Tuesday 27 March 2018

गोल्ड कोस्ट में दिल्ली खेलों के बराबर आने की उम्मीद

भारतीय खेलों के दिग्गज खिलाड़ी ज़फर इकबाल, मुराद अली खान, अखिल कुमार और कृष्णा पूनिया ने उम्मीद जताई है कि भारतीय खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चार अप्रैल से होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में दिल्ली खेलों की बराबरी कर सकेंगे।
हॉकी ओलंपियन ज़फर, निशानेबाज़ मुराद, मुक्केबाज़ अखिल और डिस्कस थ्रोअर पूनिया ने राष्ट्रमंडल खेलों के प्रसारक सोनी पिक्चर्स नेटवर्क और दिल्ली खेल पत्रकार संघ(डीएसजेए) के राष्ट्रमंडल खेलों के लिए आयोजित शुभकामना कार्यक्रम में कहा" दिल्ली में हमने 100 से ज्यादा पदक जीते थे और दूसरा स्थान हासिल किया था। इसके चार साल बाद ग्लास्गो में हमने 65 पदक जीते और पांचवां स्थान हासिल किया। गोल्ड कोस्ट में हमारा 222 सदस्यीय दल उतर रहा है और उम्मीद है कि यह दल दिल्ली की बराबरी कर सकेगा। भारत को इन खेलों में निशानेबाज़ों से सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं।


पूर्व निशानेबाज़ मुराद ने कहा" भारत के युवा निशानेबाज़ लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय दल में ऐसे निशानेबाज़ शामिल हैं जो अपने दिन दुनिया में किसी को हरा सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि भारतीय निशानेबाज़ी दल में 80 फीसदी खिलाड़ी पदक जीत सकते हैं और पदक का रंग कोई भी हो सकता है।"गोल्ड कोस्ट में भारत का 26 सदस्यीय निशानेबाज़ी दल उतर रहा है जिसमें जीतू राय, अंकुर मित्तल, गगन नारंग, संजीव राजपूत, मानवजीत संधू, कीनन चेनाई, चैन सिंह, अपूर्वी चंदीला, हीना सिद्धू, अंजुम मुद्गिल, श्रेयसी सिंह और तेजस्विनी सावंत जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। https://goo.gl/P6nmdg

ओएमसी ने 1838.98 करोड़ कमाने का मौका गंवाया

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ओडिशा खनन निगम(ओएमसी) ने 1,833.98 करोड़ रुपए का राजस्व कमाने का मौका गंवा दिया क्योंकि वह वर्ष 2012-17 के दौरान कम लक्ष्य तय करने के बावजूद अयस्कों के निर्धारित उत्पादन का लक्ष्य हासिल नहीं कर सका।


विधानसभा के पटल पर कल पेश की गई कैग की रिपोर्ट के अनुसार, अयस्क के निर्धारित उत्पादन के लक्ष्य को हासिल करने में विफल रहने के कारण वर्ष 2012-17 के दौरान 114.45 लाख मीट्रिक टन लौह अयस्क और 2.70 लाख मीट्रिक टन क्रोम अयस्क के उत्पादन में कमी आयी। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘ इसके फलस्वरूप, ओएमसी ने इस अवधि के दौरान 1,838.98 करोड़ रुपए का राजस्व कमाने का मौका गंवा दिया। @ https://goo.gl/jYb2tW

Wednesday 21 March 2018

राष्ट्रमंडल खेलों को शानदार अंत करना चाहती है सीमा पूनिया

सीमा पूनिया भले ही पूर्व में डोपिंग के कारण चर्चा में रही हो लेकिन अगले महीने होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में वह भारतीय एथलीटों में पदक की सर्वश्रेष्ठ दावेदार हैं और चक्का फेंक की यह खिलाड़ी भी इन खेलों के अपने अभियान का शानदार अंत करने के लिये प्रतिबद्ध हैं। राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में सीमा भारत की सबसे सफल एथलीट रही हैं। उन्होंने जब भी इन खेलों में हिस्सा लिया तब पदक जरूर जीता। सीमा ने सबसे पहले मेलबर्न 2006 में भाग लिया था जहां उन्होंने रजत पदक जीता। इसके बाद वह 2010 और 2014 में भी पोडियम तक पहुंची।


