Friday 30 September 2016

Agencies Tailgate Mallya's 4 new bank accounts in France

King of good times is finally declared an absconder, and the trail of big money he has borrowed from the market continues to wreck his reputation of a clean businessman. In a latest development, investigating agencies have found four new bank accounts in the name of Vijay Mallya suggesting his venture into new business abroad. All the bank accounts have been opened in France. The news adds to the most recent allegation by a consortium of banks that told the Supreme Court about Mallya deliberately kept away from disclosing his full assets.

What is Mallya up to now?

Mallya is currently an absconder but continues to flourish as a businessman, ever since he escaped to London early this year. As the Indian banks continue to hunt for his return and pay up INR 9,000 crore worth of debt, the “willful defaulter” seems to be enjoying his flight of luxury away from his Indian launchpad.

The four bank accounts of absconding Mallya discovered in France actually belong to the founding members of the new company. His daughters have been named as the founding members of the company. The leads suggest that the accounts are operational since October 2015, and will come under the scanner of the banks.

What is the company called?

The reports suggest that the company owned by Mallya has been registered as SCI 32 Avenue Foch with operations beginning as early as July 2015. The investigation team pointed out the minute details about the company, even releasing the registration number as 813497989.

As the banks continue to be in a hot pursuit of Mallya, he has coolly nested his base in London, in a private property adjacent to the Madam Tussad.

Cases filed against Mallya so far

The Enforcement Directorate (ED) had registered a second round of cheating case against Vijay Mallya. It booked Mallya and his associates for money laundering in addition to loan default up to INR 6027 Crore. The ED had registered a case against Mallyaas Rs 900-crore IDBI defaulter earlier. The recent booking comes in the wake of the consortium of banks led by the State Bank of India moving to the Supreme Court and filing a criminal case under the Prevention of Money Laundering Act (PMLA).

In addition to Mallya, Live Hindi News reports reveal that his associates from the Kingfisher Airlines and United Breweries Holdings Limited have also been named as accused in the FIR.

What Mallya said last?

According to political news in Hindi, Mallya blatantly rejected any move to get close to the Indian court. He had challenged the Indian government against revoking his passport or arrest him if they had any intentions of recovering money from him. His last words were, “We wish to settle, but on reasonable terms”.

How much has been recovered?

As Mallya continues to skip the proceedings and summons from the court, ED has already attached Mallya’s property worth INR 1411 Crore few months ago. As the agencies report that Mallya’s evading tactics are pushing legal limits beyond course, the banks are still exploring international collaboration to catch Mallya naked and exhausted.

भारत,पाकिस्तान तनाव कम करें: अमेरिका

उरी हमले और पीओके में भारत की सीमित कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है। साथ ही किसी प्रकार की लड़ाई में एटमी हथियारों का प्रयोग किए जाने की धमकी नहीं दिए जाने की बात उठाई है।


भारत और पकिस्तान की सरकारों की बयानबाजी में तल्खी और एक-दूसरे के खिलाफ एटमी सैन्य कार्रवाई की आशंका की मीडिया में आई रिपोर्ट को देखते हुए अमेरिका ने यह अपील जारी की है। अमेरिकी सरकार ने बीते 18 सितंबर को उरी में भारतीय सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले के बारे में भी विचार-विमर्श किया है। @ goo.gl/OzmR6b

Monday 26 September 2016

जापान में भूकंप केे झटके

जापान के दक्षिणी इलके में स्थित आेकिनावा द्वीप में आज मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.7 आंकी गयी। भूकंप से किसी नुकसान की सूचना नहीं मिली है और सुनामी की चेतावनी भी जारी नहीं की गयी है।


जापान में भूकंप की घटना आम है । भूकंप की दृष्टि से जापान दुनिया के सबसे से सक्रिय क्षेत्रों में आता है और दुनिया भर में छह तथा उस से अधिक तीव्रता के 20 प्रतिशम भूकंप इसी क्षेत्र आता है। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/A9ulIQ

