Wednesday 31 January 2018

'शेक इट ऑफ' का कॉपीराइट मुकदमा खारिज होता देखना चाहती हैं स्विफ्ट

गायिका टेलर स्विफ्ट के वकीलों ने संघीय न्यायाधीश से उनके 2014 के हिट गाने 'शेक इट ऑफ' से संबंधित कॉपीराइट मुकदमे को खारिज करने की गुजारिश की है। 'वेराइटी डॉट कॉम' की रिपोर्टो में कहा गया कि वकीलों द्वारा बुधवार को दी गई दलील के मुताबिक मुहावरा 'खिलाड़ी तो खेलेंगे और नफरती नफरत करते रहेंगे' एक 'म्यूजिकल क्लिच' है, जिसे सार्वजनिक डोमेन में होना चाहिए।


एक फुटनोट में, उन्होंने प्लेयर्स और हेटर्स शब्द का पॉप संस्कृति में व्यापक रूप से इस्तेमाल होने का हवाला दिया, जिसमें फ्लीटवुड मैक का 1977 का गाना 'ड्रीम्स' का हवाला दिया गया, जिसके बोल थे, खिलाड़ी जब खेलते हैं तो वे आपको प्यार करते हैं।" और 1977 के प्रसिद्ध बी.आई.जी. गाने प्लाया हेटर का भी हवाला दिया। स्विफ्ट पर गीतकारों सीन हॉल और नाथन बटलर ने 2017 के सितंबर में मुकदमा किया था। उन्होंने 2001 में लड़कियों के ग्रुप के लिए 'प्लायास गॉन प्ले' गाना साथ मिलकर लिखा था।  इस गाने के कोरस में एक मुहावरा है, "खिलाड़ी, वे तो खेलेंगे, और नफरती, वे नफरत करेंगे। क्लिक @ https://goo.gl/M3UwbU

'ब्लैकमेल' 6 अप्रैल को रिलीज होगी

निर्देशक अभिनय देओ की आगामी फिल्म 'ब्लैकमेल' 6 अप्रैल को रिलीज होगी। इससे पहले यह फिल्म कथित तौर पर 30 मार्च को रिलीज होने वाली थी।निर्माताओं की ओर से जारी बयान के मुताबिक, "'डेली बेली' के बाद, अभिनय देओ की कॉमेडी फिल्म 'ब्लैकमेल' में इरफान, कीर्ति कुल्हरि, अरुणोदय सिंह, दिव्या दत्ता, ओमी वैद्य प्रमुख भूमिका में हैं।


टी-सीरीज और आरडीपी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म 6 अप्रैल को रिलीज होगी। टी सीरीज मोशन पिक्च र्स और रमेश देओ प्रोडक्शन द्वारा निर्मित फिल्म में देओ और इरफान पहली बार साथ काम कर रहे हैं। @ https://goo.gl/grSrm7

Tuesday 23 January 2018

​​​​​​​'उड़ान'-2 के लिए 300 मार्गों पर आवंटन कल

छोटे तथा मंझोले शहरों को हवाई नेटवर्क में शामिल करने के उद्देश्य से सस्ते हवाई किराये वाली सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) यानी 'उड़ान' के दूसरे चरण के तहत करीब 300 मार्गों का आवंटन बुधवार को किया जायेगा।


'उड़ान'-2 के तहत 502 मार्गों के लिए विमान सेवा प्रदाताओं ने बोली लगाई थी, लेकिन हवाई अड्डों की तैयारी और फंड की कमी को ध्यान में रखते हुये इस बार सभी मार्गों का आवंटन नहीं करने का फैसला किया गया है। पहले चरण में सरकार ने उन सभी मार्गों का आवंटन कर दिया था जिनके लिए बोली लगायी गयी थी, लेकिन 10 महीने बाद उनमें से आधे मार्गों पर भी आवंटन शुरू नहीं हो पाया है। इसलिए, सरकार अब फूँक-फूँक कर कदम रख रही है। @ http://bit.ly/2rCmC0P

