Thursday 24 November 2016

ताज मानसिंह होटलः टाटा ग्रुप को कोर्ट से राहत

सुप्रीम कोर्ट ने नई दिल्ली नगर पालिका परिषद की राजधानी स्थित ताज मानसिंह होटल की नीलामी प्रक्रिया पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया। इस होटल का संचालन टाटा समूह की इंडियन होटल्स कंपनी लि. करती है।



ताज मानसिंह होटल का संचालन करने वाली इंडियन होटल्स कंपनी ने दिल्ली हाई कोर्ट के 27 अक्तूबर के आदेश के खिलाफ आठ नवंबर को शीर्ष अदालत में याचिका दायर की थी। हाई कोर्ट ने इस होटल की नीलामी का मार्ग प्रशस्त कर दिया था। हाई कोर्ट ने इंडियन होटल्स कंपनी की याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि कंपनी को लाइसेंस अवधि के नवीनीकरण का कोई अधिकार नहीं है और दिल्ली के प्रमुख इलाके एक-मानसिंह रोड पर स्थित इस संपत्ति का लाइसेंस प्रदान करने के लिए अधिकतम धन की अपेक्षा करना एनडीएमसी का अधिकार है। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/Rt0nTX

‘बिग बॉस’ ने कराई मोनालिसा, विक्रांत में खटपट!

भोजपुरी फिल्मों के स्टाइलिश हीरो विक्रांत सिंह राजपूत इन दिनों अपनी गर्ल फ्रेंड मोनालिसा से नाराज चल रहे हैं। रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की बोल्डनेस रियल लाइफ़ में उन्हें महंगी पड़ सकती है। कहा जा रहा है कि मनु के साथ उनकी नज़दीकियों ने मोना के ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत को नाराज़ कर दिया है। मोनालिसा ने बिग बॉस के घर में बतौर सेलिब्रटी एंट्री ली, लेकिन उनकी इंडिया वालों से ज़्यादा बनती है। शुरू से ही शो में मोनालिसा का ज़्यादातर वक़्त कॉमनर कंटेस्टेंट मनु पंजाबी और मनवीर गुर्जन के साथ ज़्यादा गुजरता है, लेकिम मनु से उनकी नज़दीकियों को लेकर तरह-तरह की बातें होती रही हैं।


विक्रांत सिंह राजपूत ने बताया, मेरा मानना है कि मनु बेहद खतरनाक इंसान हैं। उनकी खुद की गर्लफ्रेंड है। मुझे लगता है जल्द ही मनु बिग बॉस घर से बेघर कर दिए जाएंगे। मोनालिसा को यह बात समझने की जरूरत है। वह समझदार है। वैसे यह सब शो जीतने के लिए ड्रामा भी किया जाता है। कई बार शो में नजदीकियां दिखाने वाले प्रतियोगी शो के बाहर आते ही सब भूल जाते हैं। जब वो बाहर आ जाएंगी तो सब ठीक हो जाएगा, लेकिन मुझे या मेरे परिवार के लिए यह सब देखना आसान नहीं है।

विक्रांत सिंह राजपूत की बातों से ऐसा लगता है कि बेघर होने के बाद मोनालिसा की रियल लाइफ में मुश्किलें आने वाली हैं। वो भले ही ना चाहें, लेकिन मनु के साथ बिताए हर पल का हिसाब उन्हें अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत को देना होगा। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/cns5py

Monday 21 November 2016

नोटबंदी, डॉलर पर शेयर बाजार की रहेगी नजर

नोटबंदी को लेकर संसद से सड़क तक मचे हंगामे से लगातार चौथे सप्ताह लुढ़क चुके बाजार की चाल आने वाले सप्ताह में इस बात पर निर्भर करेगी कि सरकार इस सदन के भीतर और बाहर इसका कितना अच्छा प्रबंधन करती है। साथ ही दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर को मिल रही अप्रत्याशित मजबूती का दवाब आगामी सप्ताह भी घरेलू शेयर बाजारों पर बना रह सकता है।


बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में लगातार चौथे सप्ताह गिरावट रही। सेंसेक्स 668.58 अंक की भारी गिरावट के साथ शुक्रवार को 26,150.24 अंक पर और निफ्टी 219.20 अंक की गिरावट के साथ 8,077.10 अंक पर बंद हुआ। सोमवार को गुरुनानक जयंती के अवकाश के बाद शेयर बाजार मंगलवार को भारी गिरावट में खुले। अमेरिका में बांड पर मुनाफा बढ़ने और अमेरिका फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर में नीतिगत दरें बढ़ाने की संभावना मजबूत होने से सप्ताह के चार कारोबारी दिवसों में पहले दिन ही सेंसेक्स छह महीने के निचले स्तर 26,304.63 अंक पर आ गया। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/IYJMfa

