Monday 29 February 2016

उत्तर कोरिया पर लगेगा प्रतिबंध आज

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आज उत्तर कोरिया के खिलाफ मतदान कराया जा सकता है । उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण के जवाब में उस पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रतिबंध और कड़े करने के प्रस्ताव पर मतदान होगा। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी दल ने बताया कि मंगलवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजे(भारतीय समयानुसार एक बजकर 30 मिनट) शुरु होने वाली बैठक के दौरान प्रस्ताव पर वोट डाले जा सकते है। सप्ताह अमेरिका ने चीन के साथ बातचीत के बाद 15 सदस्यीय परिषद में उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध और कड़े करने के प्रस्ताव का मसौदा पेश किया था। पिछले दो दशकों में उत्तर कोरिया पर ये अब तक के सबसे कड़े प्रतिबंध है। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी दूत सामंता पावर ने कहा कि अगर नए प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो दो दशक से ज्यादा समय में संयुक्त राष्ट्र द्वारा लगाए गए ये सबसे कड़े प्रतिबंध होंगे। उत्तर कोरिया पर कई बार परमाणु परीक्षण और रॉकेट का प्रक्षेपण करने के लिए वर्ष 2006 से संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध लागू है। @ http://goo.gl/Y8qPGO

 

No comments:

Post a Comment