अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रूस से सीरिया में नरमपंथी विद्रोही
गुटों के खिलाफ़ हवाई हमले रोकने की अपील की है। व्हाइट हाउस ने सोमवार को
कहा कि राष्ट्रपति ओबामा ने सीरिया के उदारवादी विपक्ष पर रूसी हवाई हमले
को रोककर रूस द्वारा महत्वपूर्ण ‘सकारात्मक भूमिका’ निभाए जाने पर जोर
दिया। दोनों नेताओं ने इंटरनेशनल सीरिया सपोर्ट ग्रुप की 11 फरवरी को हुई
बैठक में लिए गए फैसलों और समझौतों पर चर्चा किया। @ http://goo.gl/y6cK2W

No comments:
Post a Comment