Monday 30 May 2016

दिल्‍ली में आज आंधी बारिश, गिरेगा पारा

दिल्ली में रविवार शाम तेज आंधी चली और हल्की बारिश हुई, जिससे पारा लुढ़क कर 31 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। रात करीब नौ बजे यहां हल्‍की बारिश हुई। पालम वेधशाला में हवा की 92 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार दर्ज की गई, जबकि सफदरजंग वेधशाला में यह 52 किलोमीटर प्रति घंटा थी।





मौसम विभाग ने आज (सोमवार) के लिए तेज आंधी एवं गरज के साथ बौछारों का अनुमान लगाया है। अधिकारी ने कहा, ‘सोमवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। धूल के साथ तेज आंधी और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। अधिकतम और न्यूनतम तापमान के क्रमश: 37 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है| @ http://bit.ly/22tHEGx

Monday 23 May 2016

आसाराम: शार्पशूटर चाहता था एके-47

आसाराम के कथित अनुयायी कार्तिक हलदर ने एके-47 राइफल खरीदने की योजना बनायी थी ताकि वह अन्य गवाहों की भी हत्या कर सके। संदेह है कि आसाराम और उनके पुत्र नारायण साई के खिलाफ बलात्कार के दो मामलों के तीन प्रमुख गवाहों की गोली मारकर हत्या हलदर ने ही की है। @ http://goo.gl/zNEzVl



Wednesday 4 May 2016

बजरंगी भाईजान मुन्नी का डांस!

फिल्म बजरंगी भाईजान में मुन्नी का किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा इस समय भोपाल में है। मुन्नी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शुरू होने वाले समर कैंप का शुभारंभ किया। उन्हें देखने आए बच्चों की भीड़ और शोर सुनकर हर्षाली शरमा रही थी। हाथ हिलाकर और मुस्कुरा कर उसने सभी बच्चों का अभिवादन किया। अपने हाथ में माइक लेकर सभी बच्चो से कहा हाय एवरी वन, लव यू ऑल। भीड़ में मौजूद बच्चों ने भी उनसे डांस की फरमाइश कर दी। लेकिन हर्षाली शर्माते हुए अपनी मां काजल मल्होत्रा की तरफ देखने लगी। आखिरकार मां ने किसी तरह उनका हाथ पकड़कर डांस करवाया।


इसके साथ ही उन्होंने बच्चों से अपनी काफी बातें भी शेयर की। @ http://goo.gl/z6v7zo

Tuesday 3 May 2016

नई भाभीजी नकलची है!

‘भाबीजी घर पर हैं’ को छोड़ चुकी पुरानी भाभी अंगूरी उर्फ शिल्पा शिंदे ने सीरियल में आई नई अंगूरी उर्फ शुभांगी अत्रे पर निशाना साधते हुए हुए उन्हें नकलची बताया है। एक साक्षात्कार में उन्होंने शुभांगी की ओर इशारा करते हुए कहा, “आप अंगूरी की तरह दिख सकती हैं, कपड़े पहन सकती हैं, लेकिन अंगूरी जैसी एक्टिंग कभी नहीं कर सकतीं। वह (खुद के बारे में) अच्छी एक्ट्रेस है और करियर में बहुत अच्छा करेगी, लेकिन किसी की नकल कर के नहीं।” @ http://goo.gl/5Ar6Ye