समझौता एक्सप्रेस लाहौर से नई दिल्ली के लिए रवाना

भारत और पाकिस्तान के बीच पंजाब के अटारी से होकर गुजरने वाली समझौता एक्सप्रेस प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद सोमवार को लाहौर से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गई। ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ के मुताबिक, रेलगाड़ी सोमवार सुबह चली और इसमें 138 यात्री सवार थे।

 
भारतीय प्रशासन ने कहा है कि पटरी पर व्यवधान के कारण रविवार को रेल सेवा संचालन में विलंब हो गया था। जबकि पाकिस्तानी प्रशासन ने अमृतसर में विरोध प्रदर्शन के कारण सुरक्षा मुद्दों को विलंब का कारण बताया।  द न्यूज इंटरनेशनल के अनुसार, भारतीय रेलवे ने पाकिस्तान को सूचना दे दी थी कि सोमवार को सेवा अपने नियमित कार्यक्रम के अनुसार नहीं चलेगी। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/MVzySc
 

Friday 23 September 2016

जैकलीन की हाउसफुल-4 से छुट्टी

बालीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नांडीस का कहना है कि उन्हें हाउसफुल-4  में उनके काम नहीं करने की जानकारी नहीं है। फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला अपनी सुपरहिट फिल्म हाउसफुल का चौथा संस्करण बनाने जा रहे हैं। फिल्म के निर्देशक के तौर पर साजिद खान का चयन किया गया है। साजिद खान ने हाउसफुल और हाउसफुल 2 बनाई थी। हाउसफुल 3 का निर्देशन निर्देशक जोड़ी साजिद-फरहाद ने किया था।

साजिद खान पहले ही यह कह चुके हैं कि हाउसफुल-4 में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के अलावा बाकी सभी पुरानी स्टारकास्ट को बदल दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि जैकलीन फर्नांडिस भी ‘हाउसफुल’ सीरीज के चौथे भाग में काम नहीं कर करने वाली है। जैकलीन से जब हाउसफुल के चौथे भाग में काम नहीं किये जाने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें अब तक तो इसकी जानकारी नहीं है लेकिन यदि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं भी हैं तो भी वह खुश हैं क्योंकि हर फिल्म की अपनी बात होती है और दोस्ती अपनी बात। जैकलीन ने कहा कि वह पहले के हाउसफुल का हिस्सा रह चुकी हैं। एक फिल्म के लिए निर्देशक या निर्माता को जो ठीक लगता है वह वहीं करते हैं। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/0Gx6ua

China keeping a close watch on India’s interest on Baluchistan and Vietnam

While Indian PM Narendra Modi belligerently launched a protest against Pakistan over the atrocities against Bloch people, Chinese has broken an eyelid for sure. Chinese officials are evidently not amused over the PM’s comments on India’s 70th Independence Day from New Delhi. It is clear according to political news in Hindi that the Chinese don’t take the comments too lightly as India has recently signed an historic deal with Iran for Chabahar Port and with Vietnam for BRAHMOS missiles. China is involved in Baluchistan as a partner through its strategically designed CPEC operations.

Why China is wary of India’s rise as a global power?

China clearly thinks India is the new USA pawn.

The first big thing about India in Baluchistan. For the first time since independence in 1947, India has forged a rock-solid economic and social platform to engage USA in its infrastructure and military expansion. Pakistan has failed to grab the F16 deal, and it is a clear sign that USA favors India over Pakistan now. India’s friendly relationship with both USA and Russia is a hay stick poking Chinese attention, as both nations are sworn enemies since ages.

Chinese united with Pakistani cause

India-China is not as strong as China-Pakistan relationship, thanks to the border issues and Tibetan government challenges. India has been a consistent supporter for freedom of Tibet, even going a step ahead and accommodating Dalai Lama in exile. Many experts consider this as the major reason for the 1962 war.

When India rakes in the Baluchistan issue internationally, the Chinese connect instantly to the Pakistani cause, irrespective of the fact that their able ally are engaged in atrocious human rights violations and election discrepancies. The AkbarBugti murder case is a simmeringissue that continues to blow hot every time Pakistani government assures international bodies about everything is hunky-dory in the Baloch region.

