Friday 25 May 2018

कुमारस्वामी का विधानसभा बहुमत साबित

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने तीन दिन पुरानी कांग्रेस - जद (एस) सरकार की तरफ से विधानसभा में आज विश्वास मत हासिल कर लिया। वहीं भाजपा विधायकों ने विरोधस्वरूप विधानसभा से बहिर्गमन किया।


रमेश कुमार के सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के तुरंत बाद कुमारस्वामी ने विधानसभा में एक लाइन का प्रस्ताव पेश किया। गठबंधन के पक्ष में संख्या बल होने के मद्देनजर 58 वर्षीय कुमारस्वामी को शक्ति परीक्षण में जीत मिलने की उम्मीद है। कुमारस्वामी ने बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। कांग्रेस के 78 विधायक हैं जबकि कुमारस्वामी की जद (एस) के 36 और बसपा के एक विधायक हैं। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें । @ https://bit.ly/2IK5X3l

Thursday 24 May 2018

उत्तर कोरिया ने अपना परमाणु परीक्षण स्थल ध्वस्त किया

उत्तर कोरिया ने विदेशी पत्रकारों की उपस्थिति में आज अपने परमाणु परीक्षण स्थल को ध्वस्त कर दिया। परमाणु परीक्षण स्थल को ध्वस्त करने के लिए एक के बाद एक कई विस्फोट किये गये।



अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी प्रस्तावित शिखर वार्ता के मद्देनजर उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने परीक्षण स्थल को बंद करने की घोषणा की थी। उत्तर कोरिया का पंग्गी - री परमाणु परीक्षण स्थल को बंद करने के निर्णय को किम द्वारा सम्मेलन से पहले एक सकारात्मक माहौल बनाने के दृष्टिकोण से देखा जा रहा है।अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें । @ https://bit.ly/2s2iYuW

Monday 21 May 2018

कर्नाटक में स्थिर सरकार देंगे कुमारस्वामी

कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने राज्य में पांच साल तक स्थिर सरकार देने के लिए अपने सहयोगी दल कांग्रेस समेत सभी से आज सहयोग मांगा। श्री कुमारस्वामी हासन जिले में होलेनरसीपुरा स्थित लक्ष्मीनारायण स्वामी मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे थे। बाद में संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि इस समय मुख्यमंत्री का पद संभालना एक चुनौती है और वह अन्य दलों के घटनाक्रमों पर करीब से नजर रखे हुए हैं।



श्री कुमारस्वामी की यह प्रतिक्रिया उन रिपोर्टों के बाद सामने आयी है, जिनमें कहा गया कि कांग्रेस कुमारस्वामी मंत्रिमंडल में एक बड़ा हिस्सा लेने तथा जनता दल (सेक्युलर) और कांग्रेस द्वारा 30-30 माह के लिए मुख्यमंत्री पद की साझेदारी पर जोर दे सकती है। @ https://bit.ly/2IzfIgC

Saturday 19 May 2018

येदियुरप्पा ने विश्वास मत का सामना किये बगैर इस्तीफा दिया

बेंगलुरू। मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने विश्वास मत का सामना किये बगैर ही आज इस्तीफा देने की घोषणा कर दी और इस तरह कर्नाटक में तीन दिन पुरानी येदियुरप्पा सरकार गिर गई। उच्चतम न्यायालय ने कल आदेश दिया था कि येदियुरप्पा सरकार आज शाम चार बजे राज्य विधानसभा में विश्वास मत हासिल करें। हालांकि राज्यपाल वजुभाई वाला ने येदियुरप्पा को अपना बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया था।


उन्होंने कहा ,‘‘ मैं मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा देने जा रहा हूं। मैं राजभवन जाऊंगा और अपना इस्तीफा सौंप दूंगा। ’’ अपने भावनात्मक भाषण के बाद उन्होंने विधानसभा में कहा ,‘‘ मैं विश्वास मत का सामना नहीं करूंगा। मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं। ’’ येदियुरप्पा ने कहा कि वह अब ‘‘ लोगों के पास जायेंगे। ’’ उनके इस्तीफे के बाद अब राज्य में जद ( एस ) की राज्य इकाई के प्रमुख एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व में सरकार गठन का मार्ग प्रशस्त हो गया है। जद ( एस ) को कांग्रेस का समर्थन हासिल है। कांग्रेस - जद ( एस ) गठबंधन ने 224 सदस्यीय विधानसभा में 117 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। दो सीटों पर विभिन्न कारणों से मतदान नहीं हुआ था जबकि कुमारस्वामी दो सीटों से चुनाव जीत थे।  @ https://bit.ly/2Gwvrv3

Friday 18 May 2018

मणिपुर में कांग्रेस ने पेश किया सरकार बनाने का दावा



मणिपुर में कांग्रेस विधायकों ने राज्य में सरकार बनाने के लिए राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी से कांग्रेस को आमंत्रित किये जाने की अपील की। कांग्रेस विधायक दल के नेता एवं तीन बार मुख्यमंत्री रहे ओकराम इबोबी सिंह, पूर्व उप मुख्यमंत्री गैखनगम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष टी लोकशेरे की अगुवाई में कांग्रेसी विधायकों के आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में प्रो. मुखी से मुलाकात की। इस संबंध में राज्यपाल की प्रतिक्रिया की तात्कालिक जानकारी नहीं मिली है। @ https://bit.ly/2rRgTlm

