जरा भी आरामदायक नहीं होते, उसकी परवाह करना आपको बंद करना होता है। जब कैमरा ऑन होता है तो सारा ध्यान इस पर होता है कि मैं क्या कर रही हूं और कितनी ऊर्जा से कर रही हूं। शूट के बाद आपको पता चलता है कि आप चोटिल हैं।
दीपिका ने घूमर में जो लहंगा पहना था वह बताया जाता है कि काफी वजनी था। उन्होंने कहा कि बतौर कलाकार और निर्देशक उनके बीच बहुत विश्‍वास है और इसका उन्हें काफी फायदा भी मिला। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2ysf97a

Wednesday 11 October 2017

आयातित रिंग को जीएसटी से छूट

सरकार ने कहा कि देश में खोज और उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए तेल निकालने में उपयोग होने वाले आयातित रिंग को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से छूट दी गयी है। गहरे समुद्र में खुदाई से में उपयोग होने वाले रिग का आयात किया जाता है। उथले पानी में कुएं खोदने और तेल तथा गैस उत्पादन करने में उपयोग होने वाले उत्पाद भी विदेश से आते हैं।


 पेट्रोल, डीजल, विमान ईंधन (एटीएफ), प्राकृतिक गैस तथा कच्चे तेल को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को शीर्ष अंतरराष्ट्रीय तथा भारतीय ऊर्जा कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक की। कंपनियों के सीईओ ने ईंधन (खासकर प्राकृतिक गैस) को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की है। @ http://bit.ly/2i5roPJ

पुर्तगाल, फ्रांस विश्‍व कप के लिए क्वालीफाई

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल और एंटोनी ग्रिजमैन की फ्रांस ने 2018 फुटबाल विश्‍व कप फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया जबकि नीदरलैंड की टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में जगह बनाने की दौड से बाहर हो गई। पुर्तगाल ने योजना जोरोऊ के आत्मघाती गोल और आंद्रे सिल्वा के गोल की बदौलत लिस्बन में स्विट्जरलैंड को 2-0 से हराया।


फ्रांस ने स्टेड डि फ्रांस में हुए कडे मुकाबले में ग्रिजमैन और ओलिवर गिरोड के गोल की बदौलत बेलारूस को 2-1 से शिकस्त दी। फ्रांस ने अपने अंतिम दो क्वालीफायर में बुल्गारिया और बेलारूस को रहाकर विश्‍व कप के लिए सीधे क्वालीफाई किया जबकि पिछले दो मौकों पर उसे प्ले आफ में हिस्सा लेना पडा था। @ http://bit.ly/2xxB0tB

अनुपम खेर बनें एफटीआईआई के अध्यक्ष

अभिनेता अनुपम खेर को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) का आज अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


खेर ने गजेन्द्र चौहान का स्थान लिया है। गजेन्द्र की एफटीआईआई के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पर काफी विवाद हुआ था। उनका कार्यकाल मार्च में समाप्त हो गया था। उन्होंने बताया कि खेर की नियुक्ति के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। @ http://bit.ly/2zfoXy8

Monday 9 October 2017

द अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी चैंपियनशिप खेलेगी भारतीय महिला टीम

आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्‍व चैंपियनशिप का दूसरा सत्र 2017 से 2020 तक चलेगा जिसमें भारत प्रतियोगिता का पहला दौर पांच से 10 फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा। दक्षिण अफ्रीका के किंबर्ले में पांच और सात फरवरी को दो मैच खेलेगी जबकि श्रृंखला का अंतिम मैच पोचेफस्ट्रूम में 10 फरवरी को होगा।


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय कप्तान मिताली राज और पूर्व कप्तान अंजुम चौपड़ा की मौजूदगी में महिला चैंपियनशिप लांच की। जुलाई में विश्‍व कप फाइनल में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ शिकस्त के बाद से कोई मैच नहीं खेलने वाली भारतीय महिला टीम चैंपियनशिप के हिस्से के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के किंबर्ले में पांच और सात फरवरी को दो मैच खेलेगी जबकि श्रृंखला का अंतिम मैच पोचेफस्ट्रूम में 10 फरवरी को होगा।

महिला चैंपियनशिप 2014-16 तक हुए पहले सत्र के प्रारूप में ही होगी जिसमें सभी आठ टीमें आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज एक दूसरे के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में अपने और विरोधी के मैदान पर भिड़ेंगे। विश्‍व कप 2021 का मेजबान न्यूजीलैंड और चैंपियनशिप की तीन अन्य शीर्ष टीमों को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सीधे प्रवेश मिलेगा जबकि बाकी चार टीमों को आईसीसी महिला विश्‍व कप क्वालीफायर के जरिये दूसरा मौका मिलेगा। क्वालीफायर में इन चार टीमों के अलावा चार क्षेत्रों अफ्रीका, एशिया, पूर्व एशिया प्रशांत और यूरोप की छह टीमें हिस्सा लेंगी। @ https://goo.gl/tQnxQu