काजोल को पुरस्कार की चाहत नहीं

फिल्मों में अपने अभिनय के लिए पिछले कुछ साल में कई पुरस्कार पा चुकीं अभिनेत्री काजोल ने कहा कि पुरस्कार महज क्षण मात्र की संतुष्टि देते हैं और उन्हें इसकी चाहत नहीं है। काजोल को फिल्म उद्योग में उनके काम के लिए साल 2011 में देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। काजोल ने कहा, मुझे पुरस्कार की चाहत नहीं है।


मैंने कभी पुरस्कार के लिए प्रार्थना नहीं की। पुरस्कार लेने पर लोगों के समूह के सामने ऊंचाई पर खड़े होना है। यह महज कुछ पल की संतुष्टि देते हैं। पांच साल बाद यह आपकी सेल्फ पर एक मूर्ति की तरह रखा होता है। हां, लोग इसे याद रखते हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं। ‘दिलवाले’ अभिनेत्री का मानना है कि फिल्में बनाना हमेशा एक कठिन प्रक्रिया है। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/YYMwhe

Wednesday 16 November 2016

चीन ओपन में सायना हारीं, सिंधू की जीत

भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। जबकि, रियो ओलम्पिक में रजत पदक जीतने वाली पी.वी. सिंधू ने जीत हासिल की है।

 टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए महिला एकल वर्ग के मुकाबले में चौथी वरीय नेहवाल को थाइलैंड की पोर्नटिप बुरानाप्रात्सेरसुक ने 16-21, 21-19, 14-21 से हराया। टूर्नामेंट की सातवीं वरीय सिंधू ने एकतरफा मुकाबले में चीनी ताइपे की चिया सिन ली को 21-12, 21-16 से मात देते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया। @ goo.gl/w1MvkK

डियर जिंदगी से पाक अभिनेता को हटाने की खबर बकवास

बालीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने उन सभी अफवाहों को खारिज किया है, जिसमें कहा गया था कि आगामी मल्टी स्टारर फिल्म डियर जिंदगी से पाकिस्तानी अभिनेता अली जफर को हटाया गया है। उन्होंने कहा कि फिल्म अपने पूर्ण स्वरूप में आएगी। ऐब्सलूट इलेक्स फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल पत्रिका के कवर लांच में शामिल आलिया से जब अली के फिल्म से हटाए जाने के बारे में पूछा गया तो आलिया ने कहा कि किसी को फिल्म से हटाया नहीं गया है और फिल्म अपने पूर्ण स्वरूप में आएगी।


फिल्म में अपने किरदार के बारे आलिया ने कहा कि फिल्म ‘डियर जिंदगी’ मेरे किरदार के बेहद करीब है। हालांकि मैं यह नहीं कहूंगी कि मैं कौन हूं, लेकिन यह वैसा ही है जैसे एक चिड़चिड़े संबंधों में होता है या मां के साथ झगड़ने में होता है। हाल में शर्मिला टैगोर ने कहा था कि यदि उनके पति पर कोई बायोपिक बनाई जाती है तो आलिया उनका किरदार निभाएंगी। इस पर आलिया ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री मेरे लिए परिवार की तरह है। इसलिए जब कोई सीनियर मेरे काम का प्रशंसा करते हैं तो इससे मुझे बेहद खुशी होती है। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/fKgx44

Monday 14 November 2016

रॉक लीजेंड लियोन रसेल का निधन

दिग्गज अमेरिकी संगीतकार और रॉक एंड रोल लीजेंड लियोन रसेल का रविवार को तेनेसे के नैशविले में 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनकी वेबसाइट के अनुसार, उनकी पत्नी जेन ब्रिजिज ने कहा कि नींद में उनका निधन हो गया। वेबसाइट ‘वैरायटी डॉट कॉम’ के अनुसार, जुलाई में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।

अमेरिकी राज्य ओकलाहोमा के टुल्सा में पले बढ़े रसेल ने 50 सालों से भी ज्यादा समय के अपने करियर में पियानो वादन, गीत लेखन और निर्माण किया था। उनके द्वारा लिखे गए हिट गीतों में ‘डेल्टा लेडी’, ‘ए सॉन्ग फॉर यू’ शामिल हैं।


रसेल ने कॉन्सर्ट फॉर बांग्लादेश में ‘जॉर्ज हैरिसन एंड फ्रेंड्स’ के साथ और प्रस्तुति दी थी और संगीतकार जोड़ी डेलेने और बोनी एंड फ्रेंड्स, एडगार विंटर, न्यू ग्रास रिवाइवल, विली नेल्सन और एल्टन जॉन के साथ दौरे किए थे।

उन्हें 2011 में रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम और सॉन्गराइटर्स हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। संगीतकारों ने रसेल के निधन पर रविवार को सोशल मीडिया पर दुख जताया। एल्टन जॉन ने रसेल को अपनी ‘प्रेरणा’ व ‘मार्गदर्शक’ बताया। @ goo.gl/Q2lrvP

नोट के आगे सारे मुद्दे गायब!

