Sunday 29 January 2017

ट्रंप की नीतियों के विरोध में सड़कों पर उतरे हजारों लोग

अमेरिका में हजारों लोगों ने नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुस्लिम बहुल आबादी वाले सात देशों के नागरिकों को अमेरिका आने पर अस्थायी रूप से प्रतिबंद्ध लगाने संबंधी आदेश जारी करने के विरोध में सोमवार को  शहरों, हवाईअड्डे व अन्य जगहों पर रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। न्यूयार्क, वाशिंगटन और बोस्टन में शनिवार को अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा एजेंटों की ओर से हवाईअड्डे पर ट्रंप के आदेश का पालन करवाने की कोशिश का प्रदर्शनकारियों ने हवाईअड्डे आकर जमकर प्रदर्शन किया था।


आदेश के अनुसार सीरिया के शरणार्थी और इराक, ईरान, सूडान और चार अन्य देशों के नागरिकों पर अस्थायी रूप से अमेरिका आने पर प्रतिबंद्ध लगाया गया है जिस वजह से अमेरिका हवाईअड्डे आने वाले कई लोगों को हिरासत में लिया गया या निवार्सित किया गया। डेमोक्रेटिक सिनेटर चार्ल्स स्कुमर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रंप का आदेश अमेरिका के विरूद्ध है और यह देश के बुनियादी मूल्यों के खिलाफ है। हम लोग यहां कई लोगों के जीवन और मौत से संबंधित चीजों के बारे में बात कर रहें हैं। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/GphVm4

No comments:

Post a Comment