विश्व तीरंदाजी युवा चैम्पियनशिप में भारत को स्वर्ण

जैमसन एन और अंकिता भाकट की जोड़ी ने विश्व तीरंदाजी युवा चैम्नियनशिप में रिकर्व टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता और भारत को टूर्नामेंट में कुल तीन पदक मिले।  जैमसन और भाकट की नौवी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने शीर्ष वरीयता प्राप्त कोरियाई जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में हराया।
युवा चैम्पियनयशिप में में दीपिका कुमारी के 2009 और 2011 के खिताब के बाद भारत का यह पहला खिताब है। भारत ने एक रजत और एक कांस्य पदक भी जीता। जैमसन और भाकट की नौवी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने शीर्ष वरीयता प्राप्त कोरियाई जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में हराया। इससे पहले कल रूसी विरोधी को फाइनल में 6.2 से मात दी।


 मिश्रित टीम का स्वर्ण विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप में भारत का चौथा पदक है। दीपिका ने रिकर्व कैडेटवर्ग में 2009 में और रिकर्व जूनियर वर्ग में 2011 में खिताब जीता था । पाल्टन हंसदा ने 2006 में कंपाउंड जूनियर महिला वर्ग में स्वर्ण जीता था। @ https://goo.gl/SzHJhh

Tuesday 3 October 2017

आर कॉम-एयरसेल के बीच विलय सौदा रद्द

दूरसंचार कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस और एयरसेल ने मोबाइल कारोबार के विलय को लेकर समझौता रद्द कर दिया है। रिलायंस कम्युनिकेशंस ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आरकॉम और एयरसेल के मोबाइल कारोबार का विलय सौदा आपसी सहमति से निरस्त हो गया है।’’ दोनों दूरसंचार कंपनियों ने आर कॉम के मोबाइल कारोबार का एयरसेल के साथ विलय को लेकर सितंबर 2016 में बाध्यकारी समझौता किया था।


कंपनी के अनुसार, ‘‘भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में काफी प्रतिस्पर्धा के साथ ताजा नीति संबंधी दिशानिर्देश से क्षेत्र के लिये बैंक वित्त पोषण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। उक्त कारणों से विलय समझौता निरस्त हो गया है। निदेशक मंडल ने इसकी मंजूरी दे दी है।’’ आर कॉम इस सौदे के बाद कर्ज में उल्लेखनीय कमी आने की उम्मीद कर रही थी। कंपनी के निदेशक मंडल की आज हुई बैठक में रूपांतरण कार्यक्रम की समीक्षा की गयी और कर्ज में कमी लाने को लेकर वैकल्पिक योजना पर विचार किया गया। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ https://goo.gl/Zx4Eoy

आधार से विंडोज, एंड्राइड, फेसबुक को चुनौती

माइक्रोसॉफ्ट के भारत में जन्मे मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला ने कहा कि भारत की आधार पहचान प्रणाली की वृद्धि विंडोज, एंड्राइड और फेसबुक जैसे नवोन्मेषी मंचों के समक्ष चुनौती खड़ी कर रही है।
अपनी किताब हिट रिफ्रेश में उन्होंने डिजिटल व तकनीकी क्षेत्र में लंबी छलांग लगाने के लिए भारत की तारीफ की है। उनकी इस किताब को यहां चल रहे माइक्रोसॉफ्ट इग्नाइट 2017 सम्मेलन में विमोचित किया गया।


उन्होंने अपनी किताब में लिखा है, आधार प्रणाली की पहुंच अब एक अरब से ज्यादा लोगों तक है। यह विंडोज, एंड्राइड और फेसबुक जैसे नवोन्मेषी मंचों की वृद्धि के समक्ष एक चुनौती खडी करता है। उन्होंने नए डिजिटल इकोसिस्टम इंडिया स्टैक के निर्माण की भी तारीफ की। @ https://goo.gl/MaZnZ4

Monday 25 September 2017

एचपीसीएल का अधिग्रहण करेगी ओएनजीसी

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) सरकार की एचपीसीएल में 51.11 फीसद हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। यह अधिग्रहण बाजार मूल्य पर नवंबर या दिसंबर में होगा। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के अनुसार सरकार चाहती है कि यह सौदा अक्टूबर में हो जाए। हालांकि ओएनजीसी अधिग्रहण के लिए जरूरी धन जुटाने के लिए समय चाहती है। सरकार को इस सौदे से मौजूदा बाजार भाव पर 33,000 करोड़ रुपए से अधिक मिलेंगे।


सरकार के लिए सौदा सलाहकार जेएम फाइनेंशियल और कानूनी परामर्श सिरील अमरचंद मंगलदास ओएनजीसी के साथ मिलकर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लि. (एचपीसीएल) पर सूचना ज्ञापन तैयार कर रही है। देश की सबसे बड़ी तेल एवं प्राकृतिक गैस उत्पादक ओएनजीसी ने सौदे को लेकर मर्चेंटर बैंकर के रूप में एसबीआई कैप्स और सिटी ग्रुप को नियुक्त किया है। वहीं शार्दुल अमरचंद मंगलदास को कानूनी सलाहकार नियुक्त किया है। ये तीसरी सबसे बड़ी रिफाइनिंग और तेल विपणन कंपनी के अधिग्रहण के लिए मूल्यांकन पर पहुंचने को लेकर सूचना ज्ञापन का अध्ययन करेंगे। @ https://goo.gl/G9joX5

