Monday, 21 August 2017

भारतीय फुटबाल टीम ने तोड़ा 53 सालों का रिकार्ड

भारत ने एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए मॉरिशस को तीन देशों की अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल सीरीज में शनिवार रात को 2-1 से हरा दिया और इसके साथ ही अपने इतिहास में लगातार आठ आधिकारिक मैच जीतने का भी रिकॉर्ड बना दिया। राष्ट्रीय टीम ने इसके साथ ही 53 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया।  भारत की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पिछले 16 मैचों में यह 14वीं जीत है।


भारतीय राष्ट्रीय टीम ने 1962 से 1964 तक लगातार सात अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने का रिकार्ड बनाया था जिसे अब स्टीफन कोंस्टेनटाइन की टीम ने आठवीं जीत के साथ तोड़ दिया। भारत ने दो जून 2016 को लाओस के खिलाफ एएफसी एशियन कप क्वालिफायर्स प्लेआफ राउंड एक का मैच जीतने के बाद से लगातार आठ अंतरराष्ट्रीय मैच जीत लिए हैं। खेल समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2vgHd7m

No comments:

Post a Comment