Monday 11 December 2017

बिटकॉयन 14 हजार डॉलर पार

बिटकॉयन 24 घंटों से भी कम समय में 2,000 डॉलर की तेजी के साथ 14,000 डॉलर की नई ऊंचाई को पार कर गया। क्रिप्टोकरेंसी की यह नई रिकार्ड ऊंचाई है। बीबीसी की रिपोर्ट में बताया गया कि बिटकॉयन की कीमत एक साल पहले 1,000 डॉलर से भी कम थी, लेकिन इसमें 'गुब्बारा फुटने की चेतावनी' के बावजूद लगातार तेजी दर्ज की जा रही है।


कॉयनडेस्क वेबसाइट के अनुसार, बिटकॉयन ने यह रिकार्ड एशिया में शुरुआती ट्रेडिंग में बनाया। यह नया रिकार्ड बिटकॉयन फ्यूचर्स के दो एक्सचेंजों में लांच करने के दो दिन बाद ही बना है। इनमें दुनिया का सबसे बड़ा फ्यूचर एक्सचेंज सीएमई भी शामिल है। सट्टेबाजी फर्म सीएमसी मार्केट्स ने कहा कि इतनी तेजी एक गुब्बारा फूटने के सारे लक्षणों को दर्शा रहा है और फर्म ने चेताया कि "यह गुब्बारा कब फूटेगा, यह जानने का कोई तरीका नहीं है।" अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ https://goo.gl/FV6eVx

No comments:

Post a Comment