पद्म भूषण के लिए सिंधु ने जताया खेल मंत्रालय का आभार

देश के तीसरे उच्चतम नागरिक सम्मान-पद्म भूषण के लिए नामांकित किए जाने पर खुश रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता देश की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने सोमवार को खेल मंत्रालय का आभार व्यक्त किया। सिंधु के अलावा, भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी का नाम भी पद्म भूषण के लिए नामांकित किया गया है।


सिंधु ने आईएएनएस को फोन पर दिए एक बयान में कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि मेरा नाम पद्म भूषण के लिए नामांकित हुआ है और इसके लिए खेल मंत्रालय की शुक्रगुजार हूं। हैदराबाद की रहने वाली 22 वर्षीया सिंधु को पिछले साल देश के सबसे बड़े खेल सम्मान -राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2wgmDFj

कपिल का किरदार निभायेंगे रणवीर सिंह

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह सिल्वर स्क्रीन पर कपिल देव का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक और खेल पर आधारित फिल्मों का चलन जोरो पर है। ‘मैरी कॉम’, ‘मिल्खा सिंह’, ‘एमएस धोनी’ एवं ‘मोहम्मद अजहरूद्दीन’ के बाद अब इस फेहरिस्त में कपिल देव का नाम सामने आया है। निर्देशक कबीर खान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की जिंदगी पर फिल्म बनाने वाले हैं। चर्चा हो रही है कि फिल्म में कपिल देव का रोल रणवीर सिंह निभाएंगे। पहले चर्चा थी कि इसके लिए अर्जुन कपूर को अप्रोच किया गया है।


लेकिन इस रोल के लिए शायद रणवीर सिंह बाजी मार ली है। रणवीर सिंह पहली बार किसी बायोपिक में काम करेंगे। बाजीराव मस्तानी और पद्मावती जैसी पीरियड फिल्मों के बाद रणवीर को एक क्रिकेटर के तौर पर रुपहले पर्दे पर देखना काफी दिलचस्प होगा। बताया जा रहा है कि पिछले हफ्ते रणवीर सिंह और कबीर खान की मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच कई घंटे तक बातचीत हुई। कबीर खान की निर्देशित इस फिल्म को फैंटम फिल्म प्रोड्यूस करेगी। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2fkV0UF

Saturday 16 September 2017

श्याओमी के फिटनेस बैंड का ऋतिक रोशन से करार

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी श्याओमी ने अपने एमआई फिटनेस बैंड के नए संस्करण को पेश करने के लिए बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के एक्टिव लाइफस्टाइल ब्रांड एचआरएक्स के साथ भागीदारी की है।
श्याओमी के उपाध्यक्ष और भारत के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने पीटीआई भाषा को बताया कि एमआई बैंड-एचआरएक्स संस्करण की कीमत 1,299 रुपए होगी। यह एमआईडॉटकॉम और एमआई होम स्टोर में 18 सितंबर से उपलब्ध होगा। यह 20 सितंबर से फ्लिपकार्ट, अमेजन और मिंत्रा पर भी उपलब्ध होगा।


कंपनी ने कहा कि एमआई बैंड के इस संस्करण में एक बार चार्ज होने पर 23 दिनों तक चलने में सक्षम बैटरी लगी है। इसमें ओएलईडी डिस्प्ले भी लगी है। यह बैंड पैदल चली गई दूरी, जलाई गई कैलोरी और सोने के तरीकों आदि की निगरानी करने में सक्षम है। इसमें इनकमिंग कॉल और टेक्स्ट मैसेज का नोटिफिकेशन डिस्प्ले करने की भी सुविधा है। हालांकि, इसमें दिल की धडकन नापने वाला फीचर नहीं दिया गया है। @ http://bit.ly/2faP2cH

Friday 15 September 2017

सलमान ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स में सम्मानित

बॉलीवुड स्टार सलमान खान को ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स में ग्लोबल डायवर्सिटी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। सलमान ने शुक्रवार को यहां हाउस ऑफ कॉमन्स में ब्रिटिश सांसद कीथ वाज के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया। वाज ने कहा, "ग्लोबल डायवर्सिटी अवार्डस ऐसी खास शख्सियतों को दिया जाता है, जिन्होंने दुनिया में विविधता के लिए कोई खास कार्य किया हो और वह निश्चित तौर पर ऐसे लोगों में से एक हैं।


उन्होंने सलमान की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह केवल भारतीय और विश्व सिनेमा के महान कलाकार ही नहीं हैं, बल्कि उन्होंने मानवतावाद के लिए भी काफी कुछ किया है। वहीं, सलमान ने कहा, "आपने मुझे जो सम्मान दिया उसके लिए धन्यवाद। मेरे पिता ने ऐसा कभी सोचा नहीं होगा, लेकिन आप लोगों ने मुझे जो सम्मान दिया है, उसके लिए शुक्रिया। अभिनेता ब्रिटेन में अपने दा-बांग टूर पर हैं। यह कार्यक्रम शनिवार को बर्मिघम और रविवार को लंदन के ओ2 एरिना में आयोजित किया जाएगा।  @ http://bit.ly/2xpikeo

Thursday 14 September 2017

अहमदाबाद और मुंबई के बीच भारत की पहली बुलेट ट्रेन अधिकतम 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तीन घंटे में 508 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने आज इस महत्वाकांक्षी परियोजना की आधारशिला रखीं। इस परियोजना पर करीब 1.10 लाख करोड़ रुपए की लागत आएगी। जापान इस परियोजना के लिए 0.1 फीसदी की मामूली ब्याज दर से 88,000 करोड़ रुपए का कर्ज दे रहा है। सरकार भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 15 अगस्त 2022 को प्रस्तावित अहमदाबाद-मुंबई हाई स्पीड रेल नेटवर्क की सेवाएं शुरू करना चाहती हैं।


