Monday, 23 April 2018

राहुल गांधी ने बेटी बचाओ नारे पर किया तंज ।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के अलग अलग हिस्सों में मासूम बच्चियों के साथ हो रहे बलात्कार और उनकी हत्या की घटनाओं के लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को निशाना बनाया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को दलित और बेटी विरोधी करार देते हुए सोमवार को कहा कि देश में बच्चियों के साथ बलात्कार की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए अब मोदी सरकार का ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का नारा ‘बेटियों को भाजपा और उसके विधायकों से बचाओ’ बन गया है।



राहुल गांधी ने दलितों पर अत्याचार की बढ़ती घटनाओं और कानून कमजोर करके उनका हक छीने जाने का आरोप लगाते हुए भी मोदी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि मोदी ने जम्मू कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची और उन्नाव में भाजपा विधायक द्वारा एक लड़की के साथ दुष्कर्म सहित देश भर में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर चुप्पी साधे रखी। Visit @ https://bit.ly/2KaJgT5

Saturday, 21 April 2018

दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अनशन तोड़ने से इनकार ।

दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल अनशन तोड़ने से इनकार कर दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य को देखते हुए उनसे अनशन खत्म करने का कहा है, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। स्वाति ने साफ कहा कि मांगें नहीं माने जाने तक वह अनशन नहीं तोड़ेंगी। लगातार पानी व जूस के सहारे अनशन कर रही स्वाति अब कमजोर दिखने लगी हैं। 



अनशन के आठवें दिन उन्होंने वित्त विभाग को नोटिस भेजा और उनसे दिल्ली पुलिस की संख्या बढ़ाने के प्रस्ताव की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी। उन्होंने लिखा है कि दिल्ली पुलिस में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने के लिए गृह मंत्रालय के जरिए अनुमोदित कई प्रस्ताव पिछले कई महीनों से वित्त मंत्रालय के पास लटके हैं। उन्होंने सूचना मांगी कि दिल्ली पुलिस की संख्या बढ़ाने के कितने प्रस्ताव विभाग में आए, उन पर क्या एक्शन लिया गया और अभी कितने प्रस्ताव लंबित हैं।  स्वाति ने केंद्र सरकार द्वारा उच्चतम न्यायालय में दाखिल शपथ पत्र पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 12 साल से कम उम्र के बच्चों के बलात्कारियों को फांसी की सजा देने के लिए कानून में संशोधन करने पर विचार कर रही है। केवल अदालत में शपथ पत्र देने से कुछ नहीं होगा।  @ https://bit.ly/2qOIdPI 

Monday, 16 April 2018

कठुआ आरोपियों ने खुद को बताया बेकसूर, नार्को टेस्ट की मांग की।

कठुआ में एक बच्ची के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या करने के मामले में आरोपी आठ लोगों ने आज खुद को बेकसूर बताते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश से नार्को टेस्ट कराने की मांग की।

मामले में आज यहां सुनवाई शुरू होने के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राज्य अपराध शाखा से आरोपियों को आरोप पत्र की प्रतियां देने का आदेश दिया और अगली सुनवाई की तारीख 28 अप्रैल तय की।




आठ आरोपियों में एक नाबालिग और उसे भी गिरफ्तार किया गया है। उसने एक न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष जमानत का आवेदन दिया है जिस पर आज सुनवाई की जाएगी। अल्पसंख्यक घुमंतू समुदाय की एक बच्ची का कथित तौर पर अपहरण कर उसे कठुआ जिले के एक गांव के एक छोटे से मंदिर में करीब एक सप्ताह तक रखा गया। @ https://bit.ly/2HCxtMt

Monday, 2 April 2018

संसद सत्र के आखिरी हफ्ते में क्या होगा?

सोमवार से संसद के बजट सत्र का आखिरी हफ्ता शुरू हो रहा है। पांच मार्च को बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हुआ था और लगभग एक महीने में संसद में कोई भी विधायी चर्चा नहीं हुई। कुछ विधेयक जरूर पास हुए और सरकार ने धन विधेयक के रूप में लोकसभा से बजट भी पास करा लिया। पर न बजट पर चर्चा हुई और न दूसरे विधेयकों पर चर्चा हुई। पिछले दो हफ्ते से सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव अटका हुआ है।



लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन औपचारिकता के लिए हर दिन शून्य काल में जरूरी दस्तावेज रखवाने के बाद कहती हैं कि उन्हें अविश्वास प्रस्ताव पर नोटिस मिले हैं और उनका दायित्व है कि वे इसे सदन में रखें पर चूंकि सदन में व्यवस्था नहीं बन पा रही है इसलिए वे इसे आगे नहीं बढ़ा पा रही हैं। इसके बाद सदन स्थगित हो जाता है। हर दिन औसतन दो मिनट का समय स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव को दिया है और सरकार ने एक मिनट का भी समय नहीं दिया है। सरकार भी औपचारिकता के लिए कहती है कि वह चर्चा के लिए तैयार है। इसमें ज्यादा से ज्यादा 20 सेकेंड लगते हैं। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें! @ https://bit.ly/2ImKjgT

भारत बंद के दौरान मध्यप्रदेश में 4 की मौत

कतिपय संगठनों के आज देशव्यापी बंद के आह्वान के बीच मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्सों में हिंसा और आगजनी की घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गयी और अनेक लोगों के घायल होने की सूचना है। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम को लेकर उच्चतम न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर करेगी।


वहीं राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरी स्थिति की समीक्षा की। इसके पहले अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम में बदलाव संबंधित उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में कतिपय संगठनों द्वारा भारत बंद की अपील के बीच प्रदेश के मुरैना और ग्वालियर में प्रदर्शन हिंसक हो गया। मुरैना में एक युवक की गोलीबारी में मौत के बाद जिला मुख्यालय पर कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिले के तमाम संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। भिंड जिले में भी एक प्रदर्शनकारी की गोलीबारी में मौत की खबर है। ग्वालियर, भिंड के कई क्षेत्रों और सागर जिला मुख्यालय पर निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। प्रदेश के इंदौर, सिवनी, रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, जबलपुर में बंद का मिला-जुला असर रहने की खबर है। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें  @ https://bit.ly/2JeHtfm