The Kashmir connection

The Chinese are offended at Modi’s Baluchistan freedom struggle comments as it has invested over $50 billion in CPEC, which connects the Xinjiang province with Pakistan’s Gwadar Port in Sindh region. The CPEC passes through the Pakistan-occupied Kashmir, which means that the Indians are bound to be interested in disrupting the developments. The CPEC has fueled similar protests in POK as in Baluchistan where the natives are blaming the Chinese and Pakistani officials of harming the environment and engaging in human rights violations.

Chinese fears the freedom struggle of Baluchistan will grow like a wildfire and spread to Gilgit-Baltistan and POK. Once India gains confidence of raising the issue internationally, the CPEC operations in POK will be on the backburner costing billions on Chinese exchequer.

South China stability

China clearly rejects India’s entry into South East Asian territories trying to displace Chinese trade. The Chinese have objected to India drilling oil wells in Vietnam, in addition to selling BrahMos which is a big strategic move against Chinese control on South China Sea (SCS).

According to latest live Hindi News, India’s growing trade relations with Brunei, Malaysia, the Philippines, Taiwan, and Vietnamis a symbolic warning that Chinese identifies as directly conflicting with its control on SCS.

Wednesday 21 September 2016

‘मुन्ना भाई 3’ के इंतजार में अरशद

बॉलीवुड में कॉमेडी रोल के लिए मशहूर अरशद वारसी का कहना है कि मुन्ना भाई सीरीज की तीसरी फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो गई है। इस बारे में वारसी ने कहा, स्क्रिप्ट का आईडिया तैयार है। मैं इस फिल्म के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।


‘मुन्ना भाई चले अमेरिका’ फिल्म नहीं बन पाने का दुख है मुझे, वह एक जबरदस्त कांसेप्ट था लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि ‘मुन्ना भाई 3’ जरूर बनेगी। संजय दत्त की बायोपिक के खत्म होने के बाद ‘मुन्ना भाई 3’ पर काम शुरू होगा। अरशद वारसी ने संजय दत्त के साथ ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ और ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ में काम किया था। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/foNkK8
नवंबर में पाकिस्तान में होने वाले सार्क सम्मेलन पर ग्रहण लगा हुआ दिख रहा है। इसकी शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पिछले महीने हुए पाक दौरे से हुई। इस दौरे में जैसी तल्खी दिखी, उससे लगा कि भारत सम्मेलन से दूरी बना सकता है। इसके कुछ ही दिन बाद भारत ने सार्क देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक में अरुण जेटली को नहीं भेजा। उनकी जगह वित्त मंत्रालय के अधिकारी शक्तिकांत दास ने भारत का प्रतिनिधित्व किया।


इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जाने या न जाने की अटकलें शुरू हुईं। पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त गौतम बंबावाले ने संकेत दिया कि मोदी सार्क सम्मेलन में इस्लामाबाद आने के इच्छुक हैं तो विदेश मंत्रालय ने तत्काल इसका खंडन किया और कहा कि अभी प्रधानमंत्री के जाने का कार्यक्रम तय नहीं है। अब लगता है कि यह कार्यक्रम नहीं बनेगा। उरी में हुए आतंकवादी हमले के बाद इसकी संभावना बहुत कम बची है कि प्रधानमंत्री पाकिस्तान जाएंगे। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/SSWjDz

Tuesday 20 September 2016

‘पिंक’ को टैक्स फ्री करने की मांग

फिल्म प्रोड्यूसर और सामाजिक कार्यकर्ता अशोक पंडित का कहना है कि अनिरुद्ध रॉय चौधरी की परंपरागत रूढ़ियों से जुड़ी महिलाओं को लेकर सवाल उठाने वाली फिल्म ‘पिंक’ को टैक्स फ्री करने की जरूरत है।
अशोक जो कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के सदस्य भी हैं, उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया कि ‘पिंक’ ने जो भारतीय महिलाओं के लिए किया, वह किसी और फिल्म ने नहीं किया है, और इस मूल वजह से इसे कर मुक्त किए जाने की जरूरत है।


