Wednesday 11 October 2017

आयातित रिंग को जीएसटी से छूट

सरकार ने कहा कि देश में खोज और उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए तेल निकालने में उपयोग होने वाले आयातित रिंग को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से छूट दी गयी है। गहरे समुद्र में खुदाई से में उपयोग होने वाले रिग का आयात किया जाता है। उथले पानी में कुएं खोदने और तेल तथा गैस उत्पादन करने में उपयोग होने वाले उत्पाद भी विदेश से आते हैं।


 पेट्रोल, डीजल, विमान ईंधन (एटीएफ), प्राकृतिक गैस तथा कच्चे तेल को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को शीर्ष अंतरराष्ट्रीय तथा भारतीय ऊर्जा कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक की। कंपनियों के सीईओ ने ईंधन (खासकर प्राकृतिक गैस) को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की है। @ http://bit.ly/2i5roPJ

पुर्तगाल, फ्रांस विश्‍व कप के लिए क्वालीफाई

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल और एंटोनी ग्रिजमैन की फ्रांस ने 2018 फुटबाल विश्‍व कप फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया जबकि नीदरलैंड की टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में जगह बनाने की दौड से बाहर हो गई। पुर्तगाल ने योजना जोरोऊ के आत्मघाती गोल और आंद्रे सिल्वा के गोल की बदौलत लिस्बन में स्विट्जरलैंड को 2-0 से हराया।


फ्रांस ने स्टेड डि फ्रांस में हुए कडे मुकाबले में ग्रिजमैन और ओलिवर गिरोड के गोल की बदौलत बेलारूस को 2-1 से शिकस्त दी। फ्रांस ने अपने अंतिम दो क्वालीफायर में बुल्गारिया और बेलारूस को रहाकर विश्‍व कप के लिए सीधे क्वालीफाई किया जबकि पिछले दो मौकों पर उसे प्ले आफ में हिस्सा लेना पडा था। @ http://bit.ly/2xxB0tB

अनुपम खेर बनें एफटीआईआई के अध्यक्ष

अभिनेता अनुपम खेर को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) का आज अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


खेर ने गजेन्द्र चौहान का स्थान लिया है। गजेन्द्र की एफटीआईआई के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पर काफी विवाद हुआ था। उनका कार्यकाल मार्च में समाप्त हो गया था। उन्होंने बताया कि खेर की नियुक्ति के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। @ http://bit.ly/2zfoXy8

Monday 9 October 2017

द अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी चैंपियनशिप खेलेगी भारतीय महिला टीम

आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्‍व चैंपियनशिप का दूसरा सत्र 2017 से 2020 तक चलेगा जिसमें भारत प्रतियोगिता का पहला दौर पांच से 10 फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा। दक्षिण अफ्रीका के किंबर्ले में पांच और सात फरवरी को दो मैच खेलेगी जबकि श्रृंखला का अंतिम मैच पोचेफस्ट्रूम में 10 फरवरी को होगा।


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय कप्तान मिताली राज और पूर्व कप्तान अंजुम चौपड़ा की मौजूदगी में महिला चैंपियनशिप लांच की। जुलाई में विश्‍व कप फाइनल में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ शिकस्त के बाद से कोई मैच नहीं खेलने वाली भारतीय महिला टीम चैंपियनशिप के हिस्से के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के किंबर्ले में पांच और सात फरवरी को दो मैच खेलेगी जबकि श्रृंखला का अंतिम मैच पोचेफस्ट्रूम में 10 फरवरी को होगा।

महिला चैंपियनशिप 2014-16 तक हुए पहले सत्र के प्रारूप में ही होगी जिसमें सभी आठ टीमें आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज एक दूसरे के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में अपने और विरोधी के मैदान पर भिड़ेंगे। विश्‍व कप 2021 का मेजबान न्यूजीलैंड और चैंपियनशिप की तीन अन्य शीर्ष टीमों को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सीधे प्रवेश मिलेगा जबकि बाकी चार टीमों को आईसीसी महिला विश्‍व कप क्वालीफायर के जरिये दूसरा मौका मिलेगा। क्वालीफायर में इन चार टीमों के अलावा चार क्षेत्रों अफ्रीका, एशिया, पूर्व एशिया प्रशांत और यूरोप की छह टीमें हिस्सा लेंगी। @ https://goo.gl/tQnxQu