इसे आमतौर पर बुलेट ट्रेन के नाम से जाना जाता है। बुलेट ट्रेन औसतन 320 किलोमीटर प्रति घंटे और अधिकतम 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौडेगी। अपने मार्ग पर बुलेट ट्रेन 12 रेलवे स्टेशनों पर रकेगी और वह हर स्टेशन पर केवल 165 सेकंड के लिए ही रकेगी। मुंबई में बोईसर और बीकेसी के बीच 21 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई जाएगी जिसका सात किलोमीटर का हिस्सा समुद्र के अंदर होगा। रेलवे को इस परियोजना के लिए करीब 825 हेक्टेयर भूमि की ही जररत होगी। बुलेट ट्रेन का 92 फीसदी रास्ता जमीन से ऊपर होगा, छह फीसदी रास्ता सुरंगों के जरिए होगा और केवल दो फीसदी रास्ता ही जमीन पर होगा। @ http://bit.ly/2jrGvDu

Tuesday 5 September 2017

पुनेरी पल्टन ने की ऑनलाइन टिकट बिक्री की घोषणा

वीवो प्रो-कबड्डी लीग फ्रेंचाइजी पुनेरी पल्टन ने मंगलवार को अपने घरेलू चरण पुणे में खेले जाने वाले मैचों के लिए ऑनलाइन टिकट बिक्री की घोषणा कर दी है। पुणे में कबड्डी लीग सीजन-5 के मैच 13 से 20 अक्टूबर तक खेले जाएंगे।


एक रिलीज के जरिए की गई घोषणा में पुणे ने कहा कि इन टिकटों की कीमत 600 रुपये से 4,000 रुपये तक है। इन टिकटों को 'बुक माई शो', 'टाउनस्क्रिप्ट' और पुनेरी पल्टन की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। @ https://goo.gl/1z9k1F

यूपी में बना मेट्रो निगम, आगरा-वाराणसी-झांसी में भी चलेगी मेट्रो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न शहरों में मेट्रो परियोजना के निर्माण के लिए अलग-अलग निगम बनाने के बजाय एक यूपी मेट्रो कारपोरेशन के गठन का ऐलान करते हुए मेट्रो मैन ई. श्रीधरन से उसके प्रधान सलाहकार के रूप में जुड़ने की अपेक्षा की।


मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल राम नाईक, केंद्रीय आवासन व शहरी कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी के साथ लखनऊ मेट्रो का शुभारम्भ करते हुए कहा कि अभी तक मेट्रो के लिए अलग-अलग निगम बन रहे थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग को देखते हुए हम यूपी मेट्रो कारपोरेशन का गठन करेंगे जो सम्बन्धित शहर में मेट्रो विकसित करेगा। हम श्रीधरन जी से इसके प्रधान सलाहकार के रूप में सहयोग की अपेक्षा करेंगे।
योगी ने कहा, अलग अलग मेट्रो कारपोरेशन ना बनाकर यूपी मेट्रो कारपोरेशन का गठन किया जाएगा जो विभिन्न शहरों में मेट्रो विकसित करने का कार्य कर सके। उन्होंने बताया कि नोएडा और गाजियाबाद शहरों में पहले से मेट्रो है। लखनऊ मेट्रो के बाद अब कानपुर, आगरा, मुरादाबाद, इलाहाबाद, गोरखपुर, वाराणसी, झांसी और मेरठ में भी मेट्रो परियोजना शुरू की जाएगी। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ https://goo.gl/yY8bDY

Friday 25 August 2017

हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में इंटरनेट सेवाएं बंद

हरियाणा में डेरा सच्चा सौदा मामले में सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में कोई कोर कसर छोड़ना नही चाहती। इस कारण हरियाणा,पंजाब और चंडीगढ़ में मोबाइल डाटा और इंटरनेट सेवाओं पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की पंचकूला की सीबीआई अदालत में बलात्कार से जुड़े मामले में गुरुवार को कल पेशी है।  फैसला आने के मद्देनज़र
पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक वी.पी.सिंह बदनौर की अध्यक्षता में यहां राजभवन में हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की समन्वय समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया।


उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर उससे चंडीगढ़ आने वाली सभी रेलगाड़ियों को अगले दो दिनों पर स्थगित करने का अनुरोध किया गया है। निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद बड़ी संख्या में डेरा प्रेमियों के पंचकूला पहुंचने को लेकर किये गये सवाल पर उन्होंने कहा कि निषेधाज्ञा लागू करने की पहले जारी की गयी अधिसूचना में हथियार न लेकर चलने की बात कही गयी थी लेकिन अब इसमें संशोधन किया गया था। उन्होंने कहा डेरा प्रेमियों को रोकने के लिये पंचकूला आने के मुख्य मार्गों पर अवरोधक स्थापित करने अलावा बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं लेकिन वे अन्य छोटे- मोटे रास्तों से यहां पहुंच रहे हैं। @ http://bit.ly/2xy3XRF

आज जारी होगा दो सौ रुपए का नोट!

