Friday 25 August 2017

हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में इंटरनेट सेवाएं बंद

हरियाणा में डेरा सच्चा सौदा मामले में सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में कोई कोर कसर छोड़ना नही चाहती। इस कारण हरियाणा,पंजाब और चंडीगढ़ में मोबाइल डाटा और इंटरनेट सेवाओं पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की पंचकूला की सीबीआई अदालत में बलात्कार से जुड़े मामले में गुरुवार को कल पेशी है।  फैसला आने के मद्देनज़र
पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक वी.पी.सिंह बदनौर की अध्यक्षता में यहां राजभवन में हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की समन्वय समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया।


उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर उससे चंडीगढ़ आने वाली सभी रेलगाड़ियों को अगले दो दिनों पर स्थगित करने का अनुरोध किया गया है। निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद बड़ी संख्या में डेरा प्रेमियों के पंचकूला पहुंचने को लेकर किये गये सवाल पर उन्होंने कहा कि निषेधाज्ञा लागू करने की पहले जारी की गयी अधिसूचना में हथियार न लेकर चलने की बात कही गयी थी लेकिन अब इसमें संशोधन किया गया था। उन्होंने कहा डेरा प्रेमियों को रोकने के लिये पंचकूला आने के मुख्य मार्गों पर अवरोधक स्थापित करने अलावा बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं लेकिन वे अन्य छोटे- मोटे रास्तों से यहां पहुंच रहे हैं। @ http://bit.ly/2xy3XRF

आज जारी होगा दो सौ रुपए का नोट!

भारतीय रिजर्व बैंक पहली बार दो सौ रुपए का नोट जारी करने जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद रिजर्व बैंक शुक्रवार को चमकते पीले रंग का दो सौ रुपए का नोट जारी करेगा। रिजर्व बैंक पहली बार दो सौ रुपए का नोट जारी करने जा रहा है, जिससे चलन में छोटे मूल्य के नोटों की उपलब्धता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को ही बताया था कि सरकार ने केंद्रीय बैंक को दो सौ रुपए का नोट लाने की अनुमति दे दी है। इसके बाद केंद्रीय बैंक ने गुरुवार को एक बयान जारी करके इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। केंद्रीय बैंक ने बताया कि इस नए नोट के पृष्ठ भाग में विश्‍व प्रसिद्ध सांची स्तूप का रूपांकन होगा। इस नोट की पृष्ठभूमि चमकदार पीले रंग की होगी।


बयान में कहा गया है कि रिजर्व बैंक 25 अगस्त, 2017 को महात्मा गांधी की नई शृंखला में दो सौ रुपए का नया नोट जारी करेगा। इस पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के दस्तखत होंगे। यह नोट चुनिंदा रिजर्व बैंक कार्यालयों और कुछ बैंकों से जारी किया जाएगा। किसी थीम पर आधारित करेंसी नोटों की नई नीति के तहत इस करेंसी नोट पर सांची स्तूप का रूपांकन और स्वच्छ भारत अभियान का प्रतीक चिह्न व नारा अंकित होगा। विश्‍व प्रसिद्ध सांची स्तूप देश की समृद्ध प्राचीन सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है। @ http://bit.ly/2wtPcTh

Monday 21 August 2017

एस्सार ऑयल ने अपना कारोबार रूसी कंपनी को बेचा

तेल एवं प्राकृतिक के कारोबार में लगी कंपनी एस्सार ऑयल ने भारत में अपनी सम्पत्तियों को रूस की सरकारी कंपनी रोसनेफ्ट की अगुवाई वाले कंपनियों के कंसोर्सियम (गठबंधन) को 12.9 अरब डॉलर में बेचने का सौदा सोमवार को पक्का कर लिए जाने की घोषणा की। इस समझौते के तहत रोसनेफ्ट को एस्सार ऑयल के 3500 रिटेल स्टेशन, वाडिनार बंदरगाह और बिजली संयंत्र भी मिलेगा।





एस्सार ऑयल और रोसनेफ्ट का यह सौदा देश में अब तक हुआ सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) है तथा रूस का विदेश में किया गया सबसे बड़ा निवेश भी है। इसके अलावा ट्राफिगरा और यूसीपी के निवेश कंसर्टियम ने भी एस्सार ऑयल में अतिरिक्त 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीद की घोषणा की है। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2v7a4f0

भारतीय फुटबाल टीम ने तोड़ा 53 सालों का रिकार्ड

भारत ने एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए मॉरिशस को तीन देशों की अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल सीरीज में शनिवार रात को 2-1 से हरा दिया और इसके साथ ही अपने इतिहास में लगातार आठ आधिकारिक मैच जीतने का भी रिकॉर्ड बना दिया। राष्ट्रीय टीम ने इसके साथ ही 53 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया।  भारत की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पिछले 16 मैचों में यह 14वीं जीत है।