आगे उन्होंने कहा कि ‘पिंक’ एक फिल्म ही नहीं बल्कि एक आंदोलन है, जहां पुरुषों को अपनी सीमाओं का पता चलता है। भावी ढंग से कोर्ट रूम ड्रामा को पेश करने वाली इस फिल्म को आज की महिलाओं को समझने और उनका आदर करने को लेकर समीक्षकों और आम जनता को सराहा गया है। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/FMNP1x

श्रीनगर एयरपोर्ट पर मिग-21 क्रैश

श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार सुबह भारतीय वायुसेना के मिग-21 लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से यहां से संचालित होने वाली सभी उड़ानें रोक दी गई।


हवाईअड्डे के एक अधिकारी के मुताबिक विमान का पायलट सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहा है। अधिकारीयों ने बताया की भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया और उसमें आग लग गई।
उन्होंने बताया कि दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा नागरिक विमानों को आने-जाने की अनुमति देने से पहले रनवे को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/AHwIJG

Friday 16 September 2016

जियो का एयरटेल व वोडाफोन पर गुस्सा

मुकेश अंबानी ने जब से जियो को बाजार में उतारा है बाकी टेलीकॉम कंपनियों व जियो में टकराव की खबरें आ रही है। इन कंपनियों में इंटरकनेक्शन का मुद्दा सुलझा ही नहीं था कि रिलायंस जियो ने भारती एयरटेल, आइडिया सेल्यूलर व वोडाफोन पर आरोप लगाया है कि वे अपने ग्राहकों के मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) संबंधी आग्रह को खारिज कर रही हैं।


जियो का कहना है कि इन कंपनियों के ये ग्राहक इस नई कंपनी की सेवाएं लेना चाहते हैं लेकिन कंपनियां एमएनपी में उनकी मदद नहीं कर रहीं। रिलायंस जियो ने इस बारे में दूरसंचार नियामक ट्राई को पत्र लिखा है। उक्त कंपनियों से इस बारे में टिप्पणी नहीं मिल सकी है। हालांकि वोडाफोन के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘एमएनपी के मुद्दे को ट्राई के साथ बैठक में सुलझा लिया गया था।’ अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/b50kKl

सर्वे में हिलेरी से आगे भाग रहे ट्रंप

अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन शुक्रवार को फिर चुनाव प्रचार के लिए लौट आईं। हिलेरी ने निमोनिया से पीड़ित होने के कारण तीन दिनों की छुट्टी ली थी।


हिलेरी के वरिष्ठ सहयोगियों ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद थी की आठ नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए कड़ा मुकाबला होगा। राष्ट्रपति पद के लिए क्लिंटन के चुनावी प्रतिद्वंदी और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को ताजा जनमत सर्वेक्षणों में बढ़त मिल रही है। 68 साल की क्लिंटन ने नॉर्थ कैरोलिना से अपने चुनाव प्रचार अभियान की फिर शुरुआत की। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/oxna3r

Wednesday 14 September 2016

बकरीद हो इको फ्रेंडली, सोशल मीडिया पर बहस!

सोशल मीडिया में चर्चा में आने वाला एजेंडा किस तरह से मुख्य धारा की राजनीतिक पार्टियों के प्रभावित करता है, इसकी एक मिसाल बकरीद पर होने वाली कुर्बानी को लेकर शुरू हुई बहस में देखा जा सकता है। केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख श्रीकांत शर्मा ने कहा कि विद्वान लोग इस पर विचार कर सकते हैं कि इको फ्रेंडली बकरीद कैसे मनाई जाए। इससे पहले शिवसेना ने भी यह मुद्दा उठाया हजारों बेजुबान पशुओं की कुर्बानी पर सवाल उठाए। उधर संघ से जुड़े कुछ लोगों ने उत्तर प्रदेश में बकरे के आकार का केक काट कर बकरीद मनाने की अपील की।