काला धन बाहर लाने के लिए पांच सौ और एक हजार रुपए के नोट बंद करने के फैसले से सरकार को होने वाली कमाई का ब्योरा 50 दिन बाद यानी 30 दिसंबर के बाद मिलेगा। लोगों की परेशानी का ब्योरा अभी मिल रहा है। लेकिन इस पूरी बहस में वे सारे मुद्दे गायब हो गए हैं, जिनसे थोड़े दिन पहले पूरा देश आंदोलित था। इसमें कुछ मुद्दे तो केंद्र सरकार और भाजपा को परेशान करने वाले थे तो कुछ मुद्दे उसके फायदे वाले भी थे।


मिसाल के तौर पर सरकार ने 28 सितंबर की रात को नियंत्रण रेखा के पार जाकर आतंकी शिविरों को नष्ट किया था और भाजपा के नेता देश भर में घूम कर इस पर अपना स्वागत करा रहे थे। वह अभियान थम गया है। इसके साथ ही सैनिकों की शहादत का शोर भी थम गया है। शुक्रवार को पाकिस्तान ने दो भारतीय जवानों को मार डाला और शनिवार को एक और जवान शहीद हुआ। लेकिन इस पर न कोई चर्चा हुई और न शहीदों के शव उनके पैतृक गांव पहुंचने पर कोई जुलूस निकला।

पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल की खुदकुशी पर जबरदस्त राजनीति चल रही थी, लेकिन कांग्रेस और आप दोनों के नेता अब इसे भूल गए हैं। इसी तरह जेएनयू के लापता छात्र नजीब की तलाश कहां तक पहुंची इसकी चर्चा भी थम गई है। इन दोनों मुद्दों से केंद्र सरकार घिर रही थी। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी और सात निश्चय को लेकर यात्रा कर रहे हैं, लेकिन पूरा राज्य नोट बदलने के काम में लगा है। झारखंड में सीएनटी और एसपीटी कानून पर बवाल था, लेकिन अब लोग नोट बदलने के काम में लगे हैं। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/5iuumg

Friday 11 November 2016

काले धन पर लगाम, ट्रंप की जीत से बाजार सहमे

सरकार के काले धन पर लगाम लगाने के लिए उठाए गए कदमों और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की अप्रत्याशित जीत के मद्देनजर शुक्रवार को खत्म कारोबारी हफ्ते में बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। इस दौरान सेंसेक्स 27,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे फिसल गया। इस हफ्ते पांच में से तीन कारोबारी दिवस मुख्य सूचकांकों में गिरावट रही। इस हफ्ते सेंसेक्स 455.33 अंकों यानी 1.67 फीसदी की गिरावट के साथ 26,818.82 और निफ्टी 137.45 अंकों यानी 1.63 फीसदी की गिरावट के साथ 8.296.30 पर बंद हुआ।


बीएसई मिडकैप सूचकांक 375.51 अंकों यानी 2.92 फीसदी गिरावट के साथ 12,464.02 पर रहा। बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 392.41 अंकों यानी 3.05 फीसदी गिरावट के साथ 12,48507 पर रहा। इन दोनों सूचकांकों में गिरावट सेंसेक्स में हुई गिरावट से कम थी। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन को करारी शिकस्त दी। वह नौ नवंबर को देश के 45वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए। ट्रंप को 276 वोट मिले जबकि हिलेरी 218 वोट हासिल कर सकीं। इस सप्ताह की शुरुआत में सोमवार एक नवंबर को बाजार में बढ़त दर्ज की गई थी। संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) द्वारा हिलेरी क्लिंटन के ईमेल खातों की जांच को क्लीन चिट दिए जाने के बाद वैश्विक बाजार को बल मिला था। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/smYmxZ

2000 रु. की नोट में चिप!

पुराने 500 और 1000 के नोट बंद करने के बाद जो नए 500 और 2000 के नोट आए हैं उनके सुरक्षा फीचरों की लेकर तरह—तरह की खबरें सोशल मीडिया पर उड़ रही है। 2000 की नोट को लेकर तो लोग यह तक दावा कर रहे हैं कि उसमें चिप लगी है। अगर अब किसी ने काला धन 2000 की नोट में इकट्ठा किया तो सरकार को पता चल जाएगा और वह उसे जब्त कर लेगी।


लेकिन जब यही सवाल वित्त मंत्री अरुण जेटली से पूछा गया कि क्या 2000 रुपए के नए नोट में चिप लगा है तो उसने इसे मजाक में उड़ा दिया। उन्होंने कहा यह खबर पूरी तरह से फर्जी है और उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि वित्त मंत्री की सफाई के बाद लोगों का कन्फ्यूजन दूर हो गया है लेकिन कुछ गलत काम करने वाले लोग इन नये नोटों के सुरक्षा फीचरों को लेकर अभी भी डरे हुए हैं! @ goo.gl/O3AIyc