Thursday 10 May 2018

युवा मुख्यधारा में लौटे, कश्मीर की आजादी असंभव

थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कश्मीर में अशांति फैलाने वाले गुटों को स्पष्ट और साफ शब्दों में चेताया है कि उनकी आजादी की मांग कभी भी पूरी नहीं होने वाली और सेना से कोई लड़ नहीं सकता है। जनरल रावत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हमसे लड़ोगे तो हम भी लड़ेंगे।


कश्मीर में युवाओं के बंदूक उठाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग युवाओं को गुमराह कर उन्हें यह बता रहे हैं कि इसी मार्ग पर चलने से आजादी मिलेगी लेकिन यह उन्हें गुमराह करने के अलावा और कुछ नहीं है। थल सेनाध्यक्ष ने कहा है कि मैं कश्मीरी युवाओं को बता देना चाहता हूं कश्मीर की आजादी असंभव है। कश्मीर को कभी आजादी नहीं मिलने वाली और यह कभी नहीं होने वाला।" उन्होंने कहा कि बंदूक उठाने वाले कश्मीरी युवाओं से उन्हें केवल इतना ही कहना है कि इससे कुछ हासिल नहीं होने वाला है। सेना से कोई लड़ नहीं सकता है। @ https://bit.ly/2K8qwCH

Tuesday 8 May 2018

रब्बानी ने दिया भारतीय इंजीनियरों की सुरक्षित रिहाई का आश्वासन

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री सलाहुद्दीन रब्बानी ने भारत के नवनियुक्त राजदूत विनय कुमार को आश्वासन दिया कि अफगान सुरक्षा बल अपहृत सात भारतीय इंजीनियरों की सुरक्षा और सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने में कोई कोर - कसर नहीं छोड़ेंगे। हथियारबंद तलिबान लड़ाकों ने उत्तरी बगलान प्रांत से सात भारतीय इंजीनियरों का रविवार को अपहरण कर लिया था।



भारतीय राजदूत के साथ मुलाकात के दौरान रब्बानी ने भारतीय इंजीनियरों के अपहरण पर दुख जताते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा और सुरक्षित रिहाई के लिए अफगान बल कोई कोर - कसर बाकी नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा कि समुदाय के वरिष्ठ सदस्यों की मदद से भारतीयों की सुरक्षित रिहाई के प्रयास शुरू कर दिये गये हैं। आरपीजी समूह के केईसी इंटरनेशनल में कार्यरत सात भारतीय इंजीनियरों के अपहरण को लेकर रब्बानी ने भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी फोन पर बातचीत की।  @ https://bit.ly/2FVObnl

Monday 7 May 2018

काला हिरण मामला : सलमान की जमानत याचिका पर सुनवाई 17 जुलाई तक स्थगित

वर्ष 1998 के काला हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई 17 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले सलमान की जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई होनी थी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्र कुमार सोंगरा ने बहस शुरू करने का आदेश दिया लेकिन सलमान के वकील महेश बोरा ने कुछ और समय मांगा। सोंगरा ने उनके आग्रह पर मामले की सुनाई 17 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद सलमान को जोधपुर की निचली अदालत से बाहर जाते देखा गया।




वह यहां रविवार को आए थे। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने दो काले हिरणों के शिकार मामले में पांच अप्रैल को सलमान को दोषी ठहराते हुए पांच साल कैद की सजा सुनाई है। उन्होंने सात अप्रैल को सत्र अदालत द्वारा जमानत मिलने से पहले दो रातें जेल में बिताई। खत्री और जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविंद्र कुमार जोशी, जिन्होंने सलमान को जमानत दी थी, उन दोनों का तबादला हो गया।  @ https://bit.ly/2I17v4A

Friday 4 May 2018

महिलाओं पर हिंसा रोकने के लिए समाज जागृति हो: मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज महिलाओं के प्रति हिंसा जैसी सामाजिक समस्या के संदर्भ में बच्चों को शुरूआती वर्षो में परिवार और स्कूल में मिलने वाले संस्कार पर ध्यान की जरूरत बतायी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के लिये कानून को सख्त बनाया है और ऐसे अपराध के लिये अब फांसी की सजा भी हो सकती है।


प्रधानमंत्री ने कर्नाटक भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं से नरेन्द्र मोदी एप के जरिये संवाद करते हुए कहा, ‘‘ महिलाओं के प्रति हिंसा जैसी समस्या का समाधान हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी का अहसास और जागृति में निहित है। यह परिवार और स्कूल में बच्चों को शुरूआती वर्षों में मिलने वाले संस्कार पर भी निर्भर करता है।’’ मोदी ने कहा कि उन्होंने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से कहा था कि हम बेटियों से पूछते हैं कि किससे बात की, देर से क्यों आई, क्या कर रही थी लेकिन क्या हम बेटों से पूछते हैं कि देर से क्यों आए, देर तक बाहर क्या कर रहे थे, किसके साथ थे? @ https://bit.ly/2IhBzwp