भारतीय राष्ट्रीय टीम ने 1962 से 1964 तक लगातार सात अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने का रिकार्ड बनाया था जिसे अब स्टीफन कोंस्टेनटाइन की टीम ने आठवीं जीत के साथ तोड़ दिया। भारत ने दो जून 2016 को लाओस के खिलाफ एएफसी एशियन कप क्वालिफायर्स प्लेआफ राउंड एक का मैच जीतने के बाद से लगातार आठ अंतरराष्ट्रीय मैच जीत लिए हैं। खेल समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2vgHd7m

Friday 18 August 2017

सेटेलाइट क्लास से गणित बना आसान

भारती कॉन्सेप्ट ने हजारों छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में गणित का भय दूर कर उन्हें सफलता दिलाई है। अब यह संस्था सैटेलाइट क्लास के जरिए देश के विभिन्न शहरों में विद्यार्थियों को गणित में अव्वल बनाने की योजना पर अमल कर रही है।
अगले एक साल में संस्था का लक्ष्य 10 शहरों तक पहुंचकर 10 हजार विद्यार्थियों को गणित में अव्वल बनाने का लक्ष्य है। भारती कॉन्सेप्ट के निदेशक श्याम सुंदर भारती ने कहा कि गणित ऐसा विषय है जिसे अच्छी तरह समझ लेने पर न केवल मानसिक क्षमता बढ़ती है बल्कि तार्किक शक्ति में भी इजाफा होता है।


गणित के अनुभवी शिक्षक भारती ने कहा, ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जो आर्थिक व अन्य कारणों से दिल्ली नहीं आ पाते। ऐसे बहुत से विद्यार्थियों के अनुरोध पर हमने सैटेलाइट क्लास शुरू करने की योजना बनाई। अभी इस योजना का 3000 हजार विद्यार्थी लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल सैटेलाइट क्लास दिल्ली के उत्तम नगर और बदरपुर के अलावा राजस्थान में जयपुर, हरियाणा में हिसार, रोहतक, पानीपत, रेवाड़ी और उत्तर प्रदेश के मेरठ और बुलंदशहर में शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि सैटेलाइट क्लास में जो टॉपिक दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित मुख्य सेंटर में सिखाई जाती है उसका लाइव क्लास सभी सेंटरों पर एक साथ होता है। @ http://bit.ly/2uOBRET

इंफोसिस एमडी सिक्का का इस्तीफा

देश की सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दूसरी बड़ी कंपनी इंफोसिस टेक्नोलॉजी के शुक्रवार को फिर उच्च स्तर पर किए गए फेरबदल में प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विशाल सिक्का ने तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे दिया।


सिक्का को अब कंपनी का कार्यकारी उपाध्यक्ष बनाया गया है। कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि यूबी प्रवीण राव को अंतरिम प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2vJe344

Tuesday 8 August 2017

दोहरे खिताब के बीच विजेंदर को बधाइयों का तांता

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग से लेकर दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने दोहरे डब्ल्यूबीओ एशिया पैसीफिक सुपर मिडिलवेट और डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट खिताब जीतने के लिए भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह को बधाई दी है।ओलंपिक कांस्य पदक विजेता 31 साल के विजेंदर ने शविवार रात दोहरे खिताबी मुकाबले में चीन के जुल्फिकार मैमतअली को हराया।सहवाग ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, कडा मुकाबला रहा, लेकिन एबाक्सरविजेंदर को बधाई।


आपका मुकाबले देखते हुए हक्का नूडल्स का लुत्फ उठाया और आपने चीनी मुक्केबाज को हक्का बक्का कर दिया। टीम इंडिया में सहवाग के पूर्व साथी हरभजन सिंह ने भी विजेंदर को बधाई देते हुए लिखा, मेरे भाई एबाक्सरविजेंदर को बधाई। शाबास शेरा। इबैटलग्राउंड एशिया। विजेंदर ने 10 राउंड के मुकाबले में सर्वसम्मत फैसले में 96-93 95-94 95-94 की जीत के साथ पेशेवर मुक्केबाजी में अपना अजेय अभियान जारी रखा।अमिताभ ने खुशी जताई कि कडे मुकाबले में भारतीय मुक्केबाज ने जीत दर्ज की।उन्होंने कहा कि विजेंदर ने चीन के विरोधी को हराकर अपना खिताब बरकरार रखा। कडा मुकाबला लेकिन हम जीते। बधाई। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ https://goo.gl/hzvRLL

आय कर रिटर्न भरने वाले 25 फीसदी बढ़े!