भारतीय रिजर्व बैंक पहली बार दो सौ रुपए का नोट जारी करने जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद रिजर्व बैंक शुक्रवार को चमकते पीले रंग का दो सौ रुपए का नोट जारी करेगा। रिजर्व बैंक पहली बार दो सौ रुपए का नोट जारी करने जा रहा है, जिससे चलन में छोटे मूल्य के नोटों की उपलब्धता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को ही बताया था कि सरकार ने केंद्रीय बैंक को दो सौ रुपए का नोट लाने की अनुमति दे दी है। इसके बाद केंद्रीय बैंक ने गुरुवार को एक बयान जारी करके इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। केंद्रीय बैंक ने बताया कि इस नए नोट के पृष्ठ भाग में विश्‍व प्रसिद्ध सांची स्तूप का रूपांकन होगा। इस नोट की पृष्ठभूमि चमकदार पीले रंग की होगी।


बयान में कहा गया है कि रिजर्व बैंक 25 अगस्त, 2017 को महात्मा गांधी की नई शृंखला में दो सौ रुपए का नया नोट जारी करेगा। इस पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के दस्तखत होंगे। यह नोट चुनिंदा रिजर्व बैंक कार्यालयों और कुछ बैंकों से जारी किया जाएगा। किसी थीम पर आधारित करेंसी नोटों की नई नीति के तहत इस करेंसी नोट पर सांची स्तूप का रूपांकन और स्वच्छ भारत अभियान का प्रतीक चिह्न व नारा अंकित होगा। विश्‍व प्रसिद्ध सांची स्तूप देश की समृद्ध प्राचीन सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है। @ http://bit.ly/2wtPcTh

Monday 21 August 2017

एस्सार ऑयल ने अपना कारोबार रूसी कंपनी को बेचा

तेल एवं प्राकृतिक के कारोबार में लगी कंपनी एस्सार ऑयल ने भारत में अपनी सम्पत्तियों को रूस की सरकारी कंपनी रोसनेफ्ट की अगुवाई वाले कंपनियों के कंसोर्सियम (गठबंधन) को 12.9 अरब डॉलर में बेचने का सौदा सोमवार को पक्का कर लिए जाने की घोषणा की। इस समझौते के तहत रोसनेफ्ट को एस्सार ऑयल के 3500 रिटेल स्टेशन, वाडिनार बंदरगाह और बिजली संयंत्र भी मिलेगा।





एस्सार ऑयल और रोसनेफ्ट का यह सौदा देश में अब तक हुआ सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) है तथा रूस का विदेश में किया गया सबसे बड़ा निवेश भी है। इसके अलावा ट्राफिगरा और यूसीपी के निवेश कंसर्टियम ने भी एस्सार ऑयल में अतिरिक्त 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीद की घोषणा की है। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2v7a4f0

भारतीय फुटबाल टीम ने तोड़ा 53 सालों का रिकार्ड

भारत ने एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए मॉरिशस को तीन देशों की अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल सीरीज में शनिवार रात को 2-1 से हरा दिया और इसके साथ ही अपने इतिहास में लगातार आठ आधिकारिक मैच जीतने का भी रिकॉर्ड बना दिया। राष्ट्रीय टीम ने इसके साथ ही 53 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया।  भारत की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पिछले 16 मैचों में यह 14वीं जीत है।


भारतीय राष्ट्रीय टीम ने 1962 से 1964 तक लगातार सात अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने का रिकार्ड बनाया था जिसे अब स्टीफन कोंस्टेनटाइन की टीम ने आठवीं जीत के साथ तोड़ दिया। भारत ने दो जून 2016 को लाओस के खिलाफ एएफसी एशियन कप क्वालिफायर्स प्लेआफ राउंड एक का मैच जीतने के बाद से लगातार आठ अंतरराष्ट्रीय मैच जीत लिए हैं। खेल समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2vgHd7m

Friday 18 August 2017

सेटेलाइट क्लास से गणित बना आसान

भारती कॉन्सेप्ट ने हजारों छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में गणित का भय दूर कर उन्हें सफलता दिलाई है। अब यह संस्था सैटेलाइट क्लास के जरिए देश के विभिन्न शहरों में विद्यार्थियों को गणित में अव्वल बनाने की योजना पर अमल कर रही है।
अगले एक साल में संस्था का लक्ष्य 10 शहरों तक पहुंचकर 10 हजार विद्यार्थियों को गणित में अव्वल बनाने का लक्ष्य है। भारती कॉन्सेप्ट के निदेशक श्याम सुंदर भारती ने कहा कि गणित ऐसा विषय है जिसे अच्छी तरह समझ लेने पर न केवल मानसिक क्षमता बढ़ती है बल्कि तार्किक शक्ति में भी इजाफा होता है।


गणित के अनुभवी शिक्षक भारती ने कहा, ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जो आर्थिक व अन्य कारणों से दिल्ली नहीं आ पाते। ऐसे बहुत से विद्यार्थियों के अनुरोध पर हमने सैटेलाइट क्लास शुरू करने की योजना बनाई। अभी इस योजना का 3000 हजार विद्यार्थी लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल सैटेलाइट क्लास दिल्ली के उत्तम नगर और बदरपुर के अलावा राजस्थान में जयपुर, हरियाणा में हिसार, रोहतक, पानीपत, रेवाड़ी और उत्तर प्रदेश के मेरठ और बुलंदशहर में शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि सैटेलाइट क्लास में जो टॉपिक दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित मुख्य सेंटर में सिखाई जाती है उसका लाइव क्लास सभी सेंटरों पर एक साथ होता है। @ http://bit.ly/2uOBRET

