Friday 19 February 2016

सौ साल बाद की जिंदगी

क्या आपने कभी आज से 100 साल बाद की जिंदगी के बारे में सोचा है। इतने सालों में मनुष्य के जीवन में किस तरह के बदलाव आएंगे। अगर आपने अभी तक नहीं सोचा तो आपको बता दें कि तब इंसान खाने को डाउनलोड करके खाने लग जाएगा और पानी के नीचे शहर बसाकर रहने लग जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 100 साल बाद गगनचुंबी इमारतें, पानी के अंदर शहर और घरों में 3 डी मुद्रण सच हो जाएगा। यह बात स्मार्ट थिंग्स फ्यूचर लिविंग की रिपोर्ट के हवाेले से कही गई है।


एक सदी के बाद मनुष्य पृथ्वी के लिए लोभी हो जाएगा और उसे 25 मंजिला अंडरग्राउंड से पृथ्वी पर आना होगा। मनुष्य को गहराई में रहने योग्य बनाया जा रहा है। जमीन के नीचे बुलबुलों वाला शहर बनाया जा रहा है। @ http://goo.gl/jCidE6

No comments:

Post a Comment