Tuesday 26 July 2016

क्रिकेट प्रशासन में आएंगे नए चेहरे

अगले छह महीने में भारतीय क्रिकेट प्रबंधन का चेहरा बदल जाएगा। कम से कम परदे के सामने के कई चेहरे बदल जाएंगे और उनकी जगह नए चेहरे आ जाएंगे। इसकी शुरुआत शरद पवार ने कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस आरएम लोढ़ा कमेटी की जिन सिफारिशों को मंजूर किया है, उसमें से दो सिफारिशें बहुत खास हैं। एक सिफारिश 70 साल से ऊपर के लोगों को प्रबंधन में नहीं रखने की है और दूसरी एक से ज्यादा पद नहीं लेने की है। इन दोनों सिफारिशों से ही बहुत कुछ बदलेगा।


शरद पवार 70 साल से ऊपर के हैं। इसलिए उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन, एमसीए के अध्यक्ष का पद छोड़ने का फैसला किया है। लेकिन सवाल है कि उनकी जगह कौन लेगा? उनके परिवार का कोई व्यक्ति होगा या पार्टी का, यह फैसला खुद पवार करेंगे।  एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत के आधार पर बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष का पद छोड़ना होगा। वे अपनी जगह किसको कमान दिलाते हैं यह देखना दिलचस्प होगा। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें @ http://goo.gl/iTqBaJ

No comments:

Post a Comment