Friday 21 July 2017

महिला क्रिकेट विश्वकप: फाइनल में पहुंचा भारत

महिला क्रिकेट विश्वकप में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने आस्ट्रेलिया को 36 रनों से हर दिया। फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड से होगा।


भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 281 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर ने धमाकेदार पार खेलते हुए 171 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 282 रन बनाने थे लेकिन टीम 245 रनों पर ही सिमट गई। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2uhJWOP

Friday 14 July 2017

जीएसटी निर्यातकों के लिए बढाएगा नकदी संकट : फियो

निर्यातकों के प्रमुख संगठन फियो ने आज कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यापारियों के लिए नकदी संकट बढाएगा तथा व्यापारी निर्यातकों का अनुपालन लागत बढ सकती है। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन :फियो: के अनुसार नकदी संकट के चलते घरेलू निर्यातकों की निर्यात प्रतिस्पर्धात्मकता करीब 2 फिसदी घट सकती है।

 उसके महानिदेशक अजय सहाय ने कहा कि सरकार जीएटी व्यवस्था के प्रभाव को शून्य करने के लिए विभिन्न विकल्पों पर गौर कर रही है। उन्होंने एक बयान में कहा, जीएसटी बडे पैमाने पर निर्यातकों की तरलता पर बुरा असर डालेगा और इससे उनकी अनुपालन लागत बढ सकती है। भारत की निर्यात प्रतिस्पर्धात्मकता भी दो फीसद गिर सकती है और यह निर्यातकों के लिए एक बडा झटका होगा। फियो के अध्यक्ष गणोश कुमार गुप्ता ने जीएसटी को एक ऐतिहासिक सुधार करार दिया । उनका कहना था कि शुरआत झटकों के बाद लंबे दौर में इसका अच्छा फल मिलेगा। जीएसटी से पहले निर्यातकों को शुरू में ही शुल्कों से छूट मिल जाती थी। लेकिन अब उन्हें पहले भुगतान करना होगा और बाद में रिफंड मांगना पडेगा। फियो का कहना है कि इस प्रक््िरया के चलते करीब 1,85,000 करोड रपये सरकार के पास फंस जाएगा। @ https://goo.gl/hwLKgo

Wednesday 5 July 2017

4जी सेवा के मामले में जिओ अव्वल

मुकेश अंबानी की रिलायंस जिओ फोरजी गति के मामले में दूर संचार क्षेत्र की अन्य निजी कंपनियों के मुकाबले लगातार पांचवे महीने अब्बल रही है। भारतीय दूर संचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अनुसार जिओ फोरजी गति डाऊनलोड के मामले में एयरटेल आइडिया और वोडाफोन के मुकाबले अपना वर्चस्व लगातार पांचवे महीने बनाए रखने में कामयाब रही है।


ट्राई के आंकड़ों के अनुसार मई में जिओ ने 18.809 मेगावाइट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) की रफ्तार से फोरजी की सेवाएं उपलब्ध कराई हैं। टेलीफोन के सबसे अधिक ग्राहक रखने वाली एयरटेल इस मामले में सबसे पिछड़ी हुई है। वह केवल 8.233 एमबीपीएस की रफ्तार से फोरजी डाऊनलोड स्पीड ही उपलब्ध करा पा रही है। दूसरे नम्बर पर वोडाफोन 12.297 एमबीपीएस रही है। आइडिया इस मामले में 11.685 एमबीपीएस के साथ तीसरे स्थान पर है। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2tQexWf

डायरेक्ट सेलिंग फेडरेशन की 18 फिसदी जीएसटी हटाने की मांग

विभिन्न उत्पादों की सीधे उपभोक्ताओं को बिक्री करने वाले उद्यमियों के संगठन फैडरेशन आफ डायरेक्ट सेलिंग एसोसियेसन (एफडीएसए) ने सरकार से डायरेक्ट सेलिंग क्षेत्र पर 18 प्रतिशत जीएसटी हटाने की मांग की है। उसका कहना है कि जीवन बीमा एजेंटों को जिस प्रकार जीएसटी से छूट दी गई है उसी तरह उत्पादों की सीधे बिक्री करने वालों को भी जीएसटी से छूट दी जानी चाहिये। एफडीएसए से संबंद्ध संस्था डायरेक्ट सेलिंग डिस्ट्रीब्यूटर्स वेल्फेयर एसोसियेसन (डीएसडीडब्ल्यूए) ने भी इस मांग का सर्मथन करते हुये कहा कि सरकार को उपभोक्ता संरक्षण (संशोधन) विधेयक को भी जल्द से जल्द संसद में पेश करना चाहिये। ये मुद्दा यहां एसोसियेसन की सालाना बैठक में उठाया गया। दोनों संगठनों ने डायरेक्ट सेलिंग क्षेत्र से 18 प्रतिशत जीएसटी हटाने की मांग की।


इसके साथ ही एसोसियेसन ने उन गतिविधियों की भी सूची जारी की जो डायरेक्ट सेलिंग उद्योग में शामिल नहीं हैं। एफडीएसए के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि उपभोक्ता मामले मंत्रालय को जल्द से जल्द उपभोक्ता संरक्षण (संशोधन) विधेयक को पारित कराना चाहिये ताकि उसके प्रावधानों को अमल में लाया जा सके। उन्होंने आरसीएम, जुसोत्तम, सारसो, एआरएल सहित कई कंपनियों और बैठक में उपस्थित 1200 वितरकों से कहा कि कंपनियों की पहचान पक्की करने के लिये दोनों एसोसियेसनों को वह अपना पैन कार्ड ब्यौरा सौंप दे ताकि इसे सरकार को सौंपा जा सके। उपभोक्ता मामले मंत्रालय ने इस अवसर पर डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों को आश्‍वस्त किया कि धनराशि का लेनदेन करने वाली कंपिनयों को डायरेक्ट सेलिंग उद्योग की श्रेणी से अलग किया जायेगा। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2tLwvIP

उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जारी

निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी, जिसके साथ ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने व नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया तेज होगी। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी पार्टियों ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अभी तक अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है और अगले कुछ दिनों में उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया तेज हो सकती है। कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को संकेत दिया कि वे उपराष्ट्रपति के चुनाव में भी अपना उम्मीदवार उतार सकते हैं। इससे पहले, कांग्रेस और कुछ विपक्षी पार्टियों ने 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए राजग के रामनाथ कोविंद के मुकाबले लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है।


उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 19 जुलाई को होगी। नामांकन 21 जुलाई तक वापस लिया जा सकता है और मतदान और मतगणना पांच अगस्त को होगी। राज्यसभा के महासचिव शमशेर के.शरीफ उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य हैं। राज्यसभा में 233 निर्वाचित और 12 नामित सदस्य हैं, जबकि लोकसभा में 543 निर्वाचित और दो नामित सदस्य हैं। प्रत्येक उम्मीदवार को 20 प्रस्तावकों और 20 अनुमोदकों के हस्ताक्षर युक्त नामांकन पत्र जमा करने होंगे। निर्वाचकों को मतदान के लिए एक 'विशेष कलम' दी जाएगी और किसी अन्य कलम के इस्तेमाल से मत अमान्य हो जाएगा।  अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2sLRfw5