Thursday 9 June 2016

अमेरिका : रिश्‍वत लेने के आरोप में भारतवंशी फिजिशियन को जेल

मरीज को डायग्नोस्टिक कंपनी भेजने के मामले में 1,74,000 डॉलर से अधिक की राशि का रिश्‍वत लेने के आरोप में अमेरिका की एक अदालत ने एक भारतवंशी आंतरिक चिकित्सा फिजिशियन को एक साल जेल की सजा सुनाई है।


न्यूजर्सी के परेश पटेल :55: ने इससे पहले यूएस डिस्ट्रिक्ट जज मैरी कूपर के समक्ष रिश्‍वत निरोधी कानून का उल्लंघन करने संबंधी आरोप पर अपना गुनाह कबूल कर लिया था।
रिश्‍वत निरोधी कानून एक फौजदारी कानून है जिसे मरीजों एवं संघीय स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रमों को धोखाधडी तथा स्वास्थ्य देखभाल निर्णयों को प्रभावित करने में धन के इस्तेमाल को रोकने के लिए बनाया गया है।

जेल की सजा के अलावा पटेल को 6,000 डॉलर का जुर्माना भी भरने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा रिश्‍वत के तौर पर ली गई 1,74,000 डॉलर से अधिक की राशि को भी जब्त कर लिया गया।@ http://goo.gl/wr3DJY

No comments:

Post a Comment