Monday 22 February 2016

जाटों के आगे झुकी सरकार, बनी आरक्षण समिति

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू के नेतृत्व में सोमवार को एक समिति गठित की जो केंद्र सरकार की नौकरियों में जाट समुदाय को आरक्षण दिए जाने के बारे में जल्द ही केंद्र और पार्टी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। पार्टी नेता सतपाल मलिक, राज्य सभा सांसद अविनाश राय खन्ना और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा एवं संजीव बालियान इस समिति के अन्य सदस्य हैं। जाट आरक्षण के संबंध में नायडू के नेतृत्व में गठित यह समिति सभी पहलुओं का अध्ययन कर और सभी पक्षों को सुनकर अपनी रिपोर्ट भाजपा और केंद्र सरकार को सौंपेगी। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने घोषणा की थी कि नायडू के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है जो जाट आरक्षण के संबंध में सभी पक्षों पर विचार कर अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेगी।@ http://goo.gl/mHm9Og


No comments:

Post a Comment