‘भाबीजी घर पर हैं’ को छोड़ चुकी पुरानी भाभी अंगूरी उर्फ शिल्पा शिंदे ने
सीरियल में आई नई अंगूरी उर्फ शुभांगी अत्रे पर निशाना साधते हुए हुए
उन्हें नकलची बताया है। एक साक्षात्कार में उन्होंने शुभांगी की ओर इशारा
करते हुए कहा, “आप अंगूरी की तरह दिख सकती हैं, कपड़े पहन सकती हैं, लेकिन
अंगूरी जैसी एक्टिंग कभी नहीं कर सकतीं। वह (खुद के बारे में) अच्छी
एक्ट्रेस है और करियर में बहुत अच्छा करेगी, लेकिन किसी की नकल कर के
नहीं।” @ http://goo.gl/5Ar6Ye

No comments:
Post a Comment