अब वह 34 साल की हैं लेकिन गोल्ड कोस्ट में होने वाले खेलों में पदक की प्रबल दावेदार हैं। अपने दो साल के करियर में सीमा ने तीन ओलंपिक (2004, 2012 और 2016), एक एशियाई खेल (2014) और तीन राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लिया है। गोल्ड कोस्ट में वह आखिरी बार राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेगी। उनकी निगाह 2020 ओलंपिक खेलों पर भी टिकी है। अभी अमेरिका में अभ्यास कर रही सीमा ने पीटीआई से कहा, ‘‘यह मेरे चौथे राष्ट्रमंडल खेल होंगे और मुझे पूरा विश्वास है कि मैं गोल्ड कोस्ट में पदक जीत सकती हूं। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2DIk5mt

जीरो' उम्मीद से अधिक बेहतर होगी: आनंद एल. राय

आगामी फिल्म 'जीरो' की शूटिंग में व्यस्त फिल्मकार आनंद एल.राय ने कहा है कि वह इस बात को सुनिश्चित करेंगे फिल्म उम्मीद से अधिक बेहतर हो। राय ने सोमावार को 'बा बा ब्लैक शीप' की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान संवाददाताओं से यह बात कही।'जीरो' में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।


फिल्म के टीजर की प्रतिक्रिया पर राय ने कहा, "मुझे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन इस बार दर्शकों को वह चीज देने की कोशिश कर रहा हूं, जो शाहरुख और मेरे दिल निकल रही है और मुझे लगता है कि मैं इसे हासिल करने में कामयाब रहूंगा।"उन्होंने कहा, "इस फिल्म के निर्माण के दौरान जिस तरह के आनंद हम ले रहे हैं, उसकी उम्मीद मुझे हमेशा रहती है.. शूटिंग पूरी करने के लिए मुझे अभी भी दो महीने चाहिए, लेकिन मैं सुनिश्चित करूंगा कि फिल्म उम्मीद से अधिक बेहतर हो।"'जीरो' एक रोमांटिक फिल्म है। यह हिमांशु शर्मा लिखित और राय द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2G1nuOX

हाई जैक' को फैंटम फिल्म्स रिलीज करेगी

फैंटम फिल्म्स द्वारा निर्मित बॉलीवुड की पहली स्टोनर कॉमेडी फिल्म 'हाई जैक' 20 अप्रैल, 2018 को रिलीज होगी। बॉलीवुड की पहली स्टोनर कॉमेडी फिल्म में सुमित व्यास और सोनाली सैगल जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।
'हाई जैक' की कहानी पहली बार अपहरण कर रहे लोगों के समूह के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी, जो एक हवाई जहाज को हाइजैक करने की कोशिश कर रहे हैं। पहली बार अपहरण कर रहे अपहरणकर्ता गलती से यात्रियों के साथ नशे में चूर हो जाते हैं, जिसके बाद एक मजेदार और हंसी से लोटपोट कर देने वाली कहानी का आगाज होता है।


फिल्म 'हाई जैक' के साथ प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय ओटीटी वीडियो सेवा वीयू फिल्मों में अपनी नई शुरुआत कर रही है।'हाई जैक' के साथ आकर्ष खुराना बॉलीवुड में बतौर निर्देशक अपने करियर की नई पारी खेलने के लिए तैयार हैं।आकर्ष खुराना द्वारा निर्देशित और वीयू के सहयोग में बनी यह फिल्म फैंटम फिल्म्स द्वारा निर्मित है। http://bit.ly/2DJ3zme

Wednesday 14 March 2018

फूडपांडा ने बेंगलुरु में शुरू किया प्रौद्योगिकी केंद्र

भोजन की ऑनलाइन डिलीवरी करने वाली फूडपांडा ने यहां अपने विशेष उद्देश्यों के लिए यहां एक प्रौद्योगिकी केंद्र की स्थापना की घोषणा की। फूडपांडा ने विज्ञप्ति में कहा कि प्रौद्योगिकी केंद्र का उद्देश्य कंपनी के लिए प्रौद्योगिकी ढ़ाचे, उत्पाद क्षमताओं और उपयोगकर्ता अनुभव को मजबूत करना है।


