Tuesday 26 June 2018

फीफा विश्व कप : अहम मुकाबले में आज अर्जेटीना का सामना नाइजीरिया से

फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में ग्रुप-डी के अहम मैच में सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में आज अर्जेटीना का सामना नाइजीरिया से होगा। अंकतालिका में क्रोएशिया छह अंकों के साथ पहले स्थान पर है और अगले दौर में जगह बना चुका है। नाइजीरिया के दो मैचों में एक जीत के साथ तीन अंक हैं और वो दूसरे स्थान पर है। आइसलैंड और अर्जेटीना के एक-एक अंक है, लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण आइसलैंड तीसरे स्थान पर है। अगर अर्जेंटीना आखिरी मैच में नाइजीरिया को हरा देता है तो फिर उसे क्रोएशिया और आइसलैंड के बीच होने वाले मैच पर नजरें रखनी होंगी और दुआ करनी होगी की क्रोएशिया पहली बार विश्व कप खेल रही आइसलैंड को मात दे दे। यही एक समीकरण है जो अर्जेंटीना को खिताब की दौड़ में रख सकता है। अर्जेटीना को नाइजीरिया को बड़े अंतर से मात देनी होगी क्योंकि अगर आइसलैंड भी क्रोएशिया को हरा देता और अर्जेटीना नाइजीरिया को मामूली अंतर से हराता है तो आइसलैंड बेहतर गोल अंतर के रहते हुए अगले दौर का टिकट कटा लेगा।


लेकिन नाइजीरिया अर्जेटीना से ड्रॉ भी खेल लेती है तो भी वह अगले दौर में जा सकती है। यह मैच अर्जेटीना के लिए बेहद अहम है। अर्जेटीना इस अहम मैच में पुरानी गलतियां नहीं कर सकता। दोनों मैचों में उसके डिफेंस ने बेहद निराश किया है। नाइजीरिया के खिलाफ भी अगर टीम ने इसमें सुधार नहीं किया तो उसका नुकसान बहुत बड़ा होगा। अर्जेटीना की उम्मीदें अपने कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी पर हैं। मेसी को इस मैच में अपना जादू दिखाना होगा। वहीं अगर नाइजीरिया की बात की जाए तो पहले मैच में क्रोएशिया से मिली हार के बाद टीम ने अगले मैच में आइसलैंड को आसानी से 2-0 से मात दी थी। उस मैच में अहमद मुसा ने अपनी टीम के लिए दो गोल किए थे। टीम का भार उन्हीं के कंधों पर है।  नाइजीरिया को इस मैच में सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि अर्जेंटीना घायल शेर है और वापसी को उतारू है। नाइजीरियाई डिफेंस को जरूरत से ज्यादा सतर्क और चुस्त रहने की जरूरत है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें । @ https://bit.ly/2Kl8vla

Monday 25 June 2018

आईफा: ‘तुम्हारी सुलु’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म, इरफान सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2018 (आईफा) में ‘ न्यूटन ’ और ‘ हिंदी मीडियम ’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए विद्या बालन अभिनीत ‘ तुम्हारी सुलु ’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार से नवाजा गया।


बैंकॉक के सियाम निरामित थिएटर में कल रात आयोजित इस पुरस्कार समारोह को फिल्मकार करण जौहर और अभिनेता रितेश देशमुख ने प्रस्तुत किया। न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर बीमारी से जूझ रहे अभिनेता इरफान खान को फिल्म ‘ हिंदी मीडियम ’ में उनकी अदाकारी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया। ‘ हिंदी मीडियम ’ में उन्होंने एक ऐसे पिता की भूमिका निभाई थी जो दिल्ली में अंग्रेजी माध्यम के एक विद्यालय में अपनी बेटी का दाखिला कराने के लिए हर संभव प्रयास करता है। फिल्म ‘ हैदर ’ की उनकी सह - कलाकार श्रद्धा कपूर ने उनकी ओर से यह पुरस्कार स्वीकार किया। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें । @ https://bit.ly/2Iqo2hO

Friday 22 June 2018

श्रीनगर में यासीन मलिक गिरफ्तार

कश्मीर के पुराने श्रीनगर में स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद को गुरूवार को अलगाववादियों की हड़ताल के आह्वान के मद्देनजर बंद कर दिया गया है और इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई करने जा रहे जे के एल एफ के अध्यक्ष यासीन मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मशहूर पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या और सुरक्षा बलों की कथित गोलीबारी में लोगों के मारे जाने की घटनाओं का विरोध करने के लिए अलगावादियों ने एक विरोध प्रदर्शन का आह्ववान किया था।



आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मीरवाइज मौलवी उमर फारूक का गढ़ माने जाने वाली इस मस्जिद के सभी गेट बंद कर दिए गए है और किसी को भी नमाज अता करने के लिए अंदर जाने की अनुमति नहीं है। प्रतिबंधों के चलते मस्जिद में सुबह की नमाज "फज्र" भी अता नहीं की जा सकी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तड़के एक पुलिस पार्टी ने मैसूूमा जाकर यासीन मलिक को उसके अावास से गिरफ्तार किया और उसे कोठीबाग पुलिसथाने में रखा गया है।  अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें। @ https://bit.ly/2MNO1TR

Tuesday 19 June 2018

मोरक्को पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेगा रोनाल्डो का पुर्तगाल

स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो विश्व कप के शुरुआती मैच की अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखकर पुर्तगाल को ग्रुप बी में कल यहां मोरक्को के खिलाफ बड़ी जीत दिलाने का प्रयास करेंगे। पांच बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये रोनाल्डो की हैट्रिक की मदद से यूरोपीय चैंपियन पुर्तगाल ने सोची में अपने पहले मैच में स्पेन को 3-3 से बराबरी पर रोका था।




