Wednesday, 31 January 2018

'ब्लैकमेल' 6 अप्रैल को रिलीज होगी

निर्देशक अभिनय देओ की आगामी फिल्म 'ब्लैकमेल' 6 अप्रैल को रिलीज होगी। इससे पहले यह फिल्म कथित तौर पर 30 मार्च को रिलीज होने वाली थी।निर्माताओं की ओर से जारी बयान के मुताबिक, "'डेली बेली' के बाद, अभिनय देओ की कॉमेडी फिल्म 'ब्लैकमेल' में इरफान, कीर्ति कुल्हरि, अरुणोदय सिंह, दिव्या दत्ता, ओमी वैद्य प्रमुख भूमिका में हैं।


टी-सीरीज और आरडीपी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म 6 अप्रैल को रिलीज होगी। टी सीरीज मोशन पिक्च र्स और रमेश देओ प्रोडक्शन द्वारा निर्मित फिल्म में देओ और इरफान पहली बार साथ काम कर रहे हैं। @ https://goo.gl/grSrm7

No comments:

Post a Comment