इसमें कहा गया है कि छह से नौ महीने की अवधि में मजबूत तकनीकी पृष्ठभूमि वाले करीब 100 लोगों की नियुक्ति करने की रूपरेखा तैयार की गई है। उल्लेखनीय है कि टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी ओला ने फूडपांडा का दिसंबर 2017 में अधिग्रहण किया था। @ https://goo.gl/pe6ihw

Monday 12 March 2018

'3 स्टोरीज' को फिल्मी जगत की हस्तियों ने सराहा

अभिनेता शर्मन जोशी, पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा और रेणुका शहाने जैसे कलाकारों से सजी फिल्म '3 स्टोरीज' को फिल्म जगत की हस्तियों से बहुत ही अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी जहां हस्तियों ने फिल्म को लेकर अपने विचार रखे। कल्कि कोचलिन ने कहा, "फिल्म की कहानी में तीन कहानियां हैं और हर एक कहानी पहली से अलग है, जो काफी दिलचस्प कहानी है। इसलिए यह सिर्फ तीन कहानियां नहीं हैं बल्कि बहुत सारी कहानियां हैं। वरुण शर्मा ने कहा, "मुझे वास्तव में बहुत अच्छी लगी। फिल्म में रोमांच व रहस्य खासकर कलाकारों की किरदार अदयागी, सभी ने बहुत बढ़िया काम किया है। फिल्म आपको बांधे रखती है।


सभी कहानियों का क्लाईमैक्स एक साथ होना बहुत अच्छा है और इसे देखकर बहुत मजा आया। कृति खरबंदा ने कहा, "मैंने सोचा नहीं था कि मैं एक बड़ी मुस्कान के साथ लौटूंगी। जब आप पहला हाफ देखते हैं तो आपको महसूस होता है कि यह बहुत ही भावुक और पेचीदा है लेकिन जब दूसरे हाफ देख लेते हैं तो आपके चेहरे पर अपने अप मुस्कान आ जाएगी। फिल्म की सबसे अच्छी चीज है इसका अत्याधिक वास्तववादी होना और सभी की अदाकारी बहुत अच्छी है। फिल्म का निर्देशन अर्जुन मुखर्जी ने किया है। मुखर्जी की यह पहली फिल्म है। http://bit.ly/2HsZvJ3

Saturday 10 March 2018

बंधन बैंक लिमिटेड का सार्वजनिक निर्गम 15 मार्च को

बंधन बैंक लिमिटेड ने पन्द्रह मार्च को सार्वजनिक निर्गम लाने का प्रस्ताव रखा है। कंपनी इस निर्गम के माध्यम से 119,280,494 इक्विटी शेयरों की पेशकश कर रही है। इसमें 97,663,910 इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम शामिल है। निर्गम 19 मार्च को बंद होगा।


बैंक के प्रबंध निदेशक चन्द्रशेखर घोष ने बताया कि इस निर्गम का प्राइस बैंड 370 रुपए से 375 रुपए प्रति इक्विटी शेयर है। बिड्स न्यूनतम 40 इक्विटी शेयरों एवं उसके बाद 40 इक्विटी शेयरों के गुणक में लगाई जा सकती है। इक्विटी शेयरों को 7 मार्च के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के जरिए पेश किया जा रहा है। इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होना प्रस्तावित हैं। @ http://bit.ly/2DgxDVV

अरजित, अदिति ने दिल्ली में किया कलीरें' का प्रमोशन

जी टीवी के शो 'कलीरें' के मुख्य कलाकार अरजित तनेजा और अदिति शर्मा शो का प्रचार करने के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी आए। यह पंजाब के एक छोटे शहर की रहने वाली मीरा (अदिती) की कहानी है। मीरा लड़कियों को शादी के लायक बनाने के लिए उनमें बदलाव लाने की सोच के खिलाफ जाकर खुद अपनी पहचान बनाना चाहती है।
इस शो के जरिये जी टीवी 'आज लिखेंगे कल' की अपनी ब्रांड विचारधारा को आगे बढ़ा रहा है, जो आम आदमी की जिंदगी, उनकी ख्वाहिशों और उनके अरमानों की झलक दिखाता है, जिसमें वे अपने असाधारण कल के लिए आम धारणाओं को तोड़ते हैं। अरजित तनेजा और अदिती शर्मा ने दिल्ली पहुंचकर अपने बचपन के दिनों की यादें ताजा कीं। इन दोनों की परवरिश इसी शहर में हुई है। दोनों कलाकारों ने कहा कि वे इस बात में यकीन करते हैं कि एक लड़की को अपने होने वाले जीवनसाथी में अपना भविष्य देखना चाहिए न कि खुद को बदलने की कोशिश करनी चाहिए।


