Wednesday 11 October 2017

आयातित रिंग को जीएसटी से छूट

सरकार ने कहा कि देश में खोज और उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए तेल निकालने में उपयोग होने वाले आयातित रिंग को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से छूट दी गयी है। गहरे समुद्र में खुदाई से में उपयोग होने वाले रिग का आयात किया जाता है। उथले पानी में कुएं खोदने और तेल तथा गैस उत्पादन करने में उपयोग होने वाले उत्पाद भी विदेश से आते हैं।


 पेट्रोल, डीजल, विमान ईंधन (एटीएफ), प्राकृतिक गैस तथा कच्चे तेल को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को शीर्ष अंतरराष्ट्रीय तथा भारतीय ऊर्जा कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक की। कंपनियों के सीईओ ने ईंधन (खासकर प्राकृतिक गैस) को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की है। @ http://bit.ly/2i5roPJ

No comments:

Post a Comment