Tuesday 6 March 2018

बंधन बैंक को 2,500 करोड़ आईपीओ के लिए सेबी की हरी झंडी

निजी क्षेत्र के बंधन बैंक को 2,500 करोड़ रुपए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है। कोलकाता के इस बैंक ने एक जनवरी को सेबी के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराए थे।


बैंक को28 फरवरी को इस बारे में सेबी से‘ निष्कर्ष’ मिल गया है। सेबी की वेबसाइट पर यह जानकारी डाली गई है। किसी भी कंपनी के लिए आईपीओ या राइट इश्यू के लिए सेबी का निष्कर्ष बेहद महत्वपूर्ण होता है। दस्तावेजों के मसौदे के अनुसार बंधन बैंक के आईपीओ के तहत9,76,63,910 नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन: आईएफसी: 1,40,50,780 और आईएफसी एफआईजी इन्वेस्टमेंट कंपनी75,65,804 शेयरों की बिक्री पेशकश करेगी। https://goo.gl/4jqys8

No comments:

Post a Comment