Monday 9 January 2017

जयपुर में पांच फरवरी को होगी मैराथन

राजस्थान की राजधानी जयपुर में पांच फरवरी को 42 किलोमीटर की मैराथन दौड़ आयोजित की जाएगी। मैराथन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश मिश्रा ने बताया कि इस मैराथन दौड़ के लिए अभी तक डेढ़ सौ से ज्यादा पंजीयन हो गए हैं व इसमें लगभग पांच सौ धावकों के शामिल होने की संभावना है।


उन्होंने बताया कि यह मैराथन अल्बर्ट हॉल से पांच फरवरी को सुबह चार बजे से शुरू होगी। यह दौड़ जयपुर मैराथन संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क की ओर से आयोजित की जा रही है। संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं सुरेश मिश्रा ने बताया कि मैराथन का मार्ग अल्बर्ट हॉल के दक्षिण द्वार से त्रिमूर्ति सर्किल, मोती डूंगरी, राजस्थान विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी सर्किल, जवाहर कला केन्द्र, एमएनआईटी चौराहे से अपेक्स सर्किल से मालवीय नगर पुलिया होती हुई वर्ल्ड ट्रेड पार्क के सामने से जवाहर सर्किल से वापस बीएसएनएल से बजाज नगर थाना, पुलिया के ठीक पहले से वापस जेएलएन मार्ग पर आकर अल्बर्ट हॉल पर पहुंचेगी। इसके बाद फिर इसी मार्ग पर चक्कर करते हुए मैराथन पूरी होगी। खेल समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/wL1EZQ

No comments:

Post a Comment