Sunday 29 January 2017

ट्रंप की नीतियों के विरोध में सड़कों पर उतरे हजारों लोग

अमेरिका में हजारों लोगों ने नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुस्लिम बहुल आबादी वाले सात देशों के नागरिकों को अमेरिका आने पर अस्थायी रूप से प्रतिबंद्ध लगाने संबंधी आदेश जारी करने के विरोध में सोमवार को  शहरों, हवाईअड्डे व अन्य जगहों पर रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। न्यूयार्क, वाशिंगटन और बोस्टन में शनिवार को अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा एजेंटों की ओर से हवाईअड्डे पर ट्रंप के आदेश का पालन करवाने की कोशिश का प्रदर्शनकारियों ने हवाईअड्डे आकर जमकर प्रदर्शन किया था।


आदेश के अनुसार सीरिया के शरणार्थी और इराक, ईरान, सूडान और चार अन्य देशों के नागरिकों पर अस्थायी रूप से अमेरिका आने पर प्रतिबंद्ध लगाया गया है जिस वजह से अमेरिका हवाईअड्डे आने वाले कई लोगों को हिरासत में लिया गया या निवार्सित किया गया। डेमोक्रेटिक सिनेटर चार्ल्स स्कुमर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रंप का आदेश अमेरिका के विरूद्ध है और यह देश के बुनियादी मूल्यों के खिलाफ है। हम लोग यहां कई लोगों के जीवन और मौत से संबंधित चीजों के बारे में बात कर रहें हैं। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/GphVm4

The values of journalistic skills and the qualities a journalist must have

Being a journalist is not everyone’s cup of tea. The world today needs more journalists because the media has spread like a web to every corner in the world. Sitting in any corner of the world, you can have access to the world news, as and when it happens. Thanks to the internet and the digital media. Before making of a news to reach the readers, there are a lot of people behind it who constantly work on it, so that the readers can know every little detail of the incident that happened within a few hours, from any corner of the world.

For every journalist, it is important to have journalistic skills and understand their values. Without the journalistic skills, no journalist is complete. There’s a lot that takes to be a successful journalist. If you too wish to go in the field of media and become a journalist, there are a few qualities that you must have; not just to become a better journalist, but also to exist in the cut-throat competition that the world has today.

1. Learn Fundamentals: No matter how balanced, subtle the world of journalism, there are some fundamentals that one must never forget. Like for example, to be able to judge between a good story and a bad one, how to choose and develop story ideas, pick the best incident as the cover story, the importance of editing, journalism ethics, etc.

2. Learn to write across various platforms: A journalist, be it for the print media, electronic media, or as they know, for the digital media, must know how to write News headlines on wide range of subjects that we have today. The press is looking for journalists that can not only write on the papers, but also on social media networks.

3. Foster an understanding of the role of journalism: Above all, a journalist must understand the responsibility he has on his shoulders when he becomes a journalist. There are some ethics and rules one must neither forget nor break. You should always be true to yourself and your profession.

Monday 23 January 2017

ट्विटर पर आलिया के 1 करोड़ फॉलोअर

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। ट्विटर पर उनके फॉलोअरों की संख्या बढ़कर एक करोड़ हो कई है। इस मौके पर आलिया ने एक करोड़ लोगों से मिले प्रेम के लिए अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया। आलिया ने शनिवार रात ट्वीट किया, आप सभी खूबसूरत लोगों को शुभरात्रि।


एक करोड़ (लोगों के) प्रेम के लिए धन्यवाद। शूट के लिए जल्दी उठना पड़ा, लेकिन आपके प्यार के साथ सोने जा रही हूं। आलिया ने 2012 में फिल्मकार करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था।
वह सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों से जुड़ी रहती हैं। फिल्मकार महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी आलिया ने ‘हाइवे’, ‘2 स्टेट्स’ और ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ समेत कई फिल्मों में काम किया है। फिलहाल वह अपनी आगामी फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में व्यस्त हैं। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/Wx0BLU

Some of the best benefits of reading news on the Internet!