Saturday 20 January 2018

सलमान के साथ सपनीली शुरुआत हुई : जरीन खान

अभिनेत्री जरीन खान का कहना है कि सलमान खान अभिनीत फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड में कदम रखना उनके लिए सपनीली शुरूआत रही। जरीन ने मुंबई से आईएएनएस को फोन पर बताया, ‘सलमान ऐसे शख्स हैं जो हमेशा मेरे प्रिय, मेरे खास, और मेरे दिल के करीब रहेंगे क्योंकि अगर मैंने उनके लिए काम नहीं किया होता, तो मैंने कभी इस उद्योग का हिस्सा बनने के बारे में नहीं सोचा होता क्योंकि यह मेरी योजना नहीं थी और अब मैं फिल्म उद्योग में हूं। मुझे जिस तरह की शुरुआत मिली वह सपनीली शुरुआत थी।‘


जरीन (30) ने सलमान के साथ फिल्म 'रेड्डी' में भी काम किया है। वह उनकी आभारी हैं। जरीन ने कहा कि सलमान ऐसे शख्स हैं, जिनका वह हमेशा सम्मान करेंगी। वह उनकी बेहद आभारी हैं। अभिनेता ने उनके लिए बहुत कुछ किया है। जरीन की नई फिल्म '1921' है और फिल्म 'वन डे' में वह एक पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगी। @ https://goo.gl/NEEtCL

ईरान फिल्मोत्सव की मेजबानी करेगा मुंबई

भारत और ईरान की सिनेमा व संस्कृति का जश्न मनाने के लिए मुंबई में पांच दिवसीय ईरानी फिल्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव की शुरुआत 22 जनवरी से हो रही है और यह 26 जनवरी तक चलेगा। फिल्मोत्सव में प्रदर्शित होने के लिए पांच फिल्मों का चयन किया गया है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा और लोकप्रिय ईरानी अभिनेता मोहम्मद रेजा गोजलर की भारत-ईरान सहयोग से बनी फिल्म 'हैलो मुंबई' भी शामिल है।


'कल्चर हाउस ऑफ द इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान' के निदेशक महदी जारे ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘इस महोत्सव को आयोजित करने का मकसद भारत और ईरान दोनों देशों के बीच संस्कृति का आदान-प्रदान करने के लिए मंच तैयार करना है।‘फिल्मों की स्क्रीनिंग रविंद्र मिनी थिएटर में होगी।  @ https://goo.gl/kDwM18

Wednesday 17 January 2018

जैकलिन 'रेस 3' के गीत 'अल्लाह दुहाई है' की शूटिंग शुरू की

अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडिस ने फिल्म 'रेस 3' के गाने 'अल्लाह दुहाई है' की शूटिंग शुरू कर दी है। अभिनेत्री जैकलीन 'रेस 2' का भी हिस्सा थीं। 'रेस 2' के गीत 'अल्लाह दुहाई है' में वह काफी खूबसूरत लगी थीं, जिसके चलते इस गीत के प्रति दर्शको की उम्मीदें बढ़ गई हैं।


छुट्टी मना कर लौट रही जैकलिन खुद को फिट रखने के लिए व्यायाम में कर रही हैं ताकि वह गाने में और ज्यादा खूबसूरत दिख सके। 'रेस 3' में सलमान खान भी हैं। फिल्म 2018 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ https://goo.gl/EcXnkv

Wednesday 10 January 2018

एयर इंडिया में 49 प्रतिशत एफडीआई को मंजूरी

सरकार ने 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के ऋण के बोझ तले दबी सार्वजनिक विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया में 49 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को बुधवार को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यहाँ हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। इससे एयर इंडिया के विनिवेश में विदेशी कंपनियाँ भी बोली लगा सकेंगी।


शर्त यह रखी गई है कि प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से भी विदेशी कंपनी की हिस्सेदारी 49 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही एयर इंडिया का प्रभावी नियंत्रण और बड़ी हिस्सेदारी भारतीय कंपनी के पास रहे। मंत्रिमंडल ने पिछले साल 28 जून को एयर इंडिया में विनिवेश की सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में मंत्रियों के एक समूह की निगरानी में विनिवेश प्रक्रिया चल रही है। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ https://goo.gl/CCa9cX

