Wednesday 5 July 2017

4जी सेवा के मामले में जिओ अव्वल

मुकेश अंबानी की रिलायंस जिओ फोरजी गति के मामले में दूर संचार क्षेत्र की अन्य निजी कंपनियों के मुकाबले लगातार पांचवे महीने अब्बल रही है। भारतीय दूर संचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अनुसार जिओ फोरजी गति डाऊनलोड के मामले में एयरटेल आइडिया और वोडाफोन के मुकाबले अपना वर्चस्व लगातार पांचवे महीने बनाए रखने में कामयाब रही है।


ट्राई के आंकड़ों के अनुसार मई में जिओ ने 18.809 मेगावाइट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) की रफ्तार से फोरजी की सेवाएं उपलब्ध कराई हैं। टेलीफोन के सबसे अधिक ग्राहक रखने वाली एयरटेल इस मामले में सबसे पिछड़ी हुई है। वह केवल 8.233 एमबीपीएस की रफ्तार से फोरजी डाऊनलोड स्पीड ही उपलब्ध करा पा रही है। दूसरे नम्बर पर वोडाफोन 12.297 एमबीपीएस रही है। आइडिया इस मामले में 11.685 एमबीपीएस के साथ तीसरे स्थान पर है। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2tQexWf

No comments:

Post a Comment