Internet has without a doubt changed the way we used to think and work a few decades back. With the evolution of Internet and its spread throughout the world, a lot has been changed. One among those significant changes, apart from social media and communication benefits, is the ability to disseminate information to a huge audience within a short span of time. You cannot underestimate the power of internet, especially when it comes to its reach to the masses.

Today, people receive latest News updates about any developments within an hour of the incident. Unlike a decade ago when people used to receive the information about the incident in a special bulletin or evening news in the electronic media. With the help of internet, the world has become a smaller place to know about. Moreover, the online websites that provide news to the readers from around the world, also provide them links to such related news stories or links to other web pages that talk about similar or related issues.

Talking about newspapers, a reader often leaves reading a news in details and one needs to skim through various pages to find one specific news that creates an interest. Also, newspaper do not provide the in-depth information of an incident due to the space limitation. Thus, one who needs to know everything about a certain incident, would not be able to catch upon the in-depth information on the events that unfolded during that time.

Online, the readers are better informed and are more clarified with the issues because the websites have different categories of news like, international, national, politics, entertainment, business, sports, fashion, heath, lifestyle, etc. which are updated every few minutes/hours, as and when something new comes up. Not only are readers aware about the recent happenings from around the globe when they read Online Live news, but they also get to know every little detail of the news stories.

Monday 16 January 2017

अमेजन ने हटाए तिरंगे वाले पायदान

अमेजन पर भारतीय झंडे की तरह दिखने वाले पायदान बेचे जाने को लेकर भारत की ओर से कड़ी आपत्ति जताए जाने पर ई-खुदरा क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी ने अपनी कनाडाई वेबसाइट से इसे हटा लिया है। अमेजन के सिएटल स्थित मुख्यालय में कंपनी के प्रवक्ता ने द वाशिंगटन पोस्ट को बताया कि पायदान अब वेबसाइट पर नहीं हैं।


सुषमा स्वराज ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए अमेजन द्वारा की जा रही आपत्तिजनक पायदानों की बिक्री पर रोष जताया था। सुषमा ने ट्विटर पर शिकायत मिलने के बाद कहा, यह अस्वीकार्य है। कृपया इस मुद्दे को अमेजन में उच्चतम स्तर तक ले जाइए। अमेजन को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। उन्हें हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले सभी उत्पाद तत्काल हटा लेने चाहिए। सुषमा के ये ट्वीट वायरल हो गए और सोशल मीडिया पर भारतीयों व भारतीय मूल के लोगों ने जमकर अपना रोष जताया। द वाशिंगटन पोस्ट ने कहा, सुषमा के ट्वीटर पर लिखे जाने के कारण विरोध को एक संभावित राजनयिक विवाद के रूप में तब्दील कर दिया। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/HA0GHO

Monday 9 January 2017

हेलीकॉप्टर घोटाला: त्यागी ने देश को शर्मसार किया

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में आरोप लगाया कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में आरोपी पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी ने जघन्य अपराध किया है जो देश को शर्मसार करता है। इसने कहा कि निचली अदालत द्वारा उन्हें जमानत देने का आदेश अवैध है। त्यागी की जमानत को चुनौती देने वाली एजेंसी ने न्यायमूर्ति आईएस मेहता के समक्ष दावा किया कि यह एक गंभीर मामला है और आरोपी उच्च न्यायालय के समक्ष कार्यवाही में विलंब की कोशिश कर रहा है।


वह एक आदेश के आधार पर जेल से बाहर हैं जो अवैध है। निचली अदालत का आदेश साक्ष्य के विपरीत है। त्यागी के वकील ने अभिवेदनों का विरोध करते हुए दावा किया कि मामले में त्यागी के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं है और वे सीबाआई के आवेदन व अतिरिक्त हलफनामे का जवाब देंगे जो एजेंसी ने छह जनवरी को दायर किया था। हालांकि अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने अदालत को बताया कि पूर्व वायुसेना प्रमुख की जमानत रद्द करने के आग्रह के साथ ही सीबीआई ने दो अन्य सह आरोपियों संजीव त्यागी उर्फ जूली और वकील गौतम खेतान को जमानत देने के निचली अदालत के आदेश के खिलाफ भी अलग से आवेदन दायर किए हैं। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/VMv7oY