इंफोसिस एमडी सिक्का का इस्तीफा

देश की सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दूसरी बड़ी कंपनी इंफोसिस टेक्नोलॉजी के शुक्रवार को फिर उच्च स्तर पर किए गए फेरबदल में प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विशाल सिक्का ने तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे दिया।


सिक्का को अब कंपनी का कार्यकारी उपाध्यक्ष बनाया गया है। कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि यूबी प्रवीण राव को अंतरिम प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2vJe344

Tuesday 8 August 2017

दोहरे खिताब के बीच विजेंदर को बधाइयों का तांता

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग से लेकर दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने दोहरे डब्ल्यूबीओ एशिया पैसीफिक सुपर मिडिलवेट और डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट खिताब जीतने के लिए भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह को बधाई दी है।ओलंपिक कांस्य पदक विजेता 31 साल के विजेंदर ने शविवार रात दोहरे खिताबी मुकाबले में चीन के जुल्फिकार मैमतअली को हराया।सहवाग ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, कडा मुकाबला रहा, लेकिन एबाक्सरविजेंदर को बधाई।


आपका मुकाबले देखते हुए हक्का नूडल्स का लुत्फ उठाया और आपने चीनी मुक्केबाज को हक्का बक्का कर दिया। टीम इंडिया में सहवाग के पूर्व साथी हरभजन सिंह ने भी विजेंदर को बधाई देते हुए लिखा, मेरे भाई एबाक्सरविजेंदर को बधाई। शाबास शेरा। इबैटलग्राउंड एशिया। विजेंदर ने 10 राउंड के मुकाबले में सर्वसम्मत फैसले में 96-93 95-94 95-94 की जीत के साथ पेशेवर मुक्केबाजी में अपना अजेय अभियान जारी रखा।अमिताभ ने खुशी जताई कि कडे मुकाबले में भारतीय मुक्केबाज ने जीत दर्ज की।उन्होंने कहा कि विजेंदर ने चीन के विरोधी को हराकर अपना खिताब बरकरार रखा। कडा मुकाबला लेकिन हम जीते। बधाई। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ https://goo.gl/hzvRLL

आय कर रिटर्न भरने वाले 25 फीसदी बढ़े!

पिछले साल नवंबर में नोटबंदी की घोषणा के बाद अमान्य किए गए कितने वोट बैंकों में लौटे हैं, इसका अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन नोटबंदी का एक बड़ा असर आय कर रिटर्न भरने वालों की संख्या पर दिखा है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, सीबीडीटी की ओर से बताया गया है कि वित्त वर्ष 2016-17 के लिए आय कर रिटर्न भरने वालों की संख्या में 25 फीसदी का इजाफा हुआ है।


नोटबंदी और स्वच्छ धन अभियान की वजह से पांच अगस्त को आय कर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि तक कुल दो करोड़ 82 लाख 92 हजार 955 लोगों ने आय कर रिटर्न भरे, जो पिछले साल अंतिम तिथि तक भरे गए कुल दो करोड़ 26 लाख 97 हजार 843 रिटर्न की तुलना में 24.7 फीसदी अधिक है।
सीबीडीटी ने आय कर रिटर्न दाखिल करने वालों के आंकड़े जारी करते हुए सोमवार को कहा कि सरकार पांच सौ और एक हजार रुपए के पुराने नोटों के प्रचलन बंद करने के बाद बैंकों में बड़ी मात्रा में इन नोटों को जमा कराने वालों के लिए शुरू किए गए स्वच्छ धन अभियान के बल पर न सिर्फ आय कर रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या में एक चौथाई की बढ़ोतरी हुई, बल्कि व्यक्तिगत आय कर संग्रह में भी 41.79 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ https://goo.gl/vj2zGu

Friday 4 August 2017

आयुर्वेदिक ब्रांड का चेहरा बनेंगे अक्षय

अभिनेता अक्षय कुमार को आयुर्वेदिक उत्पादक 'आयुष' का ब्रैंड एंबेसेडर बनाया गया है। अक्षय का मानना है कि आधुनिक जीवनशैली की समस्याओं का अधिकांश जवाब आयुर्वेद के पास है। एक बयान में कहा गया कि हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड ने अपने आयुर्वेदिक उत्पादक की एक रेंज लांच की है और अक्षय को इसका ब्रैंड एम्बेसेडर बनाया गया है। अक्षय ने कहा, "कई साल से आयुर्वेद हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा रहा है। व्यक्गित रूप से मेरा मानना है कि हमारी आधुनिक जीवनशैली की समस्याओं का अधिकांश जवाब आयुर्वेद के पास है।


