Monday 21 August 2017

एस्सार ऑयल ने अपना कारोबार रूसी कंपनी को बेचा

तेल एवं प्राकृतिक के कारोबार में लगी कंपनी एस्सार ऑयल ने भारत में अपनी सम्पत्तियों को रूस की सरकारी कंपनी रोसनेफ्ट की अगुवाई वाले कंपनियों के कंसोर्सियम (गठबंधन) को 12.9 अरब डॉलर में बेचने का सौदा सोमवार को पक्का कर लिए जाने की घोषणा की। इस समझौते के तहत रोसनेफ्ट को एस्सार ऑयल के 3500 रिटेल स्टेशन, वाडिनार बंदरगाह और बिजली संयंत्र भी मिलेगा।





एस्सार ऑयल और रोसनेफ्ट का यह सौदा देश में अब तक हुआ सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) है तथा रूस का विदेश में किया गया सबसे बड़ा निवेश भी है। इसके अलावा ट्राफिगरा और यूसीपी के निवेश कंसर्टियम ने भी एस्सार ऑयल में अतिरिक्त 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीद की घोषणा की है। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2v7a4f0

No comments:

Post a Comment