असल में यह पूरी बहस सोशल मीडिया में शुरू हुई। हिंदू त्योहारों को लेकर अदालत से हुए कुछ फैसलों, कुछ अखबारों की मुहिम और कुछ पर्यावरण प्रेमियों की अपील को लेकर सोशल मीडिया में विरोध हुआ था। पिछले दिनों अदालत ने दक्षिण भारत में होने वाले जल्लीकट्टू पर रोक लगाई थी और मुंबई में दही हांडी की ऊंचाई तक की थी। इसी तरह हर दिवाली पर पटाखे नहीं फोड़ने या होली पर बिना पानी के होली खेलने की मुहिम चलती है। इस तरह के अभियानों का विरोध करने वाले हिंदुवादी संगठनों ने बकरीद पर कुर्बानी का मुद्दा उठाया। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/9YppOi

दलाई लामा की ताइवान यात्रा पर भड़का चीन

चीन ने निर्वासित तिब्बतियों के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा की ताइवान यात्रा का विरोध किया है।


स्टेट काउंसिल ताइवान अफेयर्स ऑफिस के प्रवक्ता मा जियाओगुआंग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘ताइवान में कुछ ताकतों की तिब्बत की स्वतंत्रता चाहने वाले अलगाववादियों के साथ साठगांठ और गड़बड़ी पैदा करने के प्रयास से पूरे ताइवान स्ट्रेट में संबंध गंभीर रूप से प्रभावित हो सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम किसी भी रूप में दलाई लामा की ताइवान यात्रा का पुरजोर विरोध करते हैं।’ @ goo.gl/tmLe6S

Tuesday 13 September 2016

‘नए ऋण नियमों से खुदरा ऋण पर जोर’

भारतीय रिजर्व बैंक के कॉर्पोरेट ऋण के प्रस्तावित सख्त नियमों की वजह से बैंकों का झुकाव उपभोक्ता ऋणों की आेर बढ़ेगा। भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी.आई.) की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने यह बात कही है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि खुदरा खंड में कोई बुलबुला नहीं फूटने वाला है। रिजर्व बैंक ने पिछले महीने बड़े कॉर्पोरेट को ऋण के लिए दिशानिर्देशों का मसौदा जारी किया है।


इसके तहत बैंकों से कहा गया है कि यदि ऋण की राशि तय सीमा से अधिक होती है तो वे इसके लिए अतिरिक्त प्रावधान करें। भट्टाचार्य ने कहा,‘ताजा नियमों से बड़ी कंपनियों को कर्ज देना बैंकों के साथ-साथ कर्ज लेने वाली कंपनियों दोनों के लिए अधिक महंगा बैठेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे में रिजर्व बैंक खुद हमें ऐसे मॉडल की ओर धकेल रहा है जो खुदरा अधिक है। हालांकि, उन्होंने इसके साथ जोड़ा कि एस.बी.आई. पर किसी तरह का दबाव नहीं है, पूरी प्रणाली के बारे में रिजर्व बैंक जानता होगा। बिजनेश समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/Sgh0yH

Monday 12 September 2016

अभिषेक को चाहिए एक हिट फिल्म

बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर-डायरेक्टर प्रभुदेवा जूनियर बी अभिषेक बच्चन को लेकर फिल्म बनाने वाले हैं। प्रभुदेवा ‘लेफ्टी’ नामक फिल्म डायरेक्ट करने जा रहे हैं। फिल्म में अभिषेक बच्चन लीड हीरो के रोल में होंगे। अभिषेक, प्रभुदेवा के साथ मिलकर इस फिल्म को को-प्रोड्यूस भी करेंगे।


यह एक कॉमेडी फिल्म होगी। चर्चा है कि अभिषेक ने इस फिल्म की शूटिंग जल्द से जल्द शुरू करने की हामी भर दी है।मौजूदा समय में अभिषेक को एक सोलो हिट की जरूरत है। ऐसे में हो सकता है, प्रभुदेवा यह कमाल करने में कामयाब रहें। प्रभुदेवा ने अभिषेक बच्चन स्टारर अपनी अगली डायरेक्टेड फिल्म के बारे में खुलासा करने से इनकार किया। हालांकि उन्होंने कहा कि यह एक कमर्शियल फिल्म होगी।