ये साधारण प्राकृतिक उपचार में पाए जाते हैं जो हमेशा हमारी जड़ों का हिस्सा रहे हैं।" इस ब्रैंड के लिए किए गए कई विज्ञापनों की शूटिंग के बारे में अक्षय ने कहा, "मैं हमेशा नए अनुभवों को हासिल करने का इंतजार करता हूं और यह शूट हमेशा यादगार रहेगा। आयुर्वेद जैसी उच्च संस्कृति के जरिए जनता से जुड़ना हमेशा से बेहतर है।" इस वीडियो में अक्षय को संस्कृति में कुछ छंदों का उच्चारण करते देखा जाएगा। ये उत्पादक अगस्त से बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे। @ http://bit.ly/2vz1Dgt

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान कल, नायडू की जीत निश्चित

देश के अगले उपराष्ट्रपति के लिए कल मतदान होगा। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार एम वेंकैया नायडू की जीत लगभग निश्चित है। चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद हिस्सा लेंगे। मतदान मतपत्रों के जरिये होगा। मतदान सुबह 10 बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे तक चलेगा। इसके बाद वोटों की गिनती होगी और शाम सात बजे तक नतीजा आ जाने की उम्मीद है। विपक्ष ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते गोपाल कृष्ण गांधी को संयुक्त उम्मीदवार बनाया है। सत्तारूढ राजग के सांसदों की संख्या को देखते हुये श्री नायडू की जीत निश्चित है। लोकसभा में राजग का पूर्ण बहमत है। लोकसभा की 545 सीटों में से दो सीट रिक्त हैं। भाजपा की 281 और राजग की कुल मिलाकर 338 सीटें हैं।


चुनाव में सांसदों को मतदान में अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट देने के लिये विशेष किस्म का पेन इस्तेमाल करने के लिये दिया जायेगा। गुप्त मतपत्र के जरिये होने वाले चुनाव में राजनीतिक दल अपनी पार्टी के सांसदों को वोट डालने के लिये व्हिप जारी नहीं कर सकते । वर्तमान उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है। वह लगातार दो बार से इस पद हैं। @ http://bit.ly/2wcYCzn

Friday 21 July 2017

महिला क्रिकेट विश्वकप: फाइनल में पहुंचा भारत

महिला क्रिकेट विश्वकप में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने आस्ट्रेलिया को 36 रनों से हर दिया। फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड से होगा।


भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 281 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर ने धमाकेदार पार खेलते हुए 171 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 282 रन बनाने थे लेकिन टीम 245 रनों पर ही सिमट गई। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2uhJWOP

Friday 14 July 2017

जीएसटी निर्यातकों के लिए बढाएगा नकदी संकट : फियो

निर्यातकों के प्रमुख संगठन फियो ने आज कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यापारियों के लिए नकदी संकट बढाएगा तथा व्यापारी निर्यातकों का अनुपालन लागत बढ सकती है। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन :फियो: के अनुसार नकदी संकट के चलते घरेलू निर्यातकों की निर्यात प्रतिस्पर्धात्मकता करीब 2 फिसदी घट सकती है।

 उसके महानिदेशक अजय सहाय ने कहा कि सरकार जीएटी व्यवस्था के प्रभाव को शून्य करने के लिए विभिन्न विकल्पों पर गौर कर रही है। उन्होंने एक बयान में कहा, जीएसटी बडे पैमाने पर निर्यातकों की तरलता पर बुरा असर डालेगा और इससे उनकी अनुपालन लागत बढ सकती है। भारत की निर्यात प्रतिस्पर्धात्मकता भी दो फीसद गिर सकती है और यह निर्यातकों के लिए एक बडा झटका होगा। फियो के अध्यक्ष गणोश कुमार गुप्ता ने जीएसटी को एक ऐतिहासिक सुधार करार दिया । उनका कहना था कि शुरआत झटकों के बाद लंबे दौर में इसका अच्छा फल मिलेगा। जीएसटी से पहले निर्यातकों को शुरू में ही शुल्कों से छूट मिल जाती थी। लेकिन अब उन्हें पहले भुगतान करना होगा और बाद में रिफंड मांगना पडेगा। फियो का कहना है कि इस प्रक््िरया के चलते करीब 1,85,000 करोड रपये सरकार के पास फंस जाएगा। @ https://goo.gl/hwLKgo

Wednesday 5 July 2017

4जी सेवा के मामले में जिओ अव्वल

मुकेश अंबानी की रिलायंस जिओ फोरजी गति के मामले में दूर संचार क्षेत्र की अन्य निजी कंपनियों के मुकाबले लगातार पांचवे महीने अब्बल रही है। भारतीय दूर संचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अनुसार जिओ फोरजी गति डाऊनलोड के मामले में एयरटेल आइडिया और वोडाफोन के मुकाबले अपना वर्चस्व लगातार पांचवे महीने बनाए रखने में कामयाब रही है।


ट्राई के आंकड़ों के अनुसार मई में जिओ ने 18.809 मेगावाइट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) की रफ्तार से फोरजी की सेवाएं उपलब्ध कराई हैं। टेलीफोन के सबसे अधिक ग्राहक रखने वाली एयरटेल इस मामले में सबसे पिछड़ी हुई है। वह केवल 8.233 एमबीपीएस की रफ्तार से फोरजी डाऊनलोड स्पीड ही उपलब्ध करा पा रही है। दूसरे नम्बर पर वोडाफोन 12.297 एमबीपीएस रही है। आइडिया इस मामले में 11.685 एमबीपीएस के साथ तीसरे स्थान पर है। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2tQexWf

