Monday 16 January 2017

अमेजन ने हटाए तिरंगे वाले पायदान

अमेजन पर भारतीय झंडे की तरह दिखने वाले पायदान बेचे जाने को लेकर भारत की ओर से कड़ी आपत्ति जताए जाने पर ई-खुदरा क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी ने अपनी कनाडाई वेबसाइट से इसे हटा लिया है। अमेजन के सिएटल स्थित मुख्यालय में कंपनी के प्रवक्ता ने द वाशिंगटन पोस्ट को बताया कि पायदान अब वेबसाइट पर नहीं हैं।


सुषमा स्वराज ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए अमेजन द्वारा की जा रही आपत्तिजनक पायदानों की बिक्री पर रोष जताया था। सुषमा ने ट्विटर पर शिकायत मिलने के बाद कहा, यह अस्वीकार्य है। कृपया इस मुद्दे को अमेजन में उच्चतम स्तर तक ले जाइए। अमेजन को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। उन्हें हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले सभी उत्पाद तत्काल हटा लेने चाहिए। सुषमा के ये ट्वीट वायरल हो गए और सोशल मीडिया पर भारतीयों व भारतीय मूल के लोगों ने जमकर अपना रोष जताया। द वाशिंगटन पोस्ट ने कहा, सुषमा के ट्वीटर पर लिखे जाने के कारण विरोध को एक संभावित राजनयिक विवाद के रूप में तब्दील कर दिया। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/HA0GHO

No comments:

Post a Comment