प्रभुदेवा ने कहा, मैं इस बारे में फिलहाल बात नहीं कर सकता। यह जल्द होगा और तब हम इस बारे में बात करेंगे। मैं इसका डायरेक्शन करने जा रहा हूं। यह एक कमर्शियल फिल्म होगी। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/fQw8UV

सलमान को भाया ‘बैंजों’ का ट्रेलर

सलमान खान फिल्म ‘बैंजो’ का ट्रेलर देखकर काफी खुश हैं। इसके लिए उन्होंने रितेश देशमुख और नरगिस फाखरी की काफी तारीफ की है। सलमान ने ट्विटर पर फिल्म और कास्ट की वाहवाही करते हुए कहा, ‘बैंजो’ का ट्रेलर देखा, रितेश और नरगिस बेहतरीन। थैंकगॉड बप्पा, अब हिंदी सबटाइटल्स के साथ।


रवि जादव के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म मुंबई की गलियों में बजने वाली बैंजो और दूसरे बाजे पर आधारित है। एक बैंजो प्लेयर संगीत की दुनिया में अपनी प्रतिभा से कैसे अपना नाम बनाता है, यह इसकी कहानी है। इस दौरान वह नरगिस के किरदार से मिलता है, जो लंदन में डीजे है। यही कुछ इस फिल्म में दिखाया गया है। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/K2T5rl

Thursday 1 September 2016

एक फिल्म में 170 कलाकार!

प्रोड्यूसर से डायरेक्टर बने शैलेंद्र सिंह अपने डायरेक्शन में पहली फिल्म ‘सनशाइन टूर एंड ट्रेवल्स’ उतारने जा रहे हैं। चौंकाने वाली बात है कि इसमें 170 कलाकार अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत कर रहे है। शैलेंद्र की ‘सनशाइन टूर एंड ट्रेवल्स’ दोस्तों की म्यूजिकल जर्नी पर बनी फिल्म है। इस फिल्म में 170 नए कलाकार अपने जलवे बिखेरने को तैयार हैं। कलाकारों में फिल्म एक्टरों से लेकर तकनीशियन भी शामिल हैं।


शैलेंद्र सिंह ने कहा कि फिल्म के लिए सबसे मुश्किल काम कास्टिंग ही था जिसमें हमे लगभग ढाई महीने का समय लग गया लेकिन नए हुनरमंदों से मिलने का अपना अलग ही मजा है और मैनें इसका खूब लुत्फ उठाया। शैलेन्द्र ने कहा, नए कलाकरों के साथ सबसे अच्छी बात यह रहती है कि पहले से बनी उनकी कोई छवि नहीं होती है और उनसे आप ज्यादा उम्मीदें नहीं रखते हैं। फिल्म में मौज, मस्ती और बॉलीवुड का हर मसाला है। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/jfnQKF

धोनी के क्लोन बने सुशांत

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने को क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का क्लोन बनाने के लिए दिन-रात एक कर दिए। यह खास किरदार निभाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। नीरज पांडे की फिल्म ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में सुशांत ने धोनी का किरदार निभाया है। यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है।


सुशांत सिंह ने इस रोल में खुद को ढालने के लिए एड़ी चोटी का पसीना एक कर दिया। वे घंटों धोनी के वीडियो देखते थे। उन्होंने धोनी के हर शॉट की कॉपी करने के लिए कड़ी मेहनत की। करीब नौ महीने तक रोज तीन घंटे बल्लेबाजी का अभ्यास किया करते थे ताकि ‘हेलीकाप्टर’ शॉट के करीब पहुंच सकें।
सुशांत के लिए सबसे कठिन था कैप्टन कूल के माइंडसेट को समझना। वह जानना चाहते थे कि जब धोनी फील्ड पर होते हैं तो कैसा सोचते हैं? दबाव का कैसे सामना करते हैं? सुशांत ने धोनी जैसा बनने के लिए इतनी कड़ी मेहनत की कि धोनी भी उनके कायल हो गए। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/eyTNHm