अरजित तनेजा ने कहा 'कलीरें' शादी का एक बहुत महत्वपूर्ण पक्ष पेश करता है। यह उन सामाजिक दबावों को भी दर्शाता है जो एक लड़की को झेलना पड़ता है, जब उसका परिवार उसके लिए एक उपयुक्त दूल्हे की खोज करता है। विवान का मेरा किरदार एक चालाक एनआरआई का है, जो मूलत: पंजाब से हैं। अपने अनुभवों और परिस्थितियों के आधार पर विवान यह मानता है कि सभी मिडिल क्लास लड़कियां खुद को सिर्फ इसलिए संवारती हैं ताकि वह अमीर लड़कों का ध्यान आकर्षित कर सकें।"उन्होंने कहा इस शो में मीरा के साथ उसकी लगातार नोंक-झोंक के चलते अब वह शादी के विचार से भी नफरत करने लगा है। मैं आज अपने गृहनगर दिल्ली में अपने शो को प्रमोट करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। @ http://bit.ly/2Dec9cl

Tuesday 6 March 2018

बंधन बैंक को 2,500 करोड़ आईपीओ के लिए सेबी की हरी झंडी

निजी क्षेत्र के बंधन बैंक को 2,500 करोड़ रुपए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है। कोलकाता के इस बैंक ने एक जनवरी को सेबी के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराए थे।


बैंक को28 फरवरी को इस बारे में सेबी से‘ निष्कर्ष’ मिल गया है। सेबी की वेबसाइट पर यह जानकारी डाली गई है। किसी भी कंपनी के लिए आईपीओ या राइट इश्यू के लिए सेबी का निष्कर्ष बेहद महत्वपूर्ण होता है। दस्तावेजों के मसौदे के अनुसार बंधन बैंक के आईपीओ के तहत9,76,63,910 नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन: आईएफसी: 1,40,50,780 और आईएफसी एफआईजी इन्वेस्टमेंट कंपनी75,65,804 शेयरों की बिक्री पेशकश करेगी। https://goo.gl/4jqys8

'ब्लैकमेल' में फिर साथ दिखेंगे इरफान और गुरु रंधावा

फिल्म 'हिंदी मीडियम' के गीत 'सूट सूट' पर देश को झूमने पर मजबूर करने वाले इरफान, गुरु रंधावा और टी-सीरीज की तिकड़ी अब अभिनय देव की फिल्म 'ब्लैकमेल' में एक बार फिर से अपना जादू बिखरने के लिए तैयार है। अभिनय देव की इस कॉमेडी फिल्म में गुरु के चार्टबस्टर 'पटोला' को रिक्रिएट किया गया है। शादी के मंडप की पृष्ठभूमि पर फिल्माए गए इस गाने में इरफान खान और कीर्ति कुलहरि के साथ सिंगर गुरु नजर आएंगे। अपने प्रसिद्ध गाने को रिक्रिएट करते हुए मशहूर संगीतकार व गायक गुरु ने कहा, "भूषण सर ने मुझे 2015 में इस गीत के साथ ब्रेक दिया था।


फिल्म 'हिंदी मीडियम' के गीत 'सूट सूट' पर देश को झूमने पर मजबूर करने वाले इरफान, गुरु रंधावा और टी-सीरीज की तिकड़ी अब अभिनय देव की फिल्म 'ब्लैकमेल' में एक बार फिर से अपना जादू बिखरने के लिए तैयार है। अभिनय देव की इस कॉमेडी फिल्म में गुरु के चार्टबस्टर 'पटोला' को रिक्रिएट किया गया है। शादी के मंडप की पृष्ठभूमि पर फिल्माए गए इस गाने में इरफान खान और कीर्ति कुलहरि के साथ सिंगर गुरु नजर आएंगे। अपने प्रसिद्ध गाने को रिक्रिएट करते हुए मशहूर संगीतकार व गायक गुरु ने कहा, "भूषण सर ने मुझे 2015 में इस गीत के साथ ब्रेक दिया था।  https://goo.gl/XQcDXa