यह रोनाल्डो के करियर की 51वीं हैट्रिक थी। संयोग से टूर्नामेंट के इतिहास में भी यही 51वीं हैट्रिक थी। इससे रोनाल्डो चार विश्व कप में गोल करने वाले चौथे फुटबालर भी बने थे। रोनाल्डो ने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं। यह अच्छा व्यक्तिगत रिकार्ड है।’’ यूरो 2016 में जीत के बावजूद पुर्तगाल को वर्तमान विश्व कप में खिताब के प्रबल दावेदारों में नहीं माना जा रहा है लेकिन वह मोरक्को पर जीत से अंतिम 16 में जगह बनाने की तरफ मजबूत कदम बढ़ा सकता है। @ https://bit.ly/2t7E7Em

Friday 15 June 2018

अमेरिकी ड्रोन हमले में टीटीपी सरगना फजलुल्लाह ढेर

अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में अमेरिकी ड्रोन हमले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का प्रमुख मुल्ला फजलुल्ला मारा गया। अमेरिकी सेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने गुरुवार को 'वॉइस ऑफ अमेरिका' को बताया कि बुधवार को हमले में फजलुल्ला निशाना बना। स्थानीय लोगों ने भी उसकी मौत की पुष्टि की है। अमेरिकी सुरक्षाबल-अफगानिस्तान के प्रवक्ता सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल मार्टिन ओ'डोनेल ने वॉइस ऑफ अमेरिका को बताया, "अमेरिकी बलों ने अफगानिस्तानव पाकिस्तान की सीमा के पास कुनार प्रांत में 13 जून को आतंकवाद रोधी हमले किए, जिसका निशाना एक प्रमुख आतंकवादी संगठन का सरगना बना।"पेंटागन के अधिकारियों ने इस मामले में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।



अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि 2013 में संगठन का प्रमुख बनने के बाद से फजलुल्ला ने अमेरिकी और पाकिस्तानियों को निशाना बनाते हुए कई हाई-प्रोफाइल हमलों को अंजाम दिया, जिसमें दिसंबर 2014 में पेशावर में आर्मी पब्लिक स्कूल पर हुआ हमला भी शामिल है, जिसमें 151 लोग मारे गए थे। अमेरिकी विदेश विभाग ने मार्च में फजलुल्ला पर 50 लाख डॉलर का ईनाम रखा था, उसी महीने पाकिस्तानी सूत्रों ने कहा था कि टीटीपी प्रशिक्षण ठिकाने पर अमेरिकी ड्रोन हमले में उसका बेटा मारा गया।  @ https://bit.ly/2MsBbtS

Monday 11 June 2018

नीरव मोदी राजनीतिक शरण की तलाश में ब्रिटेन पहुंचा

पंजाब नेशनल बैंक में हजारों करोड़ रूपये के के धन शोधन तथा धोखाधडी का मुख्य आरोपी नीरव मोदी राजनीतिक शरण की तलाश में भाग कर ब्रिटेन पहुंच गया है। मीडिया की आज की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।

फाइनेन्शियल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा, भारत और ब्रिटेन के अधिकारी कह रहे हैं कि वह (नीरव मोदी) लंदन में है जहां उसकी कंपनी का एक स्टोर है । यहां वह शरण पाने की कोशिश कर रहा है। ब्रिटेन के विदेश कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से रिपेार्ट में कहा गया, हमेशा ऐसे जटिल मामले होते हैं जो भारत के साथ हमारे संबंध में थोड़ा तनाव और मसाला जोड़ देते हैं। लेकिन दोनों पक्षों की ओर से हमेशा उत्साह बढ़ाने वाली बात यह है कि हमारे पास कानूनी प्रक्रिया है जिसका पालन होना चाहिए । अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें । @ https://bit.ly/2MbNTgJ

Wednesday 6 June 2018

किसान आंदोलन कांग्रेस की साजिश : गिरिराज

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को देश में किसानों के आंदोन को 'कांग्रेस की साजिश' करार दिया है। शेखपुरा जिले के एक सम्मेलन में गिरिराज ने कहा, "देश के कई हिस्सों में किसानों द्वारा जारी आंदोलन कांग्रेस की साजिश है।

"उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन का कुछ लोग ही समर्थन कर रहे हैं। किसानों का 10 दिवसीय आंदोलन एक जून से शुरू हुआ है। किसान कृषि उत्पादों के लिए उचित मूल्य के साथ ही ऋण माफी की मांग कर रहे हैं। @ https://bit.ly/2Lp7oky

Saturday 2 June 2018

चीन को 15 लाख टन चीनी बेच सकता है भारत

भारतीय चीनी मिलों के संगठन, इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत इस साल चीन को 15 लाख टन चीनी बेच सकता है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत से चीन को चीनी निर्यात के बारे में चर्चा की थी।


जाहिर है कि चीन दुनिया का सबसे बड़ा चीनी आयातक है। भारत से यहां आए चीनी उद्योग के प्रतिनिधिमंडल में शामिल गोयल ने कहा, "चीन सालाना 40-50 लाख टन चीनी का आयात करता है। भारत ने चीन को पहले बहुत कम चीनी निर्यात किया है। वर्ष 2007 में भारत ने महज दो लाख टन चीनी चीन को निर्यात किया था। अब हमारा 15 लाख टन निर्यात का लक्ष्य है, जिसका मूल्य 35 करोड़ डॉलर होगा।" अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें । @ https://bit.ly/2HcUi7I