विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की महानिदेशक मार्गरेट चान ने चेतावनी
दी है कि ब्राजील में मच्छर जनित वायरस जीका के तेजी से फैलने की आशंका
है। चान ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन कि हालात बदतर हो सकते हैं इससे पहले
कि उसे ठीक किया जाये। ब्राजील के अन्य हिस्सों में माइक्रोसेफेली के
मामले सामने आने पर हैरान होने की जरूरत नहीं है। अभी जीका का प्रकोप देश
के पूर्वोत्तर भाग में केंद्रित है। उन्होंने जीका वायरस की स्थिति और उससे
निपटने के तरीकों का मूल्यांकन करने के लिए दो दिवसीय ब्राजील दौरे के बाद
यह प्रतिक्रिया व्यक्त की है। @ http://goo.gl/e6Xmee

No comments:
Post a Comment