डायरेक्ट सेलिंग फेडरेशन की 18 फिसदी जीएसटी हटाने की मांग

विभिन्न उत्पादों की सीधे उपभोक्ताओं को बिक्री करने वाले उद्यमियों के संगठन फैडरेशन आफ डायरेक्ट सेलिंग एसोसियेसन (एफडीएसए) ने सरकार से डायरेक्ट सेलिंग क्षेत्र पर 18 प्रतिशत जीएसटी हटाने की मांग की है। उसका कहना है कि जीवन बीमा एजेंटों को जिस प्रकार जीएसटी से छूट दी गई है उसी तरह उत्पादों की सीधे बिक्री करने वालों को भी जीएसटी से छूट दी जानी चाहिये। एफडीएसए से संबंद्ध संस्था डायरेक्ट सेलिंग डिस्ट्रीब्यूटर्स वेल्फेयर एसोसियेसन (डीएसडीडब्ल्यूए) ने भी इस मांग का सर्मथन करते हुये कहा कि सरकार को उपभोक्ता संरक्षण (संशोधन) विधेयक को भी जल्द से जल्द संसद में पेश करना चाहिये। ये मुद्दा यहां एसोसियेसन की सालाना बैठक में उठाया गया। दोनों संगठनों ने डायरेक्ट सेलिंग क्षेत्र से 18 प्रतिशत जीएसटी हटाने की मांग की।


इसके साथ ही एसोसियेसन ने उन गतिविधियों की भी सूची जारी की जो डायरेक्ट सेलिंग उद्योग में शामिल नहीं हैं। एफडीएसए के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि उपभोक्ता मामले मंत्रालय को जल्द से जल्द उपभोक्ता संरक्षण (संशोधन) विधेयक को पारित कराना चाहिये ताकि उसके प्रावधानों को अमल में लाया जा सके। उन्होंने आरसीएम, जुसोत्तम, सारसो, एआरएल सहित कई कंपनियों और बैठक में उपस्थित 1200 वितरकों से कहा कि कंपनियों की पहचान पक्की करने के लिये दोनों एसोसियेसनों को वह अपना पैन कार्ड ब्यौरा सौंप दे ताकि इसे सरकार को सौंपा जा सके। उपभोक्ता मामले मंत्रालय ने इस अवसर पर डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों को आश्‍वस्त किया कि धनराशि का लेनदेन करने वाली कंपिनयों को डायरेक्ट सेलिंग उद्योग की श्रेणी से अलग किया जायेगा। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2tLwvIP

उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जारी

निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी, जिसके साथ ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने व नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया तेज होगी। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी पार्टियों ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अभी तक अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है और अगले कुछ दिनों में उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया तेज हो सकती है। कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को संकेत दिया कि वे उपराष्ट्रपति के चुनाव में भी अपना उम्मीदवार उतार सकते हैं। इससे पहले, कांग्रेस और कुछ विपक्षी पार्टियों ने 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए राजग के रामनाथ कोविंद के मुकाबले लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है।


उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 19 जुलाई को होगी। नामांकन 21 जुलाई तक वापस लिया जा सकता है और मतदान और मतगणना पांच अगस्त को होगी। राज्यसभा के महासचिव शमशेर के.शरीफ उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य हैं। राज्यसभा में 233 निर्वाचित और 12 नामित सदस्य हैं, जबकि लोकसभा में 543 निर्वाचित और दो नामित सदस्य हैं। प्रत्येक उम्मीदवार को 20 प्रस्तावकों और 20 अनुमोदकों के हस्ताक्षर युक्त नामांकन पत्र जमा करने होंगे। निर्वाचकों को मतदान के लिए एक 'विशेष कलम' दी जाएगी और किसी अन्य कलम के इस्तेमाल से मत अमान्य हो जाएगा।  अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2sLRfw5

Monday 26 June 2017

जीएसटी से कीमतें घटेंगी: पर्रिकर

जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) लागू होने से आम उपभोक्ता को फायदा होगा, क्योंकि उसे कम कर चुकाने होंगे, लेकिन इसे लागू करने के शुरुआती दौर में 'कुछ भ्रम और बरबादी' की स्थिति पैदा हो सकती है। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को यह बात कही। एक सरकारी आयोजन के बाद यहां संवाददाताओं से बातचीत में पर्रिकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऊर्जा की तारीफ की, जिसके साथ वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार चला रहे हैं।


जीएसटी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आम ग्राहकों को लाभ होगा। उन्होंने कहा वर्तमान में हमें कई तरह के कर चुकाने पड़ते हैं, उत्पाद कर, सेवा कर, लक्जरी कर, प्रवेश शुल्क, खरीद कर, बिक्री कर, वैट आदि। लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद केवल एक कर चुकाना होगा। जीएसटी की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर पर्रिकर ने कहा एक चीज याद रखिए, कुछ भ्रम पैदा हो सकता है, शुरुआती विध्वंस की स्थिति भी पैदा हो सकती है। लेकिन किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। शुरू में हम यह मानकर चल रहे हैं कि किसी को कुछ भी पता नहीं है, इसलिए हम लोगों के साथ कड़ाई से पेश नहीं आएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार भी कदम उठा रही है, ताकि लोगों को जीएसटी को लेकर जानकारी और मदद मुहैया कराई जा सके।  अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2sVISj7