Wednesday, 11 October 2017

पुर्तगाल, फ्रांस विश्‍व कप के लिए क्वालीफाई

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल और एंटोनी ग्रिजमैन की फ्रांस ने 2018 फुटबाल विश्‍व कप फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया जबकि नीदरलैंड की टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में जगह बनाने की दौड से बाहर हो गई। पुर्तगाल ने योजना जोरोऊ के आत्मघाती गोल और आंद्रे सिल्वा के गोल की बदौलत लिस्बन में स्विट्जरलैंड को 2-0 से हराया।


फ्रांस ने स्टेड डि फ्रांस में हुए कडे मुकाबले में ग्रिजमैन और ओलिवर गिरोड के गोल की बदौलत बेलारूस को 2-1 से शिकस्त दी। फ्रांस ने अपने अंतिम दो क्वालीफायर में बुल्गारिया और बेलारूस को रहाकर विश्‍व कप के लिए सीधे क्वालीफाई किया जबकि पिछले दो मौकों पर उसे प्ले आफ में हिस्सा लेना पडा था। @ http://bit.ly/2xxB0tB

No comments:

Post a Comment