पिछले साल नवंबर में नोटबंदी की घोषणा के बाद अमान्य किए गए कितने वोट बैंकों में लौटे हैं, इसका अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन नोटबंदी का एक बड़ा असर आय कर रिटर्न भरने वालों की संख्या पर दिखा है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, सीबीडीटी की ओर से बताया गया है कि वित्त वर्ष 2016-17 के लिए आय कर रिटर्न भरने वालों की संख्या में 25 फीसदी का इजाफा हुआ है।


नोटबंदी और स्वच्छ धन अभियान की वजह से पांच अगस्त को आय कर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि तक कुल दो करोड़ 82 लाख 92 हजार 955 लोगों ने आय कर रिटर्न भरे, जो पिछले साल अंतिम तिथि तक भरे गए कुल दो करोड़ 26 लाख 97 हजार 843 रिटर्न की तुलना में 24.7 फीसदी अधिक है।
सीबीडीटी ने आय कर रिटर्न दाखिल करने वालों के आंकड़े जारी करते हुए सोमवार को कहा कि सरकार पांच सौ और एक हजार रुपए के पुराने नोटों के प्रचलन बंद करने के बाद बैंकों में बड़ी मात्रा में इन नोटों को जमा कराने वालों के लिए शुरू किए गए स्वच्छ धन अभियान के बल पर न सिर्फ आय कर रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या में एक चौथाई की बढ़ोतरी हुई, बल्कि व्यक्तिगत आय कर संग्रह में भी 41.79 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ https://goo.gl/vj2zGu

Friday 4 August 2017

आयुर्वेदिक ब्रांड का चेहरा बनेंगे अक्षय

अभिनेता अक्षय कुमार को आयुर्वेदिक उत्पादक 'आयुष' का ब्रैंड एंबेसेडर बनाया गया है। अक्षय का मानना है कि आधुनिक जीवनशैली की समस्याओं का अधिकांश जवाब आयुर्वेद के पास है। एक बयान में कहा गया कि हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड ने अपने आयुर्वेदिक उत्पादक की एक रेंज लांच की है और अक्षय को इसका ब्रैंड एम्बेसेडर बनाया गया है। अक्षय ने कहा, "कई साल से आयुर्वेद हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा रहा है। व्यक्गित रूप से मेरा मानना है कि हमारी आधुनिक जीवनशैली की समस्याओं का अधिकांश जवाब आयुर्वेद के पास है।


ये साधारण प्राकृतिक उपचार में पाए जाते हैं जो हमेशा हमारी जड़ों का हिस्सा रहे हैं।" इस ब्रैंड के लिए किए गए कई विज्ञापनों की शूटिंग के बारे में अक्षय ने कहा, "मैं हमेशा नए अनुभवों को हासिल करने का इंतजार करता हूं और यह शूट हमेशा यादगार रहेगा। आयुर्वेद जैसी उच्च संस्कृति के जरिए जनता से जुड़ना हमेशा से बेहतर है।" इस वीडियो में अक्षय को संस्कृति में कुछ छंदों का उच्चारण करते देखा जाएगा। ये उत्पादक अगस्त से बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे। @ http://bit.ly/2vz1Dgt

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान कल, नायडू की जीत निश्चित

देश के अगले उपराष्ट्रपति के लिए कल मतदान होगा। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार एम वेंकैया नायडू की जीत लगभग निश्चित है। चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद हिस्सा लेंगे। मतदान मतपत्रों के जरिये होगा। मतदान सुबह 10 बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे तक चलेगा। इसके बाद वोटों की गिनती होगी और शाम सात बजे तक नतीजा आ जाने की उम्मीद है। विपक्ष ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते गोपाल कृष्ण गांधी को संयुक्त उम्मीदवार बनाया है। सत्तारूढ राजग के सांसदों की संख्या को देखते हुये श्री नायडू की जीत निश्चित है। लोकसभा में राजग का पूर्ण बहमत है। लोकसभा की 545 सीटों में से दो सीट रिक्त हैं। भाजपा की 281 और राजग की कुल मिलाकर 338 सीटें हैं।


चुनाव में सांसदों को मतदान में अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट देने के लिये विशेष किस्म का पेन इस्तेमाल करने के लिये दिया जायेगा। गुप्त मतपत्र के जरिये होने वाले चुनाव में राजनीतिक दल अपनी पार्टी के सांसदों को वोट डालने के लिये व्हिप जारी नहीं कर सकते । वर्तमान उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है। वह लगातार दो बार से इस पद हैं। @ http://bit.ly/2wcYCzn