Monday 9 October 2017

विश्व तीरंदाजी युवा चैम्पियनशिप में भारत को स्वर्ण

जैमसन एन और अंकिता भाकट की जोड़ी ने विश्व तीरंदाजी युवा चैम्नियनशिप में रिकर्व टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता और भारत को टूर्नामेंट में कुल तीन पदक मिले।  जैमसन और भाकट की नौवी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने शीर्ष वरीयता प्राप्त कोरियाई जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में हराया।
युवा चैम्पियनयशिप में में दीपिका कुमारी के 2009 और 2011 के खिताब के बाद भारत का यह पहला खिताब है। भारत ने एक रजत और एक कांस्य पदक भी जीता। जैमसन और भाकट की नौवी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने शीर्ष वरीयता प्राप्त कोरियाई जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में हराया। इससे पहले कल रूसी विरोधी को फाइनल में 6.2 से मात दी।


 मिश्रित टीम का स्वर्ण विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप में भारत का चौथा पदक है। दीपिका ने रिकर्व कैडेटवर्ग में 2009 में और रिकर्व जूनियर वर्ग में 2011 में खिताब जीता था । पाल्टन हंसदा ने 2006 में कंपाउंड जूनियर महिला वर्ग में स्वर्ण जीता था। @ https://goo.gl/SzHJhh

No comments:

Post a Comment