जयपुर में पांच फरवरी को होगी मैराथन

राजस्थान की राजधानी जयपुर में पांच फरवरी को 42 किलोमीटर की मैराथन दौड़ आयोजित की जाएगी। मैराथन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश मिश्रा ने बताया कि इस मैराथन दौड़ के लिए अभी तक डेढ़ सौ से ज्यादा पंजीयन हो गए हैं व इसमें लगभग पांच सौ धावकों के शामिल होने की संभावना है।


उन्होंने बताया कि यह मैराथन अल्बर्ट हॉल से पांच फरवरी को सुबह चार बजे से शुरू होगी। यह दौड़ जयपुर मैराथन संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क की ओर से आयोजित की जा रही है। संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं सुरेश मिश्रा ने बताया कि मैराथन का मार्ग अल्बर्ट हॉल के दक्षिण द्वार से त्रिमूर्ति सर्किल, मोती डूंगरी, राजस्थान विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी सर्किल, जवाहर कला केन्द्र, एमएनआईटी चौराहे से अपेक्स सर्किल से मालवीय नगर पुलिया होती हुई वर्ल्ड ट्रेड पार्क के सामने से जवाहर सर्किल से वापस बीएसएनएल से बजाज नगर थाना, पुलिया के ठीक पहले से वापस जेएलएन मार्ग पर आकर अल्बर्ट हॉल पर पहुंचेगी। इसके बाद फिर इसी मार्ग पर चक्कर करते हुए मैराथन पूरी होगी। खेल समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/wL1EZQ

Monday 2 January 2017

रजनीकांत को टीवी शो में बुलाएंगे शेखर

छोटे पर्दे के अमिताभ कहे जाने वाले शेखर सुमन अपने शो में दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत को आमंत्रित करना चाहते हैं। शेखर सुमन ने कई टीवी सीरियल देख भाई देख, अंदाज और रिपोर्टर में अभिनय किया है। इसके अलावा उन्होंने टीवी शो सिंपल शेखर, मूवर्स एंड शेखर और मेड इन इंडिया को होस्ट किया है। शेखर कई शो में जज के रूप में भी नजर आ चुके हैं।


शेखर अब ‘वाटर इंटरटेनमेंट’ के बैनर तले तैयार नए टॉक शो ‘सक्सेस स्टोरीज-जमीन से फलक तक’ के साथ एक बार फिर से छोटे परदे पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। शेखर सुमन ने शो की जानकारी देते हुए कहा कि मैं अपने टॉक शो में रजनीकांत को आमंत्रित करूंगा, मैं जानता हूं उन्हें अपने शो पर बुलाना मुश्किल है, लेकिन रजनीकांत जैसी हस्ती के सफर की कहानी खुद उनकी जुबानी लाना जरूरी है। बताया जाता है कि शो के पहले सीजन में सोनू सूद, निर्देशक डेविड धवन और फिल्मकार पहलाज निहलानी के अलावा राजनीति और उद्योग जगत के कई हस्तियों को शामिल किया गया है। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/TQfJZU

पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े

पेट्रोल के दाम में एक रुपए 29 पैसे प्रति लीटर और और डीजल के दाम में 0.97 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने आधी रात से बढ़े हुए दामों से पेट्रोल-डीजल बेचने का ऐलान कर दिया है। इन बढ़ी कीमतों में राज्यों के टैक्स शामिल नहीं हैं। अंतरराष्ट्रीय पेट्रोलियम बाजार में तेजी के मद्देनजर घरेलू सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में 1.29 रुपए और 97 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की गई।


इससे पहले 17 दिसंबर को पेट्रोल की कीमत 2.21 रुपए और डीजल की कीमत 1.79 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई गई थी। इस सप्ताहांत तेल की वैश्विक बाजार में कीमतें 18 महीने के उच्चतम स्तर पहुंच गईं। 2001 के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब वैश्विक बाजार में तेल के आधिक्य से निपटने के लिए ओपेक समूह के सभी देशों में एक साथ तेल का उत्पादन घटाने पर समझौता हुआ है। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/KptVtv