विश्व तीरंदाजी युवा चैम्पियनशिप में भारत को स्वर्ण

जैमसन एन और अंकिता भाकट की जोड़ी ने विश्व तीरंदाजी युवा चैम्नियनशिप में रिकर्व टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता और भारत को टूर्नामेंट में कुल तीन पदक मिले।  जैमसन और भाकट की नौवी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने शीर्ष वरीयता प्राप्त कोरियाई जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में हराया।
युवा चैम्पियनयशिप में में दीपिका कुमारी के 2009 और 2011 के खिताब के बाद भारत का यह पहला खिताब है। भारत ने एक रजत और एक कांस्य पदक भी जीता। जैमसन और भाकट की नौवी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने शीर्ष वरीयता प्राप्त कोरियाई जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में हराया। इससे पहले कल रूसी विरोधी को फाइनल में 6.2 से मात दी।


 मिश्रित टीम का स्वर्ण विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप में भारत का चौथा पदक है। दीपिका ने रिकर्व कैडेटवर्ग में 2009 में और रिकर्व जूनियर वर्ग में 2011 में खिताब जीता था । पाल्टन हंसदा ने 2006 में कंपाउंड जूनियर महिला वर्ग में स्वर्ण जीता था। @ https://goo.gl/SzHJhh

Tuesday 3 October 2017

आर कॉम-एयरसेल के बीच विलय सौदा रद्द

दूरसंचार कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस और एयरसेल ने मोबाइल कारोबार के विलय को लेकर समझौता रद्द कर दिया है। रिलायंस कम्युनिकेशंस ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आरकॉम और एयरसेल के मोबाइल कारोबार का विलय सौदा आपसी सहमति से निरस्त हो गया है।’’ दोनों दूरसंचार कंपनियों ने आर कॉम के मोबाइल कारोबार का एयरसेल के साथ विलय को लेकर सितंबर 2016 में बाध्यकारी समझौता किया था।


कंपनी के अनुसार, ‘‘भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में काफी प्रतिस्पर्धा के साथ ताजा नीति संबंधी दिशानिर्देश से क्षेत्र के लिये बैंक वित्त पोषण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। उक्त कारणों से विलय समझौता निरस्त हो गया है। निदेशक मंडल ने इसकी मंजूरी दे दी है।’’ आर कॉम इस सौदे के बाद कर्ज में उल्लेखनीय कमी आने की उम्मीद कर रही थी। कंपनी के निदेशक मंडल की आज हुई बैठक में रूपांतरण कार्यक्रम की समीक्षा की गयी और कर्ज में कमी लाने को लेकर वैकल्पिक योजना पर विचार किया गया। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ https://goo.gl/Zx4Eoy

आधार से विंडोज, एंड्राइड, फेसबुक को चुनौती

माइक्रोसॉफ्ट के भारत में जन्मे मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला ने कहा कि भारत की आधार पहचान प्रणाली की वृद्धि विंडोज, एंड्राइड और फेसबुक जैसे नवोन्मेषी मंचों के समक्ष चुनौती खड़ी कर रही है।
अपनी किताब हिट रिफ्रेश में उन्होंने डिजिटल व तकनीकी क्षेत्र में लंबी छलांग लगाने के लिए भारत की तारीफ की है। उनकी इस किताब को यहां चल रहे माइक्रोसॉफ्ट इग्नाइट 2017 सम्मेलन में विमोचित किया गया।


उन्होंने अपनी किताब में लिखा है, आधार प्रणाली की पहुंच अब एक अरब से ज्यादा लोगों तक है। यह विंडोज, एंड्राइड और फेसबुक जैसे नवोन्मेषी मंचों की वृद्धि के समक्ष एक चुनौती खडी करता है। उन्होंने नए डिजिटल इकोसिस्टम इंडिया स्टैक के निर्माण की भी तारीफ की। @ https://goo.gl/MaZnZ4