'पद्मावत' के कारण 'दास देव' की रिलीज टली

फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज की तारीख 25 जुलाई घोषित होने के बाद राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा ने अपनी आगामी फिल्म 'दास देव' की रिलीज स्थगित कर 2 मार्च कर दी है। फिल्म इससे पहले 16 फरवरी को रिलीज होने वाली थी। इसमें अदिति राव हैदरी और राहुल भट्ट प्रमुख भूमिका में हैं।


फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा ने कहा, ‘पूरी टीम 'पद्मावत' की आधिकारिक रिलीज की खबर से रोमांचित है। हम सभी यही निर्णय चाहते थे और पूरा फिल्म उद्योग इस खबर से खुश है कि सिनेमाघरों में फिल्म जल्द आ रही है। इसलिए हमने अपनी फिल्म की रिलीज 2 मार्च तक स्थगित कर दी है। अब हम नई तारीख के लिए तैयारियां कर रहे हैं।‘
यह फिल्म सरत चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखित बांग्ला क्लासिक उपन्यास 'दास देव' पर आधारित है। @ https://goo.gl/7c5gfv

Saturday 6 January 2018

अक्षय कुमार ने 'केसरी' की शूटिंग शुरू की

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने शुक्रवार को 'केसरी' की शूटिंग शुरू कर दी है। अक्षय ने कहा कि यह उनकी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म है। फिल्म की पहली झलकी जारी करते हुए अक्षय ने ट्वीट किया यह साझा करते हुए गर्व और कृतज्ञता महसूस कर रहा हूं। वर्ष 2018 की शुरुआत 'केसरी' के साथ। मेरी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म और जुनूनी है। हमेशा की तरह आपकी शुभकामनाएं चाहिए।


अक्षय कुमार और करण जौहर मिल कर फिल्म का निर्माण करेंगे। अक्षय मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' की कहानी पर आधारित होगी और 2019 में होली के मौके पर रिलीज की जाएगी। इसके निर्देशक अनुराग सिंह हैं। 'केसरी' की पहली झलकी में अक्षय संतरी पगड़ी और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ https://goo.gl/P5pHML

जियो का नये साल पर फिर धमाका आॅफर

दूरसंचार दिग्गज रिलायंस जियो ने एक और आकर्षक ऑफर 'हैप्पी न्यू ईयर 2018' पेश किया है, जिसके तहत 149 रुपये मासिक पर एक जीबी डेटा प्रति दिन दिए जाएंगे। उद्योग सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उद्योग सूत्रों ने बताया कि नया ऑफर मंगलवार (नौ जनवरी) से प्रभावी होगा। सूत्रों ने कहा, "एक जीबी पैक्स वाले सभी वर्तमान ग्राहकों को दो अतिरिक्त विकल्प भी दिए जाएंगे। इसके तहत या तो 50 फीसदी अतिरिक्त डेटा या इसी प्लान को दोबारा लेने पर 50 रुपये की छूट शामिल है।"


उद्योग सूत्रों ने बताया, "इस तरह से असीमित मासिक पैक (एक जीबी रोजाना) केवल 149 रुपये में उपलब्ध होगा, जो कि उद्योग का सबसे कम टैरिफ है।" इसके अलावा कंपनी का फ्लैगशिप 399 रुपये के प्लान के तहत अब 20 फीसदी अतिरिक्त डेटा के साथ दो हफ्तों की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगी। इसके साथ ही इसकी वर्तमान वैलिडिटी 70 दिनों से बढ़कर 84 दिनों की हो जाएगी। सूत्रों ने बताया, "अपने ग्राहकों की उच्च डेटा उपभोग को देखते हुए जियो ने 1.5 जीबी रोजाना का पैक लांच किया है, जिसकी कीमत चार रुपये प्रति जीबी है, जो उद्योग में सबसे कम है